Top 21 Amazing Facts About Sun in Hindi | सूर्य के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about Sun in hindi

Top 21 Amazing Facts About Sun in Hindi | सूर्य के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about Sun in hindi




Information About Sun in Hindi:-

नमस्कार दोस्तों आज मै इस आर्टिकल के जरिये आप लोगो के साथ सूर्य की पूरी जानकारी हिंदी में शेयर करने जा रहा हू। हम सूर्य के बारे में सब कुछ, इसे बनाने वाले भागों, उसके तापमान और अन्य विशेषताओं के बारे में बताते हैं। इसके अलावा, सौर मंडल।

तो चलिए साथ में पोस्ट amazing Facts about Sun in hindi के बारे में पढ़ते हैं।




Amazing facts about Sun in hindi


Fact no 1.

Amazing Facts About Sun in Hindi

अगर सूर्य का आकार एक फुटबाल जितना मानें और वृहस्पति का आकार गोल्फ बाल जितना माना जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा।



Fact no 2.

सूर्य के अंदर हर सेकेण्ड में 7 करोड़ टन हाईड्रोजन ईंधन 6 करोड़ 95 लाख टन हीलियम में बदल जाता है और बचा 5 लाख टन गामा किरणों में बदल जाता है।



Fact no 3.

हर सेकेण्ड हमारे सूर्य का द्रव्यमान 50 लाख टन कम होता जाता है।



Fact no 4.

अब से करीब 5 अरब साल बाद हमारा सूर्य अब से 40 प्रतिशत ज्यादा चमकने लगेगा। उस समय सारे सागर, महासागर और नदीयों का पानी भाप बन कर वाष्पिकृत हो जायेगा।



Fact no 5.

करीब 5 अरब 40 करोड़ साल बाद सूर्य के अंदर जब सारी हाईड्रोजन खत्म हो जाएगी तो यह खत्म होना शुरू हो जाएगा।


Sun facts in hindi |सूर्य के बारे में रोचक तथ्य

Fact no 6.

 करीब 7 अरब 70 करोड़ साल बाद सूर्य लाल दानव का रूप धारण कर लेगा। यह लगभग 200 गुना बड़ा हो जाएगा और धरती और बुद्ध जैसे ग्रहों को निगल जाएगा।



Fact no 7.

 सूर्य हमारी धरती का सबसे नजदीकी तारा है, यही कारण है कि यह हमें इतना बड़ा और चमकीला दिखाई देता है।



Fact no 8. 

सूर्य हमारी धरती से 93 मिलियन मील दूर है



Fact no 9.

 सूर्य अपनी धुरी पर घूमते हुए हर 26 दिन में एक चक्कर पूरा करता है।



Fact no 10.

 सूर्य पश्चिम से पूर्व की तरफ अपनी धुरी पर घूमता है जबकि धरती पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है।



 Fact no 11.

सूर्य का असली रंग सफ़ेद है। धरती के वातावरण के कारण हमें यह पीला दिखाई देता है।



सुर्य के बारे में रोचक जानकारी|Interesting Sun Facts In Hindi


Fact no 12.

 धरती से लगभग सूर्य 109 गुना ज्यादा बड़ा है।


Fact no 13.

 जब तक आप ये लाइन पढोगे, तबतक आपके शरीर में सूर्य दूआरा छोड़े गए 800 अरब से ज्यादा न्यूट्राॅन गुजर चुके होगे।



Fact no 14.

सूरज की रौशनी धरती पर आने में 8 मिनट 17 सेकंड का समय लेता है।


Fact no 15.

 संस्कृत में सूर्य के 108 नाम है।


Best fact about Sun in hindi


Fact no 16.

यदि आप सूर्य की सतह से धरती पर आते हो , तो आपके रॉकेट की शुरुवाती गति 618 किलोमीटर प्रति सेकंड होगी।


Fact no 17.

सूर्य के अन्दर का तापमान इतना 14,999,726 डिग्री सेल्सियस है।



Fact no 18.

अनुमान लगाया जाता है , कि सूर्य लगभग 4.6 अरब साल पुराना है।


Fact no 19.

 सूर्य के हाइड्रोजन खत्म होने में लगभग 5 अरब साल और भी लगेगे।


Amazing Facts in Hindi About sun


Fact no 20.

सूर्य धरती की सबसे बड़ी सोलर सिस्टम है।



Fact no 21.

Interesting facts about Sun in Hindi

सूर्य धरती से इतना बड़ा है कि इसमें लगभग 13 लाख धरती बड़े ही आराम से समा सकते है।


Also read:-

2. Interesting facts about Chhattisgarh in hindi

3. Interesting facts about human body in hindi

4. Interesting facts about Taj Mahal in hindi

5. Top 10 intrasting facts about animals in hindi

6. Top 20 Psychology Facts in hindi

7. Top 10 intrasting facts about love in hindi



मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट Top Interesting Unknown Facts About Sun In Hindi अच्छी लगी होगी। आप हमारी इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ