Amazing Facts About Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | interesting facts about sachin tendulkar in hindi
Sachin Tendulkar Birthday:-
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो गए। 1989 में सचिन ने 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। उससे पहले से ही घरेलू क्रिकेट में सचिन की तूती बोलती थी। वे 14 साल की उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर कमाल कर रहे हैं।
मुंबई: 24 अप्रैल, वही तारीख जिस दिन जन्म हुआ था वर्ल्ड क्रिकेट पर 24 साल तक राज करने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) का। मुंबई में इसी तारीख को 1973 में रमेश तेंदुलकर के घर बेटे का जन्म हुआ था। उस समय किसे पता था कि यह बच्चा एक दिन के अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। जिसने बल्ले से ऐसी पटकथा लिखी जो दुनिया में मिसाल बन गई। सचिन (Sachin Tendulkar) करोड़ों भारतीय के लिए एक इमोशन है।
Amazing Facts About Sachin Tendulkar in Hindi
Fact no 1.
सचिन पहली बार सौरव गांगुली से इंदौर के अंडर-15 नेशनल कैंप में मिले थे।
Fact no 2.
सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन डेनिस लिली ने उन्हें MRF पेस फाउंडेशन से लौटा दिया था।
Fact no 3.
सचिन ने महज 16 साल की उम्र में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था, 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था, पहली पारी में सचिन ने 15 रन बनाए थे. तेंदुलकर का विकेट वकार युनूस ने लिया था।
Fact no 4.
सचिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।
Fact no 5.
1990 में 17 साल की उम्र में इंग्लैंड दौरे से लौटते समय सचिन पहली बार अपनी पत्नी अंजलि से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे, सचिन ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी।
Interesting Facts About Sachin Tendulkar in Hindi
Fact no 6.
सचिन के ससुर सात बार के नेशनल ब्रिज चैंपियन हैं।
Fact no 7.
सचिन की बेटी 'सारा' का नाम सचिन की कप्तान में जीता गया पहला टूर्नामेंट- 1997 में 'सहारा' कप के नाम पर रखा गया है।
Fact no 8.
सचिन ने श्रद्धाश्रम विद्यामंदिर की ओर से खलते हुए अपना पहला शतक शिवाजी पार्क में हैरिस शील्ड क्वार्टर फाइनल में डॉन बॉस्को स्कूल, माटुंगा के खिलाफ बनाया था।
Fact no 9.
साल 1987 में बॉम्बे रणजी ट्रॉपी के 36 संभावितों की सूची में सचिन और गावस्कर दोनों के नाम थे।
Fact no 10.
भारत में आयोजित 1987 विश्व कप के दौरान सचिन बॉल बॉय में से एक थे।
Sachin Tendulkar Facts in Hindi| सचिन के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी
Fact no 11.
सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बनाया था।
Fact no 12.
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोटला टेस्ट में कुंबले ने 10 विकेट झटके थे, इस मैच के दौरान जब भी तेंदुलकर ने ओवर की शुरुआत में कुंबले का स्वेटर और टोपी अंपायर को सौंपी तो कुंबले ने विकेट लिया, इसके बाद सचिन तब तक ऐसा करते रहे जब तक कुंबले ने सभी 10 विकेट नहीं ले लिए।
Sachin Tendulkar Facts|God of cricket
Fact no 13.
1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन तीसरे अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
Fact no 14.
MRF सचिन, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ सभी के बल्ले का प्रायोजक था. लारा के बल्ले को 'विजार्ड', वॉ का 'चैंपियन' और सचिन का 'जीनियस' कहा जाता था।
Fact no 15.
2003 में 'स्टंप्ड' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में सचिन गेस्ट अपियरेंस के तौर नजर आए थे।
Amazing Facts About Sachin Tendulkar in Hindi
Fact no 16.
2008 में सचिन एक ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी टेलीविजन सीरीज An Aussie Goes Bolly में दिखाई दिए थे।
Fact no 17.
1988 में मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक अभ्यास मैच हुआ था, इस मैच में सचिन ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी।
Fact no 18.
सचिन जब बैंटिंग(batting) कर रहे होते हैं तो उनकी पत्नी अंजली न कुछ खाती है और न कुछ पीती है।
Facts about sachin tendulkar in hindi
Fact no 19.
सचिन को घड़ियां(Watch) और सेंट्स एकत्रित करने का शौंक है।
Fact no 20.
सचिन तेंदुलकर पहली बार एक दवा कंपनी के 'प्लास्टर' के विज्ञापन में नजर आये थे।
Also read:-
निष्कर्ष:-
दोस्तों अगर आप को sachin tendulkar ke bare mein jankari अच्छी लगी तो केमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं, और अपने दोस्तों या फैमिली के साथ sachin tendulkar facts in hindi, Amazing Facts About Sachin Tendulkar facts को शेयर जरूर करें।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ