Interesting Facts About Mukesh Ambani in Hindi | मुकेश अंबानी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी

Interesting Facts About Mukesh Ambani in Hindi | मुकेश अंबानी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी



Mukesh Ambani Facts:- दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के रोचक तथ्य Mukesh ambani facts in hindi के बारे में जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं 20 interesting facts about mukesh ambani.


 हमारे देश भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पिता का नाम धीरुभाई अंबानी और माता का नाम कोकिलाबेन अंबानी है।

उन्होंने अपने मेहनत एवं बलबूते पर रिलायंस कंपनी के 19.6 अरब के नेटवर्क के साथ अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं इस पोस्ट में आपको मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें बताने वाले हैं जिनको जानकर आप हैरान हो सकते हैं

तो जानते हैं मुकेश अंबानी से जुड़े 20 रोचक तथ्य Mukesh ambani facts in hindi



Interesting Facts About Mukesh Ambani in Hindi|मुकेश अंबानी के बारे में 20 रोचक तथ्य


Fact no 1.

Mukesh_ambani_birth_date

मुकेश अंबानी का जन्म 1957 में यमन देश में हुआ था।



Fact no 2.

जाने माने बिजनेस मैन धीरुभाई अंबानी के बड़े बेटे हैं-मुकेश अंबानी , इन्होने अपने कॅरियर में रिलायंस को ऊंचाइयों पर लाने का काम किया।




Fact no 3.

पेडर रोड पर हिल ग्रेंज हाई स्कूल मुंबई में मुकेश की शिक्षा हुई जहां वे आनंद जैन के मित्र थे, जो आज भी उनके नजदीकीयो में से एक हैं।




Fact no 4.

उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, मतुन्गा के इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकलटेक्नोलॉजी से B.E की डिग्री प्राप्त किये।


Interesting Facts About Mukesh Ambani in Hindi


Fact no 5.

Mukesh_Ambani_family_Facts_in_Hindi

मुकेश अंबानी के तीन बच्चे है: आकाश, ईशा और अनंत। और उनकी पत्नी नीता अंबानी हैं।



Fact no 6.

मुकेश अंबानी के पास करीब 22.3 बिलियन डॉलर की जायदाद है।



Fact no 7.

ऐसे समय में जब भारत के पास ढंग से 3G सेवा नही है, मुकेश अंबानी ने Jio 4G नेटवर्क शुरू किया है।




Fact no 8.

मुकेश अंबानी ने जियो के लिए 2 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किये है जो Idea, airtel और vodafone को मिलाकर भी उनका दुगना है।



Fact no 9.

मुकेश अंबानी को पुराने हिंदी गाने सुनना बहुत पसंद है।


India's richest man mukesh ambani facts in hindi


Fact no 10.

Refinery_owner_Mukesh_Ambani

मुकेश अंबानी दुनिया की सबसे बड़ी Refinary के मालिक है जो गुजरात में है।




Fact no 11.

मुकेश अंबानी के पास करीब 25 करोड़ रुपए की Vanity Van है।


Unknown Facts About Mukesh Ambani in Hindi



Fact no 12.

मुकेश अंबानी का घर "एंटीलिया" जो की सबसे महंगे घर के लिए जाना जाता है। इस घर की कीमत करीब 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक है, यह मुंबई में स्थित है। 



Fact no 13.

मुकेश अंबानी को Z-category की सुरक्षा मिली है, जिस पर उन्हें हर महीने 15-20 लाख रुपया खर्च करना पड़ता है।



Fact no 14.

मुकेश अंबानी ने जियो के लिए 2 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किये है यह अमाउंट Idea, airtel औरवोडाफोन से बहुत ज्यादा है। 

Biggest businessmen Mukesh Ambani facts in Hindi


Fact no 15.

Mukesh_Ambani_ceo_facts

2009 में दुनिया के टॉप 50 CEOs में पांचवे नंबर पर मुकेश अंबानी थे।



Fact no 16.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसी ही बुलेट प्रुफ Hi-tech कार मुकेश अम्बानी की BMW 760Li कार बुलेट प्रूफ है।




Fact no 17.

मुकेश अंबानी की पसंदीदा जगह Mysore Cafe है जो Matunga मुम्बई में ही स्थित है।


Mukesh Ambani family Facts in Hindi


Fact no 18.

मुकेश अंबानी और नीता की शादी धीरूभाई अंबानी ने ही करवाई थी। एक परंपरागत डांस शो में धीरूभाई अंबानी ने नीता को देखा था। इसके बाद उन्होंने खुद नीता को कॉल किया। जैसे ही फोन पर उन्होंने अपना नाम बताया नीता को लगा कि ये प्रैंक कॉल है। इसलिए लगातार दो बार उन्होंने फोन काट दिया। तीसरी बार जब धीरूभाई ने फोन किया तो नीता के पिता ने उठाया। दोनों के बीच बातचीत हुई और नीता को धीरूभाई ने मिलने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया। 



Fact no 19.

मुकेश अंबानी के पास तीन प्राइवेट जेट (Private Jet) हैं, जिनसे वे और उनका परिवार कभी भी और कहीं भी घूमने के लिए आ और जा सकते हैं।




Fact no 20.

Mukesh_Ambani_friends_mahindra_gruap_and_godrej_family

महेंद्रा ग्रुप के ओनर आनंद महिंद्रा और Godrej family के head Adi Burjorji Godrej और Jai Corp Limited के चेयरमैन Anand Jain. ये सभी मुकेश अंबानी जी के क्लासमेट थे और क्लोज फ्रेंड भी है।

Also read:-









निष्कर्ष:-

हम आशा करते हैं कि आपको “ interesting Facts About Mukesh Ambani in Hindi, मुकेश अंबानी से जुड़े रोचक तथ्य, मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, Mukesh Ambani Biography In Hindi” पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।


धन्यवाद!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ