Interesting Facts About Jeff Bezos in Hindi | जैफ बेज़ोस के बारे में रोचक तथ्य | Jeff Bezos facts in hindi
आज के पोस्ट में हम आपको विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस का जीवन परिचय (Jeff Bezos Biography in Hindi) Interesting Facts About Jeff Bezos in Hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जी हां दोस्तों आज हम आपको अमेजन के मालिक के बारे में चर्चा करने वाले हैं। यह एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अपने नेक इरादे और बुलंद हौसले से हर कामयाबी को हासिल किया और विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
Interesting Facts About Jeff Bezos in Hindi
Fact no 1.
आज जेफ बेजोस ने दुनिया में Amazon को लाकर एक नए युग की शुरुआत की है, लोग आज को घर बैठे बैठे अपने इच्छा अनुसार का सामान की खरीद कर सकते है, Amazon की शुरुआत होने के चलते जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार है। आज बेज़ोस की नेट वर्थ करीब 19,070 करोड़ अमरीकी डालर है।
Fact no 2.
जेफ बेजोस का पूरा नाम जेफ प्रेस्टन बेजोस है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कितने पैसे होंगे, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने साल 2020 में हर सेकेंड 1.81 लाख रुपये कमाए हैं। उनका सपना है कि वह चांद पर कॉलोनी बसाना चाहते हैं। उनकी कंपनी ब्लू ओरिजिन इसी साल अप्रैल से पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजने की शुरुआत करने वाली है।
Fact no 3.
कहा जाता है कि जेफ बेजोस ने पहले अपनी कंपनी का नाम कैडेब्रा रखा था, लेकिन बाद में उसे बदलकर अमेजन कर दिया गया। इसकी वजह ये बताई जाती है कि उनके एक साथी ने कंपनी का नाम कैडेब्रा के बजाय कैडेवर पढ़ दिया था। इससे उन्हें लगा कि शायद लोग कंपनी का नाम सही से नहीं पढ़ पाएंगे, जिसके बाद उस नाम को बदल दिया गया।
Fact no 4.
ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, 5 फरवरी 2022 को उनकी कुल संपत्ति 183 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। बेजोस की संपत्ति में सिर्फ एक दिन में ही करीब 20 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में ऐमजॉन ने चौथी तिमाही का रिजल्ट (Amazon Q4 results) जारी किया है, जिसमें कंपनी को भारी मुनाफा दर्शाया गया है।
Jeff Bezos facts in hindi|जैफ बेज़ोस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
Fact no 5.
बेज़ोस को शुरू कंप्यूटर से खास दिलचस्पी थी जिसके चलते उन्होंने Princeton University से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की। आगे चलकर बेज़ोस ने ग्रैजुएशन के बाद D.E. Shaw और कम्पनी के लिए महत्वपूर्ण किया।
Fact no 6.
Jeff Bezos एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन पर मालिकाना हक रखते हैं।
Fact no 7.
Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 में न्यू मैक्सिको में हुआ था। उनका परिवार 25 हजार एकड़ जमीन का मालिक था।
Amazing Facts About Jeff Bezos in Hindi
Fact no 8.
आज हम जिस ऑनलाइन वेबसाइट Amazon का इस्तेमाल करते है उसे बनाने के लिए जेफ बेज़ोस ने अपनी नौकरी छोड़ दी, और अपने माता गैरेज को प्रयोगशाला (Laboratory) में बदल दिया। Amazon की स्थापना की बाद बेज़ोस ने 2013 में 250 मिलियन डॉलर की रकम अदा कर The Washington Post को खरीब लिया, जो की सबसे बड़ा और अभी-तक विद्यमान सबसे पुराना दैनिक समाचार पत्र है।
Fact no 9.
Jeff Bezos ने 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली।
Fact no 10.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और जेर्ड क्रुशर इनके पड़ोसी हैं।
Amazon Biography In Hindi
Fact no 11.
2013 में Amazon मात्र 40 मिनट के लिए बंद हो गई थी , इस दौरान कंपनी ने 4.8 मिलियन डॉलर का घाटा खाया था।
Fact no 12.
दुनिया का सबसे मंहगा तलाक जेफ बेज़ोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेज़ोस के बीच लगभग 2, 60,110 करोड़ रुपये में हुआ . यह रकम जेफ बेज़ोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी बेज़ोस को तलाक के एवज में दी।
Fact no 13.
Jeff Bezos ने 2013 में "Washington Post" को 25 करोड़ डॉलर में खरीदा था।
Interesting facts about Jeff Bezos in hindi
Fact no 14.
Jeff ने अपनी स्कूली पढ़ाई Houston औऱ Florida में की और उसके बाद उनका दाख़िला New Jersey के Princeton university में हुआ। साल 1986 में उन्होंने वहां से Electrical इंजीनियरिंग और computer साइंस में graduation पूरा किया।
Fact no 15.
जेफ बेजोस ने अपनी ई कॉमर्स कंपनी Amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को की, जहा एक उन्होंने ऑनलाइन बुक बेचने के रूप में की। यह कामियाबी ई कॉमर्स की दुनिया में बहुत बड़ी उपलब्धि थी। बेज़ोस ने अपना व्यापार बढ़ने के लिए Amazon कंपनी को 1997 तक काफी विकसित किया जिसके चलते कंपनी की दिन पे दिन तेजी से बढ़ोतरी होने लगी।
Also read:-
निष्कर्ष:-
जेफ बेजोस का जीवन परिचय (जन्म, आयु, परिवार, पत्नी, बच्चे, अमेजन के फाउंडर और सीईओ,कौन है, कुल संपति, एक दिन आय, नेट वर्थ, दैनिक दिनचर्या, घर, कार) (Jeff Bezos Biography In Hindi, Birthday, Age, Wife, Net Worth, House, Children, Education, Richest Man In The World, Book, Amazon Founder)
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ