Interesting Facts About Whatsapp in Hindi | व्हाट्सएप के बारे में रोचक तथ्य | whatsapp facts in hindi
व्हाट्सएप दुनिया के सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाले Apps में से एक है ये तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि WhatsApp मोबाइल ऐपों के इतिहास में सबसे तेजी से grow करने वाले ऐपों में से एक है?
व्हाट्सएप के बारे में बहुत सारे ऐसे अनजाने तथ्य हैं जिनसे हम वाकिफ नहीं हैं!
आज के इस आर्टिकल में हम WhatsApp से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के विषय में जानने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आपको काफी मजा आएगा। तो आइए पेश हैं ऐसे ही व्हाट्सप्प फैक्ट्स-
Interesting Facts About whatsapp in Hindi
Fact no 1.
व्हाट्सप्प इतना लोकप्रिय होने के बावजूद, भी चीन उत्तर कोरिया और 6 से अधिक देशों में व्हाट्सप्प मैसेजिंग ऐप पर प्रतिबंध है।
Fact no 2.
व्हाट्सप्प फेसबुक का होने के वुजूद ब्रेन और जॉन 2017 तक व्हाट्सएप के सीईओ थे लेकिन 2018 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
Fact no 3.
जानकर हैरानी होगी व्हाट्सएप से रोजाना 4.5 बिलियन फोटो, 55 बिलियन टेक्स्ट मैसेज और 1 बिलियन वीडियो शेयर किए जाते हैं।
Fact no 4.
व्हाट्सप्प इतनी बड़ी कंपनी होने के बाद भी व्हाट्सएप पर कभी भी विज्ञापन नहीं दिखे । यह शुद्ध संदेश अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया था। और व्हाट्सएप अपने यूजर को एंगेज करके रख पाए।
व्हाट्सएप के बारे में रोचक तथ्य | whatsapp facts in hindi
Fact no 5.
व्हाट्सएप के वर्तमान सीईओ क्रिस डेनियल है।
Fact no 6.
व्हाट्सप्प iOS एंड्राइ, विंडो, Mac OS X सभी devices के लिए उपयुक्त है।
Fact no 7.
वॉइस मैसेज फीचर को व्हाट्सएप में 2013 में लॉन्च करा।
Fact no 8.
व्हाट्सएप पर रोजाना की जाने वाली वॉयस कॉल की औसत संख्या प्रति दिन 100 मिलियन है।
Fact no 9.
व्हाट्सएप वीडियो कॉल की औसत संख्या प्रतिदिन 55 मिलियन से अधिक है।
व्हाट्सएप के बारे में रोचक तथ्य | whatsapp facts in hindi 10-20
Fact no 10.
व्हाट्सप्प पर 1 बिलियन ग्रुप एक्टिव है।
Fact no 11.
गूगल व्हाट्सएप को 10 बिलियन डॉलर में खरीदना चाहता था लेकिन यह सौदा नहीं हुआ।
Fact no 12.
व्हाट्सएप के भारत में 400 मिलीयन यूजर है।
Fact no 13.
1.5 बिलियन यूजर होने के साथ व्हाट्सएप 12 देशों में बेन है।
Fact no 14.
WhatsApp की कीमत दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों से भी ज्यादा है जैसे अमेरिकन एयरलाइंस जिसकी कीमत $15billion से अधिक है और हार्ले डेविडसन जिसकी कीमत $6billion है।
facts about whatsapp in hindi
Fact no 15.
WhatsApp के सह-संस्थापक जान कौम 16 साल की उम्र में यूक्रेन से अमेरिका चले गए। एक समय में उनका परिवार फूड स्टैम्प पर टिका था।
Fact no 16.
WhatsApp को जमैका, आइसलैंड और उत्तर कोरिया जैसे देशों की जीडीपी से ज्यादा महत्व दिया जाता है।या फिर यू कहे की ऑन देशों की GDP से भी ज्यादा कीमत वाट्सएप की है।
Fact no 17.
Whatsapp के दुनिया भर मे के 1.5 अरब मंथली यूजर्स हैं।
Fact no 18.
1.5 बिलियन में से, 450 मिलियन लोग 2017 में लॉन्च किए गए व्हाट्सएप स्टेटस फीचर का उपयोग करते हैं।
Fact no 19.
Whatsapp के दोनों संस्थापक यानी ब्रायन एक्टन और जान कौम पहले yahoo में काम करते थे।
Fact no 20.
अब ब्रायन और जान दोनों ने व्हाट्सएप छोड़ दिया है। ब्रायन ने सन 2017 में व्हाट्सएप छोड़ दिया जबकि जान ने सन 2018 में इस्तीफा दे दिया।
Also read:-
निष्कर्ष:-
यह थी व्हाट्सएप के बारे में रोचक तथ्य, whatsapp facts in hindi की जानकारी, आशा करता हूं आपको व्हाट्सएप के रोचक तथ्य और व्हाट्सएप की जानकारी whatsapp amazing facts in hindi psot पसंद आई होगी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें और साथ ही कमेंट सेक्शन में व्हाट्सएप के बारे में अपने विचार जरूर साझा करें।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ