Interesting Facts About APJ Abdul Kalam in Hindi | एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में 15 रोचक तथ्य | facts about APJ Abdul Kalam

Interesting Facts About APJ Abdul Kalam in Hindi | एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में 15 रोचक तथ्य | facts about APJ Abdul Kalam



APJ Abdul Kalam in Hindi:-

दोस्तो डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम एक ऐसा नाम जो भारत के हर नागरिक बड़े शान से लेता है हमे गर्व है की अब्दुल कमाल हमारे का जन्म हमारे देश मे हुआ ।

दोस्तो उनके जीवन के बारे मे तो हर कोई जानना चाहता है हर कोई उनके तरह बनना चाहता है । आज मैं आपको बताऊंगा डॉ अब्दुल कलाम के जीवन की कुछ रोचक जानकारी जिसे पढ़ कर आपको गर्व होगा और सायद आप इन्हे अपने जीवन मे ग्रहण भी करने लगे । और कलाम साहेब के लिए सम्मान और बढ़ जाए और हमे नाज होने लगेगा अपने भारतीय होने पर हमे गर्व होगा के हम उस देश मे रहते है जहां कलाम जैसे महान रहते है । 


Interesting Facts About APJ Abdul Kalam in Hindi



Fact no 1.

Interesting Facts About APJ Abdul Kalam in Hindi

अब्दुल कलाम ने भारत के लिए 1988 में पहली स्वदेशी पृथ्वी मिसाइल और 1989 में अग्नि मिसाइल का उत्पादन किया। इनके इस योगदान के कारण ही उन्हें मिसाइल मैन के रूप में भी जाना जाता है।



Fact no 2.

डॉक्टर कलाम युवाओं और बच्चों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। यह उनकी लोकप्रियता का ही आलम है कि साल 2003 और 2006 में उन्हें MTV ने बतौर यूथ ऑइकन ऑफ दि ईयर नॉमिनेट किया था।



Fact no 3.

पोखरण के परमाणु परीक्षण के नेतृत्व में एपीजे अब्दुल कलाम की प्रमुख भूमिका थी।



Fact no 4.

1992 से 1997 तक अब्दुल कलाम भारत के रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार थे।


Amazing Facts About APJ Abdul Kalam in Hindi


Fact no 5.

अब्दुल कलाम को भारत का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न समेत कई बड़े-बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।



Fact no 6.

सन 2002 में सत्तारूढ़ पार्टी और सभी विपक्षी पार्टी के समर्थन से अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति चुने गए थे।



Fact no 7.

अब्दुल कलाम ने 1960 में अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।



Fact no 8.

 एक बार डॉ. कलाम ने याहू पर पूछा, “What should we do to free our planet from terrorism?/ हमें दुनिया को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए क्या करना चाहिए?” तो इसके जवाब में उन्हें 30,000 responses मिले।


Abdul Kalam facts in hindi


Fact no 9.

 डॉ. कलाम चाहते थे कि राष्ट्रपति भवन पूरी तरह से सौर्य उर्जा से संचालित हो, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान ये कार्य पूरा नही हो पाया।




Fact no 10.

डॉ. कलाम की inspiring autobiography, “Wings of Fire” (Buy Now from AMAZON), फ्रेंच और चायनीज सहित 13 भाषाओँ में ट्रांसलेट की जा चुकी है।



Fact no 11.

डॉ. कलाम ने अलग-अलग विषयों पर कम से कम 15 किताबें लिखी हैं. उनका कहना था-
लिखना मेरा प्यार है। अगर आप किसी चीज से प्यार करते हैं, आप उसके लिए बहुत सारा समय निकाल लेते हैं। मैं रोज दो घंटे लिखता हूँ, आमतौर पे मध्यरात्रि में शुरू करता हूँ, कभी कभी मैं 11 बजे से लिखना शुरू करता हूँ।



Fact no 12.

डॉ. कलाम को समुद्र से बेहद लगाव था।


Facts about APJ Abdul Kalam in Hindi



Fact no 13.

 डॉ. कलाम को “पीपुल्स प्रेसिडेंट” भी कहा जाता है। क्योंकि वे आम लोगों से काफी नजदीकी रिश्ता बनाकर रखते थे।


Fact no 14.

APJ Abdul Kalam books

डॉक्टर कलाम ने एक बार कहा था कि किताबें उनकी प्रिय मित्र हैं। और उनके घर में लाइब्रेरी है, जिसमें हजारों पुस्तकें हैं। वह किताबें उनकी सबसे बड़ी संपदा है।



Also read:-

1. Interesting facts about Rakshabandhan

2. Interesting Psychology facts about love in hindi

3. Amazing facts about Water in Hindi

4. Amazing facts about Mars planet in hindi

5. Amazing facts about Mark Zuckerberg in Hindi

6. Interesting facts about Jeff Bezos in Hindi

7. Interesting facts about Elon Musk in Hindi




उम्मीद है आपको ‘ facts about APJ Abdul Kalam in hindi’ के बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद!





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ