Interesting Facts About Virat Kohli in Hindi | विराट कोहली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Virat Kohli Facts in Hindi
विराट क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है यह दाये हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों मे से एक है. वर्तमान मे यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है, इसके अलावा सन् दो हजार तीन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मे राँयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के कप्तान है. इनका क्रिकेट के प्रति बचपन से रुझाव था, जिसको देख कर इनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ाया, जिससे आज ये इस मुकाम पर पहुचे. क्रिकेट मे दिये गये इनके योगदान के लिये इनको 2017 मे पद्मश्री अवार्ड से समानित किया गया.
इनका जन्म 5/11/1988 को दिल्ली मे हुआ, यह जिस परिवार मे जन्मे थे, वह एक पंजाबी परिवार है, उनके बचपन में उनका निकनेम चीकू था, इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है, यह एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, यह बहुत साधारण और सीधी सी ग्रहिणी है. इनके परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है, और अभी हाल ही में ये विवाह बंधन में भी बंधे है।
तो चलिए दोस्तों साथ में पढ़ते हैं virat kohli biography in hindi, Virat Kohli Facts in hindi.
Interesting Facts About Virat Kohli in Hindi
Fact no 1.
विराट कोहली एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है।
Fact no 2.
कोहली उत्तम नगर में बड़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की।
Fact no 3.
विराट कोहली दाये-हात के बल्लेबाज है और कभी-कभी दाये-हात से बोलिंग भी कर लेते है।
Fact no 4.
विराट ने श्रीलंका के विरुद्ध अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी।
Fact no 5.
2011 में विश्वकप जितने वाली भारतीय टीम में से एक विराट कोहली थे।
Amazing Facts About Virat Kohli in Hindi
Fact no 6.
कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ किंग्स्टन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
Fact no 7.
2013 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में अपने शतको के कारण उन्हें “वन-डे स्पेशलिस्ट” के नाम से जाना जाता है।
Fact no 8.
कोहली को 2012 में भारतीय वन-डे टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया।
Fact no 9.
कोहली ने अपने नाम कई रिकार्ड्स किये जिसमे सबसे तेज़ वन-डे शतक, वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन और सबसे तेज़ 10 वन-डे शतक बनाना भी शामिल है।
Fact no 10.
2015 में, वे 20-20 में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गये।
Virat Kohli Facts in Hindi|Virat Kohli biography in hindi
Fact no 11.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अतुल्य योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
Fact no 12.
Virat Kohli in IPL में,
2008 में विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम के लिए खरीद लिया था। और तब से विराट कोहली RCB की टीम के लिए ही खेल रहे है।
Fact no 13.
विराट कोहली एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने सबसे तेज गति से 1000 रन फिर 4000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000 और 10000 रन पूरे किए थे।
Fact no 14.
10000 रन इन्होंने 204 innings में कंप्लीट कर लिए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने यह कीर्तिमान 259 innings कंप्लीट किया था।
Fact no 15.
विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है। जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है। पहली बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक एड शूट के दौरान मिले थे। इन दोनों ने इटली में शादी की थी।
Interesting Facts About Virat Kohli|विराट कोहली से जुड़े रोचक तथ्य इन हिंदी
Fact no 16.
विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में शतक बनाया है यह सब इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2011 के वर्ल्ड कप में बनाया था।
Fact no 17.
Virat Kohli को मात्र 22 साल की उम्र में one day player of the year का award मिल गया था। ये award उन्हें 2012 में मिला था।
Fact no 18.
विराट कोहली 2018 में तीन वनडे मैच जिसमें लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे यह शतक इन्होंने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाए थे।
Facts about Virat Kohli in Hindi
Fact no 19.
विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं। उन्होंने चार बार टैटू बनवाएं हैं। समुराई यौद्धा वाला टैटू उन्हें सबसे अधिक पसंद है।
Fact no 20.
कोहली अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों में शामिल हैं। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम भी शामिल है।
Also read:-
निष्कर्ष:-
तो दोस्तों ये थे interesting facts about Virat Kohli in hindi, Virat Kohli biography, Kohli, RCB Virat Kohli, Virat Kohli, Virat Kohli 13 years, Virat Kohli facts, virat kohli records, विराट कोहली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी उम्मीद हैं दोस्तो ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपके कुछ सुझाव है तो कैमेंट में ज़रूर बताएं, पोस्ट पसंद आया होगा तो आपने सभी दोस्तों या फैमिली के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ