Top 20 Interesting Facts About love in Hindi | प्यार से जुड़े 20 रोचक तथ्य जो आपको चौका देंगे।

Top 20 Interesting Facts About love in Hindi | प्यार से जुड़े 20 रोचक तथ्य जो आपको चौका देंगे। Amazing Facts About Love in Hindi



प्यार और प्यार से जुड़ी फीलिंग दुनिया के सबसे स्ट्रांग forces में से एक है। अगर आपने इसे कभी experience किया है तब आपको पता होगा कि प्यार के साथ कितनी सारी मस्ती और मुश्किलें आती है। इसके बावजूद भी ज्यादातर लोगों के लिए सिर्फ प्यार भरे relationship उनकी लाइफ को meaning full life देते हैं। दोस्तों आज हम बात करेंगे प्यार के ऐसे कई मनोवैज्ञानिक तथ्य (psychological fact about love in hindi )जो आपको चौंका कर रख देंगे।

Love facts in hindi:-

प्यार किसी के लिए स्नेह, रुचि या चिंता की एक मजबूत भावना है। हम अक्सर प्यार शब्द का इस्तेमाल किसी के प्रति हमारे गहरे या गहन स्नेह की भावना को संदर्भित करने के लिए करते हैं। हम कह सकते हैं कि हम अपने साथी या अपने परिवार के सदस्यों से प्यार करते हैं। हम प्यार शब्द का इस्तेमाल यौन आकर्षण और इच्छा के लिए भी कर सकते हैं। जब हम कहते हैं कि हम किसी से प्यार करते हैं, तो इसका मतलब है कि हम उनके लिए गहरा आकर्षण और इच्छा महसूस करते हैं। प्रेम को एक क्रिया के रूप में भी प्रयोग किया जाता है जिसका अर्थ है “बहुत पसंद करना” या “एक मजबूत पसंद करना।”



Interesting Psychology Facts About love in Hindi



Fact no 1.

Interesting Psychology Facts About love in Hindi 

आपके ये जानकर हैरानी होगा कि दुनिया भर के 2% कपल्स अपने प्यार का इज़हार पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में करते है।

 

Fact no 2.

एक शोध में पाया गया है कि कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है तो उसके दिमाग मे कई उत्साह पैदा करने वाले रसायन पाए जाते है।

 

Fact no 3.

यदि कोई जोड़ा बहुत ही समान है या बहुत ही अलग है तो ऐसे रिश्ते बहोत ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते।


Love facts in hindi - प्यार के बारे मे मज़ेदार साइकोलॉजी तथ्य



Fact no 4.

यह अनुमान लगाया गया है कि कोई अगर प्यार करता है। तो जो प्रेम, उत्साह, हमेशा एक साथ रहना, निर्भरता पहले साल में होता है वो बाद में जाकर उतना नहीं रहता है।


Fact no 5.

Amazing Psychology Facts About love in Hindi

किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ जिसे हम प्यार करते है। उसे गले लगने पर हम राहत महसूस करते है। ऐसा Oxytocin, नाम के हारमोन की वजह से होता है जो गले लगने के दौरान हमारे शरीर में एक्टिव होता है।



Fact no 6.

जब लोग प्यार में पड़ते हैं तो उनके प्रेमी के आसपास होने से उनके दिल की धकड़न तेज़ हो जाती हैं।


Unknown Facts About Love in Hindi - प्यार के बारे में अनसुने तथ्य


Fact no 7.

एक रिपोर्ट के अनुसार जो कपल साथ में कॉमेडी मूवीज देखते है या साथ बैठकर ज्यादा हसते है उन लोगों की रिलेशनशिप ज्यादा मजबूत और संतोषजनक होती है।


Fact no 8.

जब हम किसी की तरफ प्यार से देखते है तो हमारे पलक फैल कर चौड़े हो जाते है।



Fact no 9.

सामान्य इंसान को शादी से पहले कम से कम 7 बार किसी ना किसी से प्यार होता है।


Fact no 10.

Love psychology in hindi

अगर आप किसी को हमेशा खुश देखना चाहते है तो इसका मतलब है कि आप उससे प्यार करने लगे है।


Fact no 11.

वैज्ञानिकों का मानना है, कि प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है जहां उसे परमसुख की अनुभुति होती है। ये बिल्कुल उसी तरह की फीलिंग होती है जैसे नशा करने ब़ाद महसूस होता है।



Fact no 12.

सगाई की रिंग अक्सर बाएं हाथ की चौथी उंगली में पहनी जाती है। क्योकि प्राचीन यूनानियों ने कहा था, कि उस उंगली में प्रेम की नस है जो सीधे दिल तक जाती है।


Interesting Facts About love in Hindi



Fact no 13.

स्टडीज के अनुसार जिन लोगों के प्रेम जीवन में स्थायित्व होता है उनका प्रोफेशनल जीवन तुलनात्मक तौर पर ज्यादा सफल होता है। ऐसे लोग ज्यादा पैसा कमाते है, प्रोमोशन पाते है और अपने जॉब से संतुष्ट महसूस करते है।


Fact no 14.

एक स्टडी के अनुसार भूखे पेट की तुलना में खाना खाने के बाद लोग ज्यादा अच्छे से रोमांस करते है।


Fact no 15.

Best Psychological facts about love in hindi

इतिहास में इंसानों के पसीने से ऐसे इत्र बनाए जाते थे जो प्रेम के लिए आकर्षण का काम करते थे।


Fact no 16.

आपका दिमाग तब कम काम करता है, जब आप Romantic mood में होते है।



प्यार के बारे में रोचक तथ्य Interesting Love Facts in Hindi





Fact no 17.

शराब पीने के बाद लोग ज्यादा सुन्दर लगने लगते हैं क्योंकि आप चेहरे की समरूपता, बारीकियों पर गौर नहीं कर पाते। 



Fact no 18.

जिनसे आप Love करते हैं उनका हाथ थामने या फ़ोटो देखने से मानसिक या शारीरिक कष्ट में आराम मिलता है, एक तरह की राहत या सुकून मिलता है।


Amazing Facts About love in Hindi


Fact no 19.

प्यार आदमी के दिमाग पर कोकीन के नशे के बराबर असर करता है।



Fact no 20.

Best Love facts in Hindi
दुनिया में जेल तोड़कर भागने की सबसे ज्यादा cases Valentine’s day के दिन ही होती है, इसका कारण कैदियों का जेल से भाग कर अपने प्रेमी से मिलने जाने के कारण होता है।



Also read:-









दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट प्यार से जुड़े 20 रोचक तथ्य , Interesting facts about love in hindi पसंद आयी होगी अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

धन्यवाद!








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ