Interesting Facts About internet in Hindi | इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | internet Facts in hindi
Internet Interesting Facts:- इंटरनेट को हिंदी भाषा में अंतरजाल कहा जाता है. भारत में जिओ के आने से इंटरनेट क्रांति आई, इंटरनेट डाटा सस्ता हो गया. वर्तमान समय में गांवों में भी इंटरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है. पहले 5 करोड लोगों तक पहुंचने के लिए टेलीफोन को 75 वर्ष का समय लगा. रेडियो को 5 करोड लोगों तक पहुंचने में 38 वर्ष का समय लगा. टेलीविजन को 5 करोड लोगों तक पहुंचने में 13 वर्ष का समय लगा. इंटरनेट को मात्र 4 वर्ष लगे 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने में. इस आर्टिकल में हम इंटरनेट से संबंधित इसी तरीके के रोचक तथ्यों को पढ़ने वाले हैं।
तो चलिए पढ़ते हैं interesting facts about internet in hindi .
Interesting Facts About internet in Hindi| इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Fact no 1.
भारत में सामान्य लोगों के लिए इंटरनेट की शुरूआत 14 अगस्त 1995 में VSNL द्वारा की गई थी।
Fact no 2.
www.Cars.com इंटरनेट पर सबसे महंगा बिकने वाला डोमेन है। इसे 872 मिलियन डॉलर में बेचा गया है।
Fact no 3.
गूगल पर एक दिन में 6 अरब 58 करोड़ 60 लाख 13 हजार 574 सर्च होते हैं, जिनमें से 15 प्रतिशत ऐसे सर्चेस होते हैं जो गूगल ने कभी नहीं देखे।
Fact no 4.
एंथनी ग्रेको (Anthony Greco) पहला ऐसा व्यक्ति था, जिसे साल 2005 में 'स्पैम' मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Internet Facts in Hindi in the world
Fact no 5.
हर एक सेकंड में यूट्यूब पर (YouTube) पर करीब 1 लाख वीडियो देखे जाते है।
Fact no 6.
ई-मेल (Email) की खोज वीए शिवा अय्यादुरई (V. A. Shiva Ayyadurai) ने की थी।
Fact no 7.
हर एक सेकंड में गूगल (Google) पर 60 हजार कूवेरिज (Quries) सर्च की जाती है।
Fact no 8.
हर एक सेकंड में फेसबुक (Facebook) पर 50 हजार से भी ज्यादा पोस्ट लाइक किए जाते हैं।
Fact no 9.
हर एक सेकेंड में ट्विटर (Twitter) पर तकरीबन 10 हजार ट्वीट किए जाते हैं।
Amazing Facts About internet in Hindi
Fact no 10.
हर एक सेकेंड में इंटरनेट (Internet) पर 27 हजार जीबी ट्रैफिक होता है।
Fact no 11.
हर एक सेकेंड में व्हाट्ऐप्प (Whatsapp) पर ढाई लाख मैसेज भेजे जाते हैं।
Fact no 12.
हर एक सेकेंड में इंटरनेट के माध्यम से 24 लाख ई-मेल भेजे जाते हैं।
Fact no 13.
विश्व में कुल जनसंख्या 730 करोड़ के करीब है। इसमें से सिर्फ 300 करोड़ लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। तकरीबन 40 फीसदी।
Fact no 14.
इंटरनेट पर खरीदी जाने वाली और बेचे जाने वाली पहली चीज 'गांजे का एक बैग' थी।
Internet Facts in Hindi| इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी
Fact no 15.
हर दिन लोगों के पास 80 प्रतिशत ई-मेल स्पैम आते हैं।
Fact no 16.
ई-मेल (Email) की स्थापना WWW से पहले हुई थी।
Fact no 17.
ब्राजील देश में 'Ecosia' नाम एक सर्च इंजन है, जो अपनी कुल कमाई का 80 फीसदी हिस्सा पेड़ लगाने के लिए दान करता है।
Fact no 18.
इंटरनेट पर रजिस्टर होने वाला पहला डोमेन 'www.symbolics.com' था। इसे 15 मार्च 1985 में रजिस्टर किया गया था।
Interesting Facts About internet in Hindi
Fact no 19.
इंटरनेट यूजर एक साल में इंटरनेट पर इतनी 'Terms and Condition' को सहमति देता है कि वो अगर उन्हें पढ़े 8 घंटे रोजाना के हिसाब से 76 दिन लग जाएंगे।
Fact no 20.
इंटरनेट' एक इंग्लिश भाषी शब्द है और अगर इसके हिंदी के मतलब की बात जाए तो इसे हिंदी में 'अंतरजाल' कहते हैं।
Also read:-
निष्कर्ष:-
यह थी व्हाट्सएप के बारे में रोचक तथ्य, Interesting Facts About internet in Hindi की जानकारी, आशा करता हूं आपको व्हाट्सएप के रोचक तथ्य और व्हाट्सएप की जानकारी internet Facts in hindi psot पसंद आई होगी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें और साथ ही कमेंट सेक्शन में इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में अपने विचार जरूर साझा करें।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ