Interesting facts about Amitabh Bachchan in Hindi | अमिताभ बच्चन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Amitabh Bachchan Facts in Hindi

Interesting facts about Amitabh Bachchan in Hindi | अमिताभ बच्चन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Amitabh Bachchan Facts in Hindi


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है...यही वजह है कि उन्हें महानायक का दर्जा हासिल है...

बिग बी आर्ट्स में डबल मास्टर्स डिग्री होल्डर हैं, वे इंजीनियर बनना चाहते थे और भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते थे. लेकिन ऐसा न हो सका और उन्होंने कोलकाता में' 500 के शुरुआती वेतन के साथ एक शिपिंग फर्म के कर्मचारी के तौर पर नौकरी शुरू की. कोलकाता में नौकरी के दौरान ही उन्होंने अपनी पहली सेकेंड हैंड कार फिएट खरीदी थी।

अमिताभ का वास्तविक सरनेम श्रीवास्तव है, लेकिन परिवार ने उनके पिता का उपनाम बच्चन अपनाया।

आइए जानते हैं बॉलीवुड के इस डेमी-गॉड के कुछ अनसुने किस्से:-



Interesting facts about Amitabh Bachchan in Hindi


Fact no 1.

हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सन 1942 हुआ है
Amitabh -bachchan -facts-in-hindi

Fact no 2.

फिल्म ‘आनंद’ में उनके साथ लीड एक्टर के तौर पर राजेश खन्ना भी थे। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को काफी शोहरत हासिल हुई थी। फिल्म ‘जंजीर’ के सुपरहिट होने के बाद अमिताभ के पास फिल्म मेकर्स की लाइन लगने लगी थी।


Fact no 3.

अमिताभ बच्चन का फेवरिट नाम विजय है, उनकी 20 फिल्मों में उनके कैरेक्टर का नाम विजय ही था।


Fact no 4.

अब तक अमिताभ 205 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नज़र आए थे तो वहीं ‘महान’ में उन्होंने ट्रिपल रोल किया था।


Amazing Facts About Amitabh Bachchan in Hindi


Fact no 5.

अमिताभ के फैन्स उन्हें प्यार से ‘बिग बी’, ‘शहंशाह’ और ‘महानायक’ जैसे नामों से बुलाते हैं। फिल्मों में अपने किरदार के चलते उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया के बेशुमार प्यार और उनकी काबीलियत के कारण उन्हें ‘सदी का महानायक’ भी कहा जाता है।Amitabh-bachchan-young-look

Fact no 6.

अमिताभ बच्चन अपनी वाइफ जया बच्चन से पहली बार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे में मिले थे। फिर उनकी मुलाकातों का सिलसिला फिल्म ‘गुड्डी’ से परवान चढ़ा था।


Fact no 7.

अमिताभ और जया ने लगभग 30 फिल्मों में साथ काम किया है। इन दोनों को रोमांस करते हुए पहली बार नादिरा ने देखा था। इन दोनों की आखिरी कपल फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ थी।amitabh-bachchan-kabhi-khushi-kabhi-gham

Fact no 8.

 अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। वे शशि कपूर की पहली चॉइस हुआ करते थे।


Fact no 9.

अमिताभ बच्चन ने 1973 में जया भादुड़ी से शादी की थी, जिसके बाद वे जया बच्चन बनीं। अमिताभ अपने दोनों बच्चों, अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा बच्चन के काफी करीब हैं।


Amitabh Bachchan Facts in Hindi

Fact no 10.

बिग बी एक्टिंग के साथ ही गायन की दुनिया में भी अपना परचम लहराते रहते हैं। ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाना अमिताभ के पिता हरिवंश राय ने लिखा था और इसे गाया अमिताभ ने था।amitabh-bachchan-song

Fact no 11.

अमिताभ की मां तेजी बच्चन इंदिरा गांधी की काफी अच्छी दोस्त थीं तो वहीं अमिताभ और राजीव गांधी भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। राजीव गांधी के कहने पर 1984 में अमिताभ ने राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने इलाहाबाद की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नेता ‘हेमवती नंदन बहुगुणा’ को हरा दिया था।


Fact no 12.

 फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे पुनीत इस्सर ने एक सीन में अमिताभ को इतनी तेज घूंसा मारा था कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ गया था। उस समय डॉक्टर ने उनके बचने की उम्मीद खो दी थी।


Fact no 13.

अमिताभ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना पूरे देश ने की थी। उनके करोड़ों प्रशंसक उनके लिए विशेष पूजा- पाठ करवाते थे। वहीं, उनकी पत्नी जया हर रोज़ हॉस्पिटल से सिद्धि विनायक मंदिर तक रोज़ पैदल जाती थीं, जो कि लगभग 6 किलोमीटर था।


Fact no 14.

वर्ष 1992 में बनी फिल्म ‘खुदा गवाह’ की शूटिंग भारत, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान में हुई थी। जब इस फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में हो रही थी, तब वहां के सुल्तान ने अमिताभ की सुरक्षा के लिए देश की आधी वायुसेना को ड्यूटी पर लगा दिया था।

Big B facts in Hindi


Fact no 15.

अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन से काफी डरते हैं। दरअसल, फिल्म ‘कुली’ के दौरान हुए हादसे का दर्द वे अभी तक झेल रहे हैं। ऐसे में जब भी वे बाहर शूटिंग पर जाते हैं तो जया उन्हें सख्त हिदायतें देकर रवाना करती हैं।amitabh-bachchan-wife-jaya-bachchan

Fact no 16.

जब भी अमिताभ को किसी डेंजरस सीन को शूट करना होता है तो वे फिल्म यूनिट के सदस्यों को पहले ही बोल देते हैं कि कोई भी उस सीन के बारे में जया को न बताए।


Fact no 17.

अमिताभ बच्चन की पसंदीदा एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैं। उनका कहना है कि वे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं।


Fact no 18.

अमिताभ बच्चन अपने बच्चों के साथ एकदम मज़ाकिया मूड में रहते हैं। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में वे अपने काम को बिलकुल परफेक्शन के साथ करते हैं।amitabh-bachchan-makeup

Amitabh Bachchan Facts in Hindi

Fact no 19.

अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म की थी, जिसका नाम था ‘102 नॉट आउट’। इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि के पिता की भूमिका निभाई थी।


Fact no 20.

अमिताभ बच्चन लोगों की तारीफ करना भी बखूबी जानते हैं। जब भी उन्हें किसी एक्टर या एक्ट्रेस का काम बहुत पसंद आता है तो वे उसे चिट्ठी लिखकर विश करते हैं।


Also read:-

2. Amazing facts about Albert Einstein in hindi

3. Interesting facts about Kalpana Chawla in Hindi

4. Interesting facts about Red Fort in Hindi

5. Interesting facts about krishna janmashtami in hindi

6. Amazing facts about Kailash parvat in hindi

7. Interesting facts about Virat Kohli in hindi



निष्कर्ष:-

उम्मीद है यह Interesting facts about Amitabh Bachchan in hindi, अमिताभ बच्चन के बारे में जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।


धन्यवाद!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ