Top 25 Interesting Facts About Google in Hindi | गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य | amazing facts about Google in hindi

Top 25 Interesting Facts About Google in Hindi| गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य | amazing facts about Google in hindi



Google एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में सारी दुनिया के लोग जानते हैं। 1998 में इसकी शुरुआत हुई थी और आज यह हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हम हर रोज इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं। आइए आज हम आपको गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य बता रहे हैं। 100 रोचक तथ्य, 25 Amazing Facts about Google in Hindi.

amazing facts about google

जब एक यूजर इंटरनेट उपयोग करता है, उसे किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होती है तो सबसे पहले गूगल का ही उपयोग करता है। गूगल हर चीज में हमारी मदद करता है, इसलिए इसे गूगल बाबा भी कहते हैं।

तो चलिए साथ में मिलकर Google Facts in hindi के बारे में पढ़ते हैं:-


Interesting Facts About Google in Hindi


Fact no 1.

Interesting Facts About Google in Hindi

गूगल कंपनी अपनी अधिकतम कमाई अपने विज्ञापन कार्यक्रम के द्वारा करती है।



Fact no 2.

शुरुआत में google कंपनी का नाम backlink के आधार पर “बैकरब” रखा गया था।


Fact no 3.

गूगल में शुरुआती सार्वजनिक सेवाएँ (I.P.O.) 5 साल बाद 2004 में 19 अगस्त को शुरू हुई गूगल कंपनी ने अपने 1,96,05,052 शेयरों का दाम 85 डॉलर प्रति शेयर रहा था। इसमें गूगल कंपनी ने बहुत बड़े स्तर का फायदा हुआ।


 Fact no4.

Amazing Facts About Google in Hindi

याहू (Yahoo) को बहुत बड़ा फायदा हुआ क्योंकि उस समय याहू के पास गूगल के 84 लाख शेयर थे।


Fact no 5.

पहले google का नाम googol रखा गया था बाद में जब googol के domain को रजिस्टर करवाने लगे तो वह पहले से ही रजिस्टर था इसलिए google नाम को रजिस्टर करवाना पड़ा।


Amazing Facts About Google in Hindi


Fact no 6.

आपको जानकर हैरानी होगी google से पहले yahoo सबसे बड़ा सर्च इंजन था।


Fact no 7.

Google desktop साईट पर आप जब ‘’I AM FELLING LUCKY ‘’ पर क्लीक करके आप google के सारे logo देख सकते है।

Fact no 8.

Best fact about google in hindi

क्या आपको पता है 2005 में ANDROID को google ने खरीद लिया था आज हर 10 फ़ोनों में से 9 android डिवाइस है।


Fact no 9.

Google Facts in Hindi

क्या आपको पता है की 2006 में google कंपनी ने youtube को 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।


Fact no 10.






Best facts about Google in hindi


Fact no 11.

आपको जानकर बड़ी हँसी आयेगी की google के head office में घास काटने के लिए 200 बकरियों को रखा गया है क्योंकि मशीनरी का उपयोग करने से office के लोगो को काम करने में दिक्कत आती है।


Fact no 12.

गुगल के बारे में रोचक तथ्य

GOOGLE पर प्रति सेकंड 60,000 से ज्यादा सर्च किये जाते हैं।



Fact no 13.

Google का पहला Storage Computer, Legos के साथ बनाया गया था।


Fact no 14.

Mind-blowing facts about Google in hindi

Google एक सेकंड में लगभग 1,30,900 रुपए कमाता है।



Fact no 15.

2010 के बाद Google प्रति सप्ताह कम से कम एक कंपनी को खरीद रहा है।

गुगल के बारे में रोचक तथ्य| Interesting facts about Google in hindi


Fact no 16.

Google अपना जन्मदिन 4 सितंबर को मनाता है।


Fact no 17.




Fact no 18.

Google के आने के कुछ समय पश्चात ही Google ने भारी लोकप्रियता हासिल कर ली और वो याहू को पीछे छोड़कर एक नंबर पर आ गया।

 

Fact no 19.

Google में काम करने वाली पहली महिला Yahoo की CEO थी।

Fact no 20.

यदि आप Google पर Google.com/Mars सर्च करते है तो Google आपको मंगल गृह का द्रश्य दिखाता है।


Unknown Facts About Google in Hindi


Fact no 21.

यदि आप पूरे ब्रह्माण्ड को घर बैठे देखना चाहते है तो उसके लिए Google.com/sky टाइप करे आप अपने कंप्यूटर पर ब्रह्माण्ड को देख सकते है।


Fact no 22.

Google search engine in hindi

Google के कुछ कर्मचारी 90,000 डॉलर से भी ज्यादा कमाते हैं।
आप Google Street View की मदद से ग्रैंड कैनियन घूम सकते हैं।



Fact no 23.

Google maps facts in hindi
सन 2005 में Google ने Google earth और Google map की शुरुआत की थी।


Fact no 24.

Google के पास आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों की एक विस्तृत टाइमलाइन है जिसे “My Activity” कहा जाता है।


Fact no 25.

Google fact in hindi

Google के पास 25 मिलियन पुस्तकों का डेटाबेस है जिसे पढ़ने की अनुमति नहीं है।




Also read:-








निष्कर्ष:-

दोस्तों यह थे Google Facts in Hindi जिनसे शायद आप भी अब तक अनजान थे। आपको इनमें से कौन सा Fact सबसे अच्छा लगा मुझे Comment करके जरूर बताना। Post पसंद आया हो तो Share जरूर करे। 

धन्यवाद!








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ