Top 21 Interesting Facts About Qutub minar in hindi | कुतुब मिनार के बारे में 21 रोचक तथ्य | amazing facts about qutub minar in hindi

Top 21 Interesting Facts About Qutub minar in hindi | कुतुब मिनार के बारे में 21 रोचक तथ्य | amazing facts about qutub minar in hindi 



नमस्कार दोस्तों आज के अपने इस लेख के जरिये हम आपको जानकरी देने जा रहे है देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार से सम्बन्धित ऐसे 16 अकल्पनीय रोचक तथ्यों के विषय में जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना या पढ़ा हो | जैसा कि ये बात हम सभी जानते है कि दिल्ली हमारे देश का दिल भी कहलाता है जो अपने इतिहास में कई सारी प्राचीन धरोहरों की याद अब तक समेटे हुए है। इन्हीं धरोहरों में से एक है दिल्ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार । चलिए जाने Delhi Qutub Minar Facts In Hindi विस्तारपूर्वक।


Interesting Facts About Qutub Minar in Hindi


Fact no 1.


कुतुब मीनार में अरबी और नागरी लिपि में कई शिलालेख हैं, जो इसका इतिहास बताते हैं।


Fact no 2.

कुतुब मीनार के परिसर में एक लोहे का खंभा है, जिसे लौह स्तंभ के नाम से जाना जाता है, जिसमें 2000 साल बाद भी जंग नहीं लगा है।


Fact no 3.

कुतुब मीनार दिल्ली के दक्षिण महरौली भाग में स्थित है। यह ईंटों से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है। जिसकी ऊंचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) है।


Fact no 4.

कुतुब मीनार के आधार का व्यास 14.3 मीटर (46.1 फीट) है जो शिखर पर जाने से घटकर केवल 2.75 मीटर (9.02 फीट) रह जाता है।

Information About Qutub Minar In Hindi


Fact no 5.

क्या आप जानते हैं कि कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 ई. में कुतुब मीनार का निर्माण शुरू कराया था लेकिन वह केवल पहली मंजिल का निर्माण कर सका। उसके बाद दिल्ली के सुल्तान बने इल्तुतमिश ने इस मीनार की तीन मंजिलों का निर्माण कराया था, उसके बाद फिरोज शाह तुगलक ने 1368 ई. में 5वीं और आखिरी मंजिल का निर्माण करवाया।


Fact no 6.

कुतुब मीनार लाल और हल्के पीले पत्थरों से बनी है जिस पर कुरान की आयतें लिखी गई हैं।



 Fact no 7.

 क्या आप जानते हैं कि इल्तुतमिश ने 1193 ई. में कुतुब मीनार की नींव अफगानिस्तान में स्थित जाम के मीनार से प्रेरित होकर रखी थी, लेकिन वह केवल पहली मंजिल ही बनवा सका था।

Facts about Qutub Minar in Hindi 


Fact no 8.

अगर आप कुतुबमीनार की आखिरी मंजिल पर जाना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है, क्योंकि कुतुब मीनार की छठी मंजिल से ऊपर जाना लागू नहीं है।


Fact no 9.

 कुतुब मीनार पर हर शाम 6:30 से 8 बजे तक सजावटी लाइट शो के साथ-साथ अक्टूबर और नवंबर में कुतुब मीनार महोत्सव भी होता है।



Fact no 10.

क्या आप जानते हैं कि कुतुब मीनार के अंदर पानी पीने के अलावा भोजन की इजाजत नहीं है।



 Fact no 11.

कुतुब मीनार परिसर में कुब्बत उल इस्लाम मस्जिद, अलाई मस्जिद, अलाई दरवाजा, लौह स्तंभ, इल्तुतमिश का मकबरा, 1310 ई. में निर्मित एक द्वार, इमाम जामिन के मकबरे और अलाउद्दीन का मकबरा आदि स्थित है जो India में घूमने के लिए Famous है।


Interesting Facts About Qutub Minar In Hindi


Fact no 12.

कुतुब मीनार के उत्तर में स्थित अलाई मीनार को अलाउद्दीन खिलजी ने कुतुब मीनार के आकार से दुगना बनाने के इरादे से बनवाया था। वह केवल पहली मंजिल को ही पूरा कर सका, जो अब 25 मीटर ऊंची है।


Fact no 13.

यह ई-टिकट की सुविधा देने वाला पहला भारतीय स्मारक भी है। इस शानदार मीनार को देखने के लिए एंट्री फीस 10 रुपये है।



Fact no 14.

यह मीनार नियत रूप से भारत की संपत्ति में से एक है, न केवल यह 16वीं सदी के भूकंप के नुकसान से बची है, बल्कि 14वीं सदी में दो बार बिजली गिरने से भी बची है।


Fact no 15.

19वीं सदी में, मीनार को छठी मंजिल से जोड़ा गया था, जिसका नाम कपोला था। ये देखने में बेहद आकर्षक लगती है। आप भी इसे देख सकते हैं। 


Fact no 16.

परिसर में 2,000 साल पुराना एक आइरन पिलर है, जिस परअभी तक जंग नहीं लगी है।



Fact no 17.

कुतुब मीनार परिसर में आधा दर्जन से अधिक अन्य छोटे स्मारक हैं, जिनमें मस्जिद, मकबरे और स्तंभ मौजूद हैं।

Amazing Facts About Qutub Minar in Hindi


Fact no 18.

14वीं सदी में, अलाउद्दीन खिलजी ने एक और लंबा, और अधिक सुंदर मीनार बनाया। हालांकि, उनकी मृत्यु के तुरंत बाद निर्माण बंद हो गया। आज जो बचता है वह इच्छित मीनार के एक स्टब जैसा दिखता है। 


Fact no 19.

1368 ई. में बिजली गिरने से मीनार की ऊपरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई और बाद में फिरोज शाह तुगलक ने इसकी मरम्मत कराई और इसके साथ ही उसने सफेद संगमरमर से दो और मंजिलों का निर्माण करवाया।



Fact no 20.

1505 ई. में भूकंप के कारण मीनार भी क्षतिग्रस्त हो गई और फिर बाद में सिकंदर लोदी ने इसकी मरम्मत कराई।



Fact no 21.

 क्या आप जानते हैं कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बोर्ड का कहना है कि कुतुबमीनार 27 हिंदू-जैन मंदिरों को नष्ट करके बनाया गया है।


Also read:-




Facts about Qutub minar in Hindi कैसा लगा, मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए लेख में कोई कमी देखी है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, हम इसे सुधारेंगे और अपडेट करेंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे फेसबुक, व्हाट्सएप और अपने दोस्तों के बीच शेयर करें।

धन्यवाद!






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ