Amazing Facts About Mark Zuckerberg in Hindi | मार्क जुकरबर्ग के बारे में 15 रोचक तथ्य इन हिंदी | interesting Facts About Mark Juckerberg in Hindi

Amazing Facts About Mark Juckerberg in Hindi | मार्क जुकरबर्ग के बारे में 15 रोचक तथ्य इन हिंदी | interesting Facts About Mark Juckerberg in Hindi 



आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुबरबर्ग हैं। क्‍या आपको मार्क ज्‍यूकरबर्ग के बारे कुछ अनोखे तथ्‍य पता है जैसे मार्क जुबरबर्ग ने काफी छोटी सी उम्र में सोशल नेटवर्किंग साइट ओपेन कर ली थी। इसके अलावा वे दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति भी हैं। फेसबुक साइट फरवरी, 2004 में यंग टेलेंटेड मार्क जुकरबर्ग द्वारा बनाई गई थी। तो चलिये जानते हैं मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ ऐसे तथ्‍यों के बारे में जो शायद ही किसी को पता हो।

इनका पूरा नाम “Mark Elliot Zuckerberg” है। इनका जन्म 14 मई साल 1984 में अमेरिका के New York राज्य में White Plains नामक जगह में हुआ। इनकी माँ का नाम “Karen” और पिता का नाम “Edward Zuckerberg” है। इनकी माँ एक साइकेट्रिस्ट और पिता डेन्टिस्ट थे। Mark की तीन बहने है जिनका नाम “Donna”, “Randi”, और “Arielle” है और ये चारों एक साथ New York के Dobbs Ferry नामक जगह में पले-बढे।


Amazing facts about Mark Zuckerberg in Hindi


Fact no 1.

Amazing Facts About Mark Zuckerberg in Hindi

Mark Zuckerberg ने Facebook को पहले सिर्फ अपने Collage Harvard के लिए बनाया था और Facebook का Original नाम the Facebook था।



Fact no 2.

Interesting Facts About Mark Zuckerberg biography

Mark और Facebook के ऊपर एक Movie भी बन चुकी है The Social Network, लेकिन ये फिल्म Mark को बिलकुल भी पसंद नही हैं।



Fact no 3.

Facebook को शुरूआती दिनों में Google, Viacom, My Space, Yahoo, AOL, Microsoft जैसी दिग्गज Company ने खरीदने की कोशिश की।




Fact no 4.

Mark Facebook की earning से मात्र 23 साल की उम्र में अरबपति बन गये थे।


Interesting facts about Mark Zuckerberg in Hindi


Fact no 5.

Mark Vegetarian है. एक बार उन्होंने कहा था की वो तभी Meat खायेंगे जब वो खुद किसी Animal को अपने हाथ से मार सकते हो।



Fact no 6.

Mark भी Steve Jobs की तरह as CEO of Facebook पूरी साल की सिर्फ 1 डॉलर Salary लेते है।



Fact no 7.

Mark सिर्फ Gray Color की T-Shirt पहनते है. इसके बारे में वो कहते है की ऐसा करने से Morning में Dress Choose करने में उनका Time Waste नही होता हैं।



Fact no 8.

Mark के Twitter पर 335,000+ Followers हैं लेकिन आपको ये जानकार बहुत अजीब लगेगा Mark ने अब तक सिर्फ 19 बार ही Tweet किया है।



Fact no 9.

Mark को Red-Green Color Blindness नामक बीमारी है उन्हें सिर्फ Blue Color ही सही तरह से नजर आता है और येही वजह है Facebook का ज्यादातर Interface Blue Color में ही नजर आता हैं।


मार्क जुकरबर्ग के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी


Fact no 10.

Mark के पास एक Hungarian Sheepdog है जिसका नाम है Beast और Beast का अपना खुद का Facebook Page भी है जिसपर उसके 2 Million Fans हैं।



Fact no 11.

Mark ने सिर्फ अपनी Wife Priscilla Chan के Family Member से बात करने के लिए Chinese सीखी।


Fact no 12.

Mark ने अपनी बेटी के जन्म पर अपने 99% Facebook Shares दुनिया की भलाई के लिए दान कर दिए जिनकी कीमत लगभग 45 Billion Dollar थी।


Fact no 13.

Mark को कोई भी Facebook पर Block नही कर सकता. आप चाहो तो Try करके भी देख सकते हो।


Mark Zuckerberg biography in Hindi


Fact no 14.

2007 के बाद जब Facebook मार्केट में अस्तित्व में आया तो एक बार मार्क जुकरबर्ग को भी लगा की उनकी वेबसाइट घाटे में जा रही है तो मार्क जुकरबर्ग ने अपना रुख एशिया में सबसे पहले भारत की तरफ किया जहा सबसे पहले एशियाई ऑफिस भारत के हैदराबाद में खोला फिर इसके बाद Facebook की सफलता की उचाईयो में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिर Facebook दुनिया की No.1 Social Website बन गयी जिसके परिणामस्वरुप मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2012 में दुनिया के सबसे युवा अरबपति बन गये थे जिनके कंपनी फेसबुक का मूल्य शेयर के आधार पर मई 2012 में 104 बिलियन डॉलर हो चूका था।




Fact no 15.

जब Mark Juckerberg के हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था तो पढाई के उसी दौरान Course-Match नाम का ऐसा Software बनाया जो Students अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार इस सॉफ्टवेर के जरिये सही Subject और Course चुनने में मदद करता था।



Also read:-










आशा करता हूं कि आज आप लोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर शेयर करें ताकि दूसरो को भी ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, हो। 

धन्यवाद!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ