Top 20 Amazing Facts About child in hindi | बच्चों के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts About child in hindi
Interesting Facts about New Born Baby in Hindi –
इस आर्टिकल में नवजात शिशु के बारें में कुछ रोचक तथ्य दिए हुए है. आप जब छोटे बच्चों को देखते है तो आपका दिल खुश हो जाता है. क्या आप जानते है उनके बारें में कोई रोचक तथ्य? अगर नहीं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े
जब बच्चे का जन्म होता है तो बहुत कुछ ऐसी बाते होती है जिसे हम नहीं जानते है. उसे देखने या समझने पर घबराने लगते है. फिर डॉक्टर आते है और कहते है. छोटे बच्चे ऐसा ही करते है तो हमारे जान में जान आती है. यदि आपके घर कोई नया मेहमान आने वाला है तो अपने मेहमान के बारे में रोचक बातें आप इस पोस्ट में पढ़े।
Amazing Facts About children in hindi
Fact no 1.
मनोविज्ञान मानते हैं कि बच्चे अपने जन्म के कुछ सालों तक सपना नहीं देखते हैं।
Fact no 2.
एक बच्चे में एक आदमी के मुकाबले 60 हड्डियां ज्यादा होती है।
Fact no 3.
अमेरिका में हर साल 100000 बच्चे जन्म से ही कोकीन के आदि पैदा होते हैं क्योंकि उनकी मां ने प्रेगनेंसी के दौरान ड्रग्स लिया था।
Fact no 4.
एक आदमी के मुकाबले 32 गुना ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते हैं।
Fact no 5.
कई शोध बताते हैं समय से पहले होने वाले जाकर बच्चे लेफ्ट हैंडेड होते हैं।
Interesting facts about child in hindi
Fact no 6.
चीन में हर 30 सेकंड में एक अपंग बच्चा पैदा होता है।
Fact no 7.
जो महिलाएं अपने प्रेगनेंसी के दौरान खर्राटे लेती है उनके बच्चे औरों की तुलना में छोटे होते हैं।
Fact no 8.
अगर किसी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान उनकी किसी अंग को हानि पहुंचती है तो गर्भावस्था में पल रहा बच्चा उस अंग को ठीक करने के लिए स्टेम सेल्स भेजता है।
Fact no 9.
1838 से 1960 के बीच खींचे गए आधे से ज्यादा फोटो बच्चों के थे।
Fact no 10.
50000 में एक बच्चा ऐसा पैदा होता है जिनके जन्म से ही गुर्दे नहीं होते।
Baby facts in hindi | बच्चो के बारे में रोचक तथ्य
Fact no 11.
1 बच्चों की डॉक्टर की दी हुई डेट पर पैदा होने की संभावना केवल 4% होती है।
Fact no 12.
जर्मनी डेनमार्क आइसलैंड या और कुछ देशों में बच्चों के नाम रखने के लिए कुछ नियम फॉलो करने पड़ते हैं।
Fact no 13.
एक बच्चे का दिमाग बच्चे को दिए गए ग्लूकोस में से 50% ग्लूकोस का यूज़ कर लेता है इसलिए बच्चे ज्यादा सोते रहते हैं।
Fact no 14.
छोटे लड़की और लड़कियों में से 5 प्रतिशत दूध दे सकते हैं इसका कारण होता है कि गर्भावस्था के दौरान मां कि हारमोंस के ज्यादा रिच जाना।
Amazing facts about baby in hindi
Fact no 15.
एक नवजात शिशु में केवल एक कप खून होता है।
Fact no 16.
बच्चे अपने जन्म के 5 महीने बाद ही अपने वजन के दुगने हो जाते हैं।
Fact no 17.
जब आप पैदा हुए थे तो आपकी चखने की इंद्रियां आपके जीभ के साथ साथ आपके मुंह के ऊपर पीछे के दोनों तरफ भी थी।
Best fact about child in hindi
Fact no 18.
क्या आपने कभी सोचा है की पूरी दुनिया में हर 1 मिनट में कितने जन्म होते हैं इसका उत्तर है 255।
Fact no 19.
बच्चा जब पैदा होता है तब उसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नहीं होता।
Fact no 20.
चीन में हर 30 सेकंड में एक अपंग बच्चे का जन्म होता है।
Also read:-
Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Study In Hindi‘ रुचि कर लगी होगी. Study Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
0 टिप्पणियाँ