Amazing Facts About Albert Einstein in Hindi | अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Albert Einstein Facts in Hindi

Amazing Facts About Albert Einstein in Hindi | अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Albert Einstein Facts in Hindi



अल्बर्ट आइंस्टीन विश्व के जाने माने वैज्ञानिक और थ्योरिटीकल भौतिकशास्त्री है. इन्होंने साधारण रिलेटिविटी की थ्योरी को विकसित किया. विज्ञान के दर्शन शास्त्र को प्रभावित करने के लिए भी इनका नाम प्रसिद्ध है. अल्बर्ट आइंस्टीन का विश्व में सबसे ज्यादा नाम द्रव्यमान – ऊर्जा के समीकरण सूत्र E=MC square के लिए है, यह विश्व का बहुत ही प्रसिद्ध समीकरण है. अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में बहुत से अविष्कार किये, कुछ अविष्कारों के लिए आइंस्टीन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. वे एक सफल और बहुत ही बुद्धिमानी वैज्ञानिक थे. आधुनिक समय में भौतिकी को सरल बनाने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. सन 1921 में अल्बर्ट आइंस्टीन को उनके अविष्कारों के लिए नोबल पुरस्कार से नवाजा गया. अल्बर्ट आइंस्टीन ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया. इनको गणित में भी बहुत रूचि थी. इन्होंने भौतिकी को सरल तरीके से समझाने के लिए बहुत से अविष्कार किये जोकि लोगों के लिए प्रेरणादायक है।

तो चलिए जानते हैं interesting Facts About Albert Einstein in hindi के बारे में।



Amazing Facts About Albert Einstein in Hindi


Fact no 1.

Albert-einstein-birth

आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को हुआ था और इसीलिए इस दिन को पूरी दुनिया में ‘जीनियस डे’ के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।



Fact no 2.

अल्बर्ट आइंस्टीन खुद को नास्तिक नहीं बल्कि अज्ञेय मानते थे।



Fact no 3.

जब आइंस्टीन का जन्म हुआ तब इनका सिर बहुत बड़ा था तथा इन्होंने 4 साल की उम्र तक बोलना भी शुरू नहीं किया था. लेकिन एक दिन जब 4 साल के आइंस्टीन अपने माता पिता के साथ रात के खाने पर बैठे थे तो उन्होंने अपनी 4 साल की चुप्पी तोड़ते हुए कहा था ‘सूप बहुत गर्म है’।



Fact no 4.

जन्म के समय आइंस्टीन के सिर का आकार सामान्य शिशु के आकार से चार गुना बड़ा था।


Albert Einstein Facts in Hindi


Fact no 5.

Albert-Einstein-mathematics

वे स्कूल के दिनों में एक औसत छात्र थे लेकिन बचपन से ही उनका फेवरेट सब्जेक्ट गणित था।



Fact no 6.

आइंस्टीन पूरे जीवनभर एक तरह के मानसिक विकार (Psychiatric Disorder) से पीडित रहे, जिसके कारण वे हर चीज़ को दो से तीन बार दोहराया कड़ते थे, खासकर तब, जब वो उस चीज़ को बहुत पसन्द करते थे। इसके अलावा उन्हें चीजों को TEXT के बजाय PICTURES के रूप में सोचना ज़्यादा पसन्द था, ठीक उसी तरह जैसे दुनिया के ज़्यादातर महान विचारक व वैज्ञानिक सोचा करते हैं।
 


Fact no 7.

आइंस्टीन के अनुसार, विज्ञान के प्रति उनका झुकाव पहली बार तब हुआ, जब 5 वर्ष की उम्र में उनके पिता ने उन्हें एक कम्पास दिलाया था। इस बात ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया, कि आखिर वो को सी चीज है जो कि एक छोटी-सी सुई को दिशा का ज्ञान करवाती है।
 


Fact no 8.

गैलीलियो गैलिली आइंस्टीन के सबसे प्रिय वैज्ञानिकों में से एक थे। मजे की बात तो यह है कि जिस वर्ष आइजक न्यूटन का जन्म हुआ उसी वर्ष गैलीलियो की मृत्यू हुई और जिस वर्ष आइंस्टीन का जन्म हुआ उसी वर्ष मैक्सवेल का स्वर्गावास हुआ।
 


Fact no 9.

सन 1895 में केवल 16 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपना पहला वैज्ञानिक शोध पत्र (Research Paper) निकाला था, जिसका नाम उन्होंने रखा- “चुम्बकीय क्षेत्र में रखे ईथर की अवस्था की जांच (ON THE INVESTIGATION OF THE STATE OF ETHER IN A MAGNETIC FIELD)”
 

Interesting Facts About Albert Einstein in Hindi


Fact no 10.

Albert Einstein Facts in hindi

आइंस्टीन जीनियस तो थे ही, मगर इसके साथ ही वे बहुत ज़्यादा भुलक्कड़ भी थे। इतने ज़्यादा कि एक दिन जब वे टैक्सी में बैठे तो अपने घर का पता ही भूल गए। वो तो अच्छा हुआ कि वह टैक्सी ड्राइवर इस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को जानता था और उन्हें सही सलामत उनके घर छोड़ आया। इसके अलावा आइंस्टीन अपने जीवन में कभी भी अपने घर का टेलीफोन नम्बर तक याद नहीं रख सके।
 


Fact no 11.

अल्बर्ट आइंस्टीन दुनिया के 3 देशों नागरिक रहे, वे जन्म से 1901 तक जर्मनी के; 1901 से 1932 तक स्विट्ज़रलैंड के तथा 1932 से 1955 यानी मृत्यू तक अमेरिका के नागरिक रहे।



Fact no 12.

आइंस्टीन समुद्री यात्रा करते समय वायलिन बजाना पसंद करते हैं लेकिन वह जब भी वायलिन बजाते थे तो अपने 'मोजे' उतार दिया करते थे।


Fact no 13.

अल्बर्ट आइंस्टीन को संगीत में काफी रुचि थी वह कभी कबार किचन में जाकर वायलिन बजाते थे और खाली समय में मोजार्ट का संगीत भी सुनते थे।

अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य 


Fact no 14.

अल्बर्ट आइंस्टीन की याददाश्त कमजोर थी वह अक्सर अपने घर का पता व फोन नंबर भूल जाते थे।



Fact no 15.


अल्बर्ट आइंस्टीन को अपने वायलिन से काफी लगाव था बचपन से लेकर बुढ़ापे तक उनके पास एक ही वायलिन रहा।


Fact no 16.

अल्बर्ट आइंस्टीन का मानना था अगर आपको बढ़िया रिसर्च करनी है तो आपको 10 घंटे सोना होग।



Fact no 17.

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्मदिन 'जीनियस डे' के रूप में मनाया जाता है।


Amazing Facts About Albert Einstein in Hindi


Fact no 18.

आइंस्टीन जब विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे तब एक दिन उनके पास उनका एक छात्र आया और उनसे बोला " इस साल भी परीक्षा में वही प्रश्न आए" हैं जो पिछले साल के परीक्षा में आए थे". इस पर आइंस्टीन ने जवाब दिया हां लेकिन इस साल उन प्रश्नों के उत्तर बदल गए हैं।



Fact no 19.

अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज के दिनों में गणित व साइंस को छोड़कर शेष सभी विषयों में फेल हो जाया करते थे।



Fact no 20.

Interesting facts about Albert Einstein in hindi
अल्बर्ट को सर्वप्रथम विज्ञान में रुचि 5 साल की उम्र में हुई जब उनके पिता ने उन्हें Compass लाकर दिया और अल्बर्ट Compass के रहस्य को सुलझाने का प्रयत्न करने लगे।



Also read:-










निष्कर्ष:-

आशा करता हूँ की आपको ये लेख Interesting facts about Albert Einstein in hindi, अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़े रोचक तथ्य पसंद आया होगा आपके सुझाव हमें कमेंट करके जरुर बताये, और अपने फ्रेंड सर्कल में ज़रूर शेयर करें।

धन्यवाद!





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ