Interesting horror facts about Ghost in hindi | रोचक डरावने तथ्य, भूतों से जुड़े 15 रोचक तथ्य | horror facts in hindi

Interesting horror facts in hindi | रोचक डरावने तथ्य, भूतों से जुड़े 15 रोचक तथ्य | horror facts in hindi




मैकबिथ से लेकर बाईबल तक, सभी में भूतों का जिक्र बहुत ज्‍यादा देखने को मिलता है। एक समय ऐसा आ गया था, जब साहित्‍य में सिर्फ हॉरर कहानियां ही पढ़ने को मिलती थी। क्‍या आपको भूतों और आत्‍माओं पर भरोसा है, क्‍या आप मानते हैं कि संसार में रूह जैसा भी कुछ होता है? 

हम सभी को यकीन हों या न हों, लेकिन भूत-प्रेत से जुड़ी मजेदार बातों को सुनने में आनंद जरुा आता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मजेदार बातें बताएंगे जो कि भूतों और आत्‍माओं से जुड़ी हुई हैं। ये मजेदार और रोचक बातें निम्‍न प्रकार हैं:

तो चलिए पढ़ते हैं interesting facts about Ghost in hindi, horror facts in hindi के बारे में।

Horror-facts-in-hindi

Interesting horror facts in Hindi


Fact no 1.

Scotland-overtoun-bridge

स्कॉटलैंड का यह ब्रिज बेहद ही खूबसूरत जगह पर है। यहां का नजारा दिल जीत लेता है। लेकिन इसी के साथ यह रहस्यमय भी है जो इसे दुनिया के सबसे डरावने जगहों में से एक बनाता है। 
        इस ब्रिज पर बहुत ज्यादा संख्या में आत्महत्या की घटना होती है। इंसानों द्वारा नहीं बल्कि कुत्तों द्वारा अब तक यहां से लगभग 600 कुत्तों ने ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी हैं। कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं अब तक कोई भी इसे स्पष्ट नहीं कर पाया है। इसलिए यह एक रहस्य बना हुआ है।


Horror Facts In Hindi 


Fact no 2.

एक बॉलीवुड हॉरर थ्रिलर फिल्म कि शूटिंग के दौरान फिल्म के ग्रुप मेंबर्स एक होटल में रात रूके। रात में उनकी टीम को होटल के पहले मंजिल पर फर्नीचर को इधर उधर करने का शोर सुनाई देता है। और फिर वे रिसेप्शन में फोन करते हैं। लेकिन उनका फोन डेड आता है। 
        अगली सुबह जब वे रिसेप्शनिस्ट से बात करते हैं तो रिसेप्शनिस्ट यह बताती है कि होटल में कोई पहली मंजिल है ही नहीं। यह एकमात्र ऐसी घटना नहीं है इस होटल में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी थी। इन घटनाओं के चलते इस होटल को बंद कर दिया गया।


Fact no 3.

ऑस्कर नाम की एक थेरेपी बिल्ली 2005 से प्रोविडेंस रोड आईलैंड यूएस में स्टीयर हाउस नर्सिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में रहती थी। 2007 में यह बिल्ली लोगों की नजरों में आई जब उसे न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के एक लेख में जिक्र किया गया। 
        लेख के अनुसार बिल्ली ऑस्कर मरने के कुछ घंटे पहले उन लोगों के बगल में सोती थी। जो रोगी गंभीर रूप से बीमार होते थे उनके मरने की भविष्यवाणी में ऑस्कर सक्षम थी। 



Fact no 4.

गुजरात का डुमास समुद्र तट दिन के उजाले में किसी आम समुद्र तट की तरह होता है। लेकिन जैसे ही सूरज डूबता है इस समुद्र तट पर एक नकारात्मक ऊर्जा छा जाती है। इस समुद्र तट को दुनिया के सबसे भूतिया समुद्र तटों की सूची में रखा गया है। 
        इस समुद्र तट का एक हिस्सा हिंदुओं का कब्रगाह भी है। इसकी एक और खासियत यह है कि इस समुद्र तट का रेत काला है इस पर स्थानीय लोगों का यह मानना है कि शवों को दफनाने की वजह से मृतकों की आत्माओ ने इस समुद्र तट की रेत को कला कर दिया है। 
यहां घूमने वाले लोग अक्सर एक महिला की फुसफुसाने और हंसने की आवाज सुनते हैं। इस समुद्र तट पर कुत्ते भी असुविधा महसूस करते हैं एक बार कुछ लोगों के एक समूह ने यहां होने वाले घटनाओं को कैमरे में कैद करने की कोशिश की थी लेकिन उनका कैमरा खराब हो गया और जो फोटो उन्होंने लिया था वह स्पष्ट नहीं था।


Horror Facts In Hindi



Fact no 5.

Hotel-room-no.-13

13 नंबर को odd माना जाता है, किसी भी होटल में 13 no. का रूम नही होता है जबकि इसके पहले के 12 नंबर को शुभ माना जाता है।



Fact no 6.

कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, दिन भी 12 घंटे का होता है। 12 को हम सही से डिवाइड भी कर सकते हैं, लेकिन 13 को ज्यादातर देशो में अशुभ माना जाता है।



Fact no 7.

आपको बता दें कि धरती के साथ साथ स्पेस पर भी 13 नम्बर अशुभ माना जाता है। ऐसा इसलिए बोला जाता है क्योंकि अपोलो 13 मिशन की घटना बहुत बुरी थी।


Amazing Facts About Ghost in Hindi


Fact no 8.

टेरो कार्ड में जो 13 वाला कार्ड होता है, उसे डेथ ऑफ कार्ड बोला जाता है।


Fact no 9.

होटल में भी 13 नंबर टेबल नही होती है।



Fact no 10.

Chandigarh-sector-13-in-hindi

सपनो के शहर चंडीगढ़ में सेक्टर 13 पहले नही था।
2019 तक सेक्टर 13 था ही नही, क्योकि जिस कांट्रेक्टर ने इसे बनवाया था वो भी 13 को अशुभ मानते थे।


Amazing Facts About Bhangarh Fort


Fact no 11.

 राजस्थान के अलवर जिले में अरावली पहाडि़यों के बीच सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर पर मौजूद है भानगढ़ किला। यह किला अपने भूतिया चर्चाओं व घटनाओं को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध है। यह किला अपनी बनावट व सुंदरता से ज्यादा भूतिया किस्सों की वजह से चर्चा में रहता है। गोला गांव के नजदीक बसे भानगढ़ किले में महल के खंडहर पहाड़ियों की निचली ढलान पर स्थित हैं। इस किले का तालाब वाला क्षेत्र पेड़ों से घिरा हुआ है और महल के परिसर के भीतर एक प्राकृतिक जलधारा तालाब में गिरती है। किले के परिसर में भूतिया अनुभवों की चर्चा और घटनाओं के डर की वजह से अब गाँव इस किले से बहुत दूर हो गए हैं।



Fact no 12.

दिल्‍ली में कनॉट प्‍लेस के नजदीक इस बावली का निर्माण 14वीं सदी में महराजा अग्रसेन ने करवाया था. यह बावली अब सूखा है, लेकिन कहा जाता है कि किसी समय एक विशेष काले पानी से भरा था, जो लोगों को सम्‍मोहित कर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाता था।


Horror Facts in hindi |रोचक डरावने तथ्य इन हिंदी


Fact no 13.

यहां के बारे में कहा जाता है कि होटल को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्‍ट ने होटल के अंदर ही जान दे दी थी, क्‍योंकि होटल उसके डिजाइन के अनुरूप नहीं बना था. लोगों ने कई बार शिकायत की है कि होटल के कॉरिडोर में आज भी उस आर्किटेक्‍ट की रूह भटकती है।




Fact no 14.

नाशिक में मौजूद अंजनेरी पर्वत पर्यटकों के बीच एक प्रमुख स्थल है। इस स्थल का नाम हिंदू महाकाव्य रामायण से भी जुड़ा हुआ है। लेकिन इस प्रसिद्ध स्थल पर शाम के बाद लोग अलेके जाने से डरते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि रात के समय यहां से अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं। लोगों का यह भी माना है कि कुछ साल पहले यहां कुछ लोग घूमने गए थे लेकिन वापिस नहीं आए। इस घटना के बाद शाम के बाद यहां कोई भी घूमने के लिए नहीं जाता है।




Fact no 15.

Apollo_13_in_hindi

आपको बता दें कि धरती के साथ साथ स्पेस पर भी 13 नम्बर अशुभ माना जाता है। ऐसा इसलिए बोला जाता है क्योंकि अपोलो 13 मिशन की घटना बहुत बुरी थी।



Also read:-




5. Amazing facts about Albert Einstein in hindi

6. Interesting facts about Amitabh Bachchan in hindi

7. Interesting facts about kalpana chawla in hindi



निष्कर्ष:-

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट interesting horror Facts About Ghost in Hindi, horror facts in hindi, पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे ।


धन्यवाद!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ