Top 15 Horror Facts in Hindi | Interesting Facts About Ghost in hindi | डरावने रोचक तथ्य

Top 15 Horror Facts in Hindi | Interesting Facts About Ghost in hindi | डरावने रोचक तथ्य


स्वागत है दोस्तो आपका मेरे इस पोस्ट में मैने आपको इस पोस्ट में top 15 horror facts in hindi बताया है जो कि सत्य घटना पर आधारित है। कुछ लोग भूत प्रेत में विश्वास रखते हैं और कुछ लोग नहीं, लेकीन दोस्तों भूतों के बारे मे वैज्ञानिकों का कहना है कि नेगेटिव एनर्जी होती हैं तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे top 15 horror facts के बारे में बताया है तो चलिए साथ में पोस्ट पढ़ते हैं।


Best Horror Facts in Hindi


Fact no 1.

Horror Facts in hindi

आत्‍माएं अच्‍छी होती हैं आत्‍माएं अच्‍छी होती हैं, मदद कर देती हैं, घर के प्राणियों को परेशान नहीं करती हैं। लेकिन कुछ आत्माएं बहुत ही डरावनी होती हैं जो किसी को भी नहीं छोड़ती सब को मरना चाहती हैं। अक्सर ज्यादा आत्माएं महिलाएं होती हैं  ऐसा माना जाता हैं।


Fact no 2.


भूतों के बारे में क्‍या कहा अल्‍बर्ट आइंसटीन ने अल्‍बर्ट आइंसटीन ने भी इस बारे में खोज की थी। उनका मानना था कि एनर्जी कहीं नहीं जाती है, बस उसका स्‍वरूप बदल जाता है। 



Fact no 3.

भूत क्‍या है अल्‍बर्ट आइंसटीन ही नहीं बल्कि उनसे पहले भी मिस्‍त्र में यह बात कही जा चुकी थी कि मौत के बाद भी जीवन होता है, बस उनका रूप बदल जाता है। 



Fact no 4.

White house Ghost in hindi

वाइट हाउस में भूत माना जाता है कि व्‍हाइट हाउस में बहुत सारे भूत हैं। कहा जाता हे कि यहां के पूर्व की ओर कक्ष में अबीगली एडम की आत्‍मा भटकती है। उस जगह पर वह अपने कपड़े सुखाया करती।


Amazing Facts About Ghost in Hindi


Fact no 5.

Amazing horror facts in hindi

Monkey Man दिल्ली का एक रहस्यमयी/काल्पनिक दानव है जिसे 2001 में देखे जाने का दावा किया जाता था, दावों के अनुसार यह सिर्फ रात में निकलता था और लोगों पर हमला करता था। इसे देखने वाले लोगों का कहना था की यह 4 फुट लम्बा, शरीर बालों से ढके हुए, धातु से बने पंजे और हेलमेट, लाल चमकती आंखे और छाती पर तीन बटन थे। इस रहस्मयी दानव ने दिल्ली के बहुत से लोगों पर हमला जिसमें 2 लोगों की जान भी गयी थी, लेकिन इसे कभी पकड़ा नहीं गया और इसकी चर्चाएँ भी रहस्यमयी तरीके से ही बंद हो गई।


Most Horror Facts in Hindi | भूत प्रेतों और आत्माओं से जुड़े सबसे डरावने तथ्य



Fact no 6.

Horror Facts in the world in hindi

Fairmont Banff Springs Hotel, Room no. 873
कनाडा में मौजूद Fairmont Banff Springs Hotel का कमरा नंबर 873 एक रहस्यमयी कमरा है जिसे की भूतिया माना जाता है। माना जाता है कि किसी समय में यहां एक परिवार इस कमरे में रहने आया था लेकिन पत्ति अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर देता है। इसके बाद से इस कमरे में रहने वाले लोगों ने यहाँ रात को अजीबोगरीब आवाज़ें और छोटी लड़की के दिखाई देने की शिकायत की। ऐसी बहुत सी शिकायत आने के बाद होटल के इस कमरे के दरवाजे को चिनवा कर इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।


Fact no 7.

Ouija Board Name

Ouija board name
Ouija Board जो कि एक विशेष प्रकार का बोर्ड होता है जिसे की आत्माओं को बुलाने और उनसे बातें करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह बोर्ड जितना रहस्यमय और डरावना है उतना की डरावना इसके नाम की उत्पत्ति भी हैं। इसके अविष्कारक का कहना है कि इसका यह नाम Ouija इसीलिए रखा गया क्योंकि बोर्ड ने उन्हें खुद यह नाम रखने के लिए कहा था, और बोर्ड ने Ouija का मतलब बताया था Good Luck.

Most Horror Facts in Hindi | भूत प्रेतों और आत्माओं से जुड़े सबसे डरावने तथ्य



Fact no 8.

21 grams experiment

21 grams experiment 1907 में Duncan MacDougall द्वारा किया गया एक वैज्ञानिक अध्ययन था। MacDougall का कहना था कि इंसान की आत्माओं का भी खुद का वजन होता है और इसे साबित करने के लिए उन्होंने यह एक्सपेरिमेंट किया था जिसमें 6 ऐसे लोगों का वजन किया गया जो मरने वाले थे। मरने के उन 6 लोगों में से 1 का वजन 21 ग्राम कम हो गया। लेकिन 6 में से सिर्फ 1 के ही वजन में परिवर्तन होने के कारण वैज्ञानिक समुदायों द्वारा इसे नकार दिया गया, लेकिन उनकी यह धारणा की इंसानों में आत्मा होती है और उसका वजन 21 ग्राम होता है यह लोगों के बीच मे आज तक प्रसिद्ध है।


Fact no 9.

Bloody Mary Illusion

Bloody Mary illusion

 बहुत से अध्ययन से यह पता चला है कि अगर आप कम रोशनी में बहुत लंबे समय तक शीशे में खुद को देखते हो तो कुछ समय बाद आपको शीशे में खुद की डरावनी आकृति दिखती है, माना जाता है कि हमारा दिमाग लगातार एक ही चीज को से बोर होने के कारण ऐसी आकृति बनाता है। लेकिन कुछ लोगों को शीशे में अपनी डरावनी आकृति देखने के बाद बहुत दिनों तक हर जगह वही दिखाई देने लगती है। माना जाता 


Horror-facts-in-hindi



Fact no 10.

 एक हॉरर फिल्म का ट्रेलर इतना डरावना था कि उसे बंद करना पड़ा था -
एक हॉरर फिल्म "द एक्सोर्सिस्ट" का ट्रेलर जब सिनेमाघरों में दिखाया गया तो लोग उस ट्रेलर को देखकर इतनी बुरी तरह से डर गए कि वे तुरंत ही सिनेमा हॉल से बाहर निकल गए। 
        यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। और इस फिल्म को श्रापित भी माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब काम करने वाले कलाकारों के साथ हादसा होता था। 
        उन्हें किसी-न-किसी तरीके से चोट लग जाता था। यहां तक की जब लोगो ने इस फिल्म को देखा तो कइयों की तबियत भी बिगड़ गई।

Fact no 11.

 डरावना सिंक होल जिसने पूरे कमरे के साथ एक की जान भी ले ली
यह घटना फ्लोरिडा की है जब दो भाई जेफ और जेरेमी अपने घर में होते हैं। अचानक जेफ के कमरे से उसकी चीज आती है और जब जेरेमी कमरे में जा कर देखता है तो पूरा कमरा एक सिंह हॉल में खिंचा चला जा रहा होता है।
        जेरेमी अपने भाई जेफ को बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन वह अपने भाई को खो देता है। बाद में बचाव दल आता है और खोजबीन करता है बचाव दल के अनुसार सिंक होल 20 से 30 फीट चौड़ा और लगभग 30 फीट गहरा होता है।

Interesting horror facts in hindi


Fact no 12.

एक सुसाइड फॉरेस्ट जो लोगों को सुसाइड के लिए उकसाता है - 
जापान के प्रसिद्ध विशाल फ़ूजी पर्वत के तलहटी पर एक विशाल जंगल है। जो जापान में आत्महत्या के लिए सबसे कुख्यात है। कभी - कभी यहां आपको जंगल में घूमते हुए पेड़ो से लटकी हुई लाशे भी दिख जाएँगी। 
        साथ ही साथ जो लोग जंगल से आना-जाना करते हैं उनके मन में एक अनजान शक्ति उनको आत्महत्या करने के लिए भी उकसाती है। 

Horror Facts In Hindi| रोचक डरावने तथ्य



Fact no 13.

स्कॉटलैंड का रहस्यमय ओवर्टोन ब्रिज - 
स्कॉटलैंड का यह ब्रिज बेहद ही खूबसूरत जगह पर है। यहां का नजारा दिल जीत लेता है। लेकिन इसी के साथ यह रहस्यमय भी है जो इसे दुनिया के सबसे डरावने जगहों में से एक बनाता है। 
        इस ब्रिज पर बहुत ज्यादा संख्या में आत्महत्या की घटना होती है। इंसानों द्वारा नहीं बल्कि कुत्तों द्वारा अब तक यहां से लगभग 600 कुत्तों ने ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी हैं। कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं अब तक कोई भी इसे स्पष्ट नहीं कर पाया है। इसलिए यह एक रहस्य बना हुआ है।



Fact no 14.

भानगढ़

Bhangarh fort horror story in hindi

भानगढ़ को भूतो का क़िला कहा जाता है। यहा पर 6 बजे के बाद किसी को किले के अंदर जाने नही दिया जाता है कहा जाता है कि वहा पर भयानक भयानक रोने की आवाजें आती हैं।

Ghost facts in Hindi


Fact no 15.

Ghost facts in hindi

भूतो के ऊपर बहुत सारी फिल्में बनी हैं जिसमें से कई फिल्में सत्य घटना पर आधारित है।



Also read:-

1. Interesting facts about human body in hindi

2. Interesting facts about Taj Mahal in hindi

3. Interesting facts about India in hindi

4. Top 30 Amazing Facts About world in hindi

5. Interesting facts about Jeff Bezos in Hindi

6. Interesting facts about Elon Musk in hindi



तो उम्मीद हैं दोस्तो यह top 15 Horror Facts in Hindi, भूतों के बारे में रोचक तथ्य, ghost facts in hindi,  पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ