Interesting Facts About Cricket in Hindi |क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी| Cricket facts in hindi

Interesting Facts About Cricket in Hindi |क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी| Cricket facts in hindi



फुटबाल के बाद क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जाने वाला और प्रिय खेल माना जाता है इस खेल को हर वर्ग और उम्र के लोग सरलता और सहजता से अपना लेते है आज क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि लोगों के लिए जुनून बन गया है। सभी का क्रिकेट से लगाव है कुछ को खलने का शौक है तो कुछ देखना पसंद करते है ऐसे ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए यहां हम cricket के बारे में रोचक फैक्ट्स के बारे में जानेंगे।



Interesting Facts About cricket in Hindi


Fact no 1.

Interesting Facts About cricket in Hindi

क्रिकेट का मूल नाम गोल गट्टम लक्कड़ पट्टम दे दना दन प्रतियोगिता है।


Fact no 2.

क्या आप जानते थे की क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आई .सी .सी है जिसका मुख्यालय 1 अगस्त 2005 से दुबई में है पहले यह लॉडर्स में था ।


Fact no 3.

क्रिकेट का पहला मैच 1877 ईस्वी में (15 -19 )मार्च में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में आयोजित किया गया।



Fact no 4. 

क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी दुनिया का पहला क्रिकेट क्लब हैम्बल्डन में 1760 के दशक में बनाया गया ।



Fact no 5. 

Amazing Facts About cricket in Hindi

पहला टेस्ट मैच 1877 मे मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत लिया था 

Amazing facts about cricket in hindi


Fact no 6.

इंग्लैंड मे पहला टेस्ट मैच 1880 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया था।


Fact no 7.

दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला टेस्ट मैच 1889 को खेला था।


Fact no 8.

1990 मे मैदान के उपर से गेंद पार करने के लिए पहली बार 6 रन देना शुरू हुआ।



Fact no 9.

पहली बार त्रिकोणीय श्रृंखला 1912 मे इंग्लैंड मे खेली गयी।


Fact no 10.

Facts about cricket in Hindi

 पहली बार त्रिकोणीय श्रृंखला 1912 मे इंग्लैंड मे खेली गयी।जिसमे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका ने भाग लिया।


Interesting facts about cricket in hindi|क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य


Fact no 11.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1971 मे खेला गया।



Fact no 12.

वेस्ट इंडीज़ ने अपना पहला टेस्ट मैच 1928 मे खेला।


Fact no 13.

न्यूजीलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच 1930 मे खेला।


Fact no 14.

भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 मे खेला।



Fact no 15.

Amazing cricket Facts in Hindi

1948 मे 5 दिवसीय टेस्ट इंग्लैंड मे खेला गया।


Cricket Facts in Hindi| Facts About cricket


Fact no 16.

पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच 1952 मे खेला।



Fact no 17.

1960 मे पहला मैच रद्द हुआ जो ब्रिस्बेन मे ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेला जा रहा था।



Fact no 18.

शाहिद अफरीदी ने 36 बॉल में सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने यह शतक सचिन तेंदुलकर के बल्ले से लगाया था।

 

Fact no 19.

श्री लंका के खिलाड़ी ‘शमीन्दा एरंगा’ इकलौते ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20 के पहले ओवर में विकेट लिए हैं।

 

Fact no 20.

Cricket Facts in Hindi

पहली बार शतक बनाने का रिकॉर्ड ENGLAND के डेनिस एमिस के नाम है। इन्होंने 103 रन बनाया था।

 

Best facts about cricket in hindi


Fact no 21.

टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी और अनोखी जीत ENGLAND के नाम दर्ज है। 1930 में ऑस्ट्रेलिया को इन्होंने 579 रन से हराया था।

 

Fact no 22.

डेब्यू के बाद सबसे अधिक टेस्ट में रहने का रिकॉर्ड ऐडम गिलक्रिस्ट का है। यह 1999 से 2008 तक पूरे 96 मैच खेल चुके हैं।

 

Fact no 23.

सबसे अधिक टेस्ट मैच लगातार खेलने का रिकॉर्ड एलन बॉर्डर के नाम है, इन्होंने 153 टेस्ट लगातार खेले हैं।

 

Fact no 24.

इंग्लैंड से बैट्समैन Alec Stewart का जन्म 8-4-63 में हुआ था। और इन्होंने टेस्ट मैच कैरियर में 8463 रन बनाए हैं।

 

Fact no 25.

Interesting Facts About इंजमाम उल हक

'इंजमाम उल हक' पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिन्होंने पहली बार पहली बॉल पर विकेट लिया था।



Also read:-









निष्कर्ष:-

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको क्रिकेट के बारे में बेहतरीन रोचक तथ्य बताए है। हमें उम्मीद है कि आपको यह क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प बातें अच्छी लगी हो।

आपको यह Cricket Facts in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

धन्यवाद!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ