Top 16 Interesting Facts About Elon Musk in Hindi | एलन मस्क से जुड़े 16 रोचक तथ्य | amazing facts about Elon Musk in hindi

Top 16 Interesting Facts About Elon Musk in Hindi | एलन मस्क से जुड़े 16 रोचक तथ्य | amazing facts about Elon Musk in hindi



Interesting Facts About Elon Musk:-

तो स्वागत है दोस्तो आपका मेरे इस dk facts में तो दोस्तों बीते कई दिनों से दुनिया के सबसे अमीर शख़्स Elon Musk चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदने के बाद एलन मस्क का ज़िक्र होना तो बनता है. अब एलन के पास SpaceX, The Boring Company, Twitter, Neuralink, Tesla जैसी कई अन्य कंपनियों के शेयर हैं. वैसे एलन अपने स्वभाव के लिए ज़्यादा पसंद नहीं किये जाते, लेकिन उनका दिमाग और उनसे जुड़ी कुछ अनजानी बातें आपको हैरान कर सकती हैं. दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की ज़िन्दगी काफ़ी दिलचस्प रही है. ऐसा लगता है कि ज़िन्दगी के हर एक मोड़ पर कुछ न कुछ तो ज़रूर दिलचस्प रहा है उनके साथ. इसी दौरान हम इस आर्टिकल के माध्यम से एलन मस्क से जुड़ी कुछ अनजानी बातों को जान लेते हैं।

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिआ शहर में हुआ था. एलन मस्क की माता कैनेडियन-साउथ अफ़्रीकन मॉडल और उनके पिता अफ़्रीकन इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर थे. कुछ समय बाद एलन के माता और पिता अलग हो गए और एलन फिर अपने पिता के साथ रहने लगे।

 तो चलिए साथ में मिलकर यह amazing facts about Elon Musk in hindi पोस्ट पढ़ते हैं।



Interesting Facts About Elon Musk in Hindi


Fact no 1.

Interesting facts about Elon Musk in Hindi

Forbes 2022 की सूची में एलन को पूरे विश्व में अमीर व्यक्तियों की सूची में पहले स्थान पर रखा गया है। एलन की नेट वर्थ 257 बिलियन डॉलर है। वह अपनी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के माध्यम से पृथ्वी के ट्रांसपोर्टेशन में रेवोल्यूशन लाने के लिए काम कर रहे हैं।




Fact no 2.

Amazing facts about Elon Musk in hindi

एलन बचपन से ही एक मेधावी छात्र थे और उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ही उतनी किताबें पढ़ ली जितनी ग्रेजुएशन करने वाले छात्र भी नहीं पढ़ते हैं। बचपन से ही कंप्यूटर में रुचि रखने वाले एलन ने कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग सीखकर ब्‍लास्‍ट नाम से एक गेम बनाया और यह गेम उन्होंने एक अमेरिकी कंपनी को 500 डॉलर में बेच दिया।



Fact no 3.

Elon Musk ने Paypal, पूर्व में X.com था, जिसने मस्क की किस्मत चमकाने का काम किया। 1999 में स्थापित, Paypal को तब eBay द्वारा 1.5 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया गया था, जिसमें से 165 मिलियन डॉलर मस्क को शेयरों में दिए गए थे।



Fact no 4.

2002 में, मस्क ने स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज की स्थापना की, जिसे स्पेसएक्स के नाम से जाना जाता है। लेकिन वर्तमान रॉकेट लॉन्चिंग प्रौद्योगिकियां बहुत महंगी थीं। इसे उन्होंने 2006 में फाल्कन 1, 2010 में फाल्कन 9 और 2018 में फाल्कन हेवी के लॉन्च के साथ पूरा किया।


Amazing Facts About Elon Musk in Hindi


Fact no 5.

किफंड की कमी के कारण, मस्क को स्पेसएक्स रॉकेट के विकास में अपना पैसा लगाना पड़ा। वर्तमान में, कंपनी का नासा के साथ पुन: आपूर्ति मिशन के लिए $1.6 बिलियन का अनुबंध है और लोगों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाना और उसकी सैर कराना है।



Fact no 6.

एलन मस्क विश्व में प्रख्यात हैं और यह बात किसी से नहीं छिपी की टेस्ला का इसमें सबसे बड़ा हाथ है। टेस्ला कंपनी जब एलन के पास आई तो उन्होंने कई टेक्‍नोलॉजी को बदल कर सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण कराया, जिससे, यह कारें बहुत तेजी से बिकने लगी।




Fact no 7.

Best fact about Elon Musk in hindi

2008 में Musk टेस्ला के CEO बने, 2013 में Solar City U.S.A में Solar Power System मुहैया कराने वाली Tesla दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।



Fact no 8.

मस्क तब टेस्ला मोटर्स में एक प्रमुख फंडर बन गए थे, जिसे अब टेस्ला कहा जाता है। तब इलेक्ट्रिक वाहनों में काफी हद तक कोई दिलचस्पी नहीं थी।

Interesting facts about Elon Musk in 2022


Fact no 9.

2010 में, मस्क ने ऑर्बिट में पहुंचने के लिए पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट को डिजाइन करने के लिए फेडरेशन एरोनॉटिक इंटरनेशनेल से एफएआई गोल्ड स्पेस मेडल प्राप्त किया।




Fact no 10.

2018 में, मस्क ने हाइपरलूप की शुरुआत की, एक परिवहन प्रणाली जो लोगों को लॉस एंजिल्स से सैन फ्रांसिस्को तक 90 मिनट में ले जाने में सक्षम है।



Fact no 11.

अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की. यह कुछ-कुछ Google Maps की तरह काम करती था. Zip 2 को Musk ने 307 मिलियन डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेचा था।


Elon Musk facts in hindi| एलन मस्क के बारे में रोचक तथ्य


Fact no 12.

मस्क ने अपने जीवन में 8 कंपनियों की शुरुआत की और इनके मालिक बने। इनमें टेस्ला (Tesla), स्पेस एक्स (SpaceX), हाइपरलूप (Hyperloop), ओपनएआई (OpenAI), न्यूरालिंक (NeuraLink), द बोरिंग कंपनी (The Boring Company), जिप टू (Zip2), पे पल (PayPal)। अब ट्विटर (Twitter) खरीदकर वे 9वीं कंपनी के मालिक बन गए हैं। 



Fact no 13.

Elon Musk in iron man 2

मशहूर फिल्म Iron Man 2 में मस्क ने कैमियो किया है, जबकि इसकी पहली सीरीज में टोनी स्टार्क ने मार्वेल में मस्क की जिंदगी पर आधारित किरदार निभाया था। वहीं, द सिम्पसन, बिग बैंग थ्योरी और साऊथ पार्क जैसी फिल्मों में भी मस्क ने थोड़ा बहुत अभिनय किया है। 




Fact no 14.

कहा जाता है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 $ से भी कम ख़र्च करते थे।



Interesting Facts About Elon Musk in Hindi


Fact no 15.

Elon Musk facts in hindi

उनके पिता Errol musk एक प्रख्यात इंजीनियर और पायलट थे. उनकी मां Maye Musk Model के साथ-साथ एक Dietician भी हैं. Elon Musk Wife, इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Musk था, वो एक लेखिका थी।



Fact no 16.

Facts about Elon Musk in hindi

मस्क मंगल ग्रह पर एक बेस बनाना चाहते हैं। ये उनका बड़ा सपना है। मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इसके लिए अपनी पूंजी का सबसे बड़ा हिस्सा लगाना चाहते हैं और उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर उन्होंने इस मिशन को सफल बनाने में अपनी सारी पूंजी लगा दी। मस्क के अनुसार, मंगल ग्रह पर मनुष्यों का एक बेस, बहुत बड़ी सफलता होगी। मस्क ने कहा, 'इससे भविष्य बेहतर होगा।' मस्क कहते हैं कि न्यूक्लियर युद्ध या किसी एस्टेरॉइड के टकराने से पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में आ जाए, ऐसी स्थिति में हमारे लिए सबसे उपयुक्त मंगल ग्रह ही है।



Fact no 17.

अगर बात साल 2022 की करें तो एलन मस्क की नेटवर्थ से 77.6 अरब डॉलर कम हो गई है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 193 अरब डॉलर हो गई है. बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ से 11 अरब डॉलर से ज्यादा कम हुए हैं।



Also read:-










तो दोस्तो यह थे Elon Musk के बारे में रोचक तथ्य, Elon Musk facts in Hindi, Interesting Facts About Elon Musk in Hindi अगर इस फैक्ट में कोई कमी हो तो कमेंट में जरूर बताएं , पोस्ट पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!


Keywords:-

elon musk net worthelon musk net worth 2022elon musk net worth 2022 in billionelon musk mars missionelon musk full story in hindi, Elon Musk facts in hindi, Elon Musk facts.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ