Happy Teachers Day- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | interesting Facts About doctor Sarvepalli radhakrishan in Hindi

Happy Teachers Day- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | interesting Facts About doctor Sarvepalli radhakrishan in Hindi



हर साल 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह वर्ष 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति रहे और वर्ष 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे। भारत रत्न प्राप्त करने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमेशा पढ़ाई पर जोर देते थे। उनका मानना था कि एक शिक्षक के बिना किसी भी राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। छात्रों के जीवन में शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण आधार होते हैं। एक सफल व्यक्ति से लेकर एक जिम्मेदार नागरिक होने तक एक शिक्षक का दायित्व है कि वह अच्छे इंसान के साथ-साथ नागरिक शिष्टाचार और शिष्टाचार भी प्रदान करे। 5 सितंबर शिक्षकों को उनके निरंतर समर्थन और बलिदान के लिए सराहना और सराहना करने के लिए मनाया जाता है। अलग-अलग देश अलग-अलग तारीखों पर शिक्षक दिवस मनाते हैं। आइए जानते हैं शिक्षक दिवस एवम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, interesting facts about doctor Sarvepalli radhakrishan in Hindi, teachers day facts in hindi को पढ़ते हैं।



Happy Teachers Day:- Interesting Facts About doctor Sarvepalli radhakrishan in Hindi


Fact no 1.

Doctor_sarvapalli_radhakrishnan_facts_in_hindi

सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति थे। इनके याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।




Fact no 2.

भारत में 'शिक्षक दिवस' 5 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन विश्व के दूसरे देशों में इस मनाने कि तिथियां अलग-अलग हैं।



Fact no 3.

डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था. उनका जन्म तमिलनाडु के तिरुत्तानी शहर में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. डॉ राधाकृष्णन बचपन से ही पढ़ने में तेज थे और उन्हें कई सारी स्कॉलरशिप मिलीं, उन्होंने तिरुपति के स्कूल में पढ़ाई की और फिर वेल्लोर चले गए।



Fact no 4.

मलेशिया में शिक्षक दिवस 16 मई को मनाया जाता है, यह दिन हरि गुरु के नाम से जाना जाता है।

Unknown facts about doctor sarvapalli Radhakrishnan in hindi


Fact no 5.

Happy_Teachers_Day

शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी।




Fact no 6.

अमेरिका में 'शिक्षक दिवस' दो दिन मनाया जाता है, कई जगहों पर मई के पहले सप्ताह में और कई जगहों पर जून के पहले रविवार को मनाया जाता है।



Fact no 7.

शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने टीचर्स को उन सभी चीजों के लिए थैंक्यू बोलते हैं, जो उन्होंने सिखाया है। देशभर के स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट और कोचिंग सेंटर्स में डॉ. राधाकृष्णन को याद किया जाता है और शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ छात्र उन्हें मैसेज, कार्ड और गिफ्ट देकर आभार जताते हैं।


Teachers Day facts in hindi| डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी


Fact no 8.

डॉ राधाकृष्णन ने क्रिश्चियन कॉलेज, मद्रास में फिलॉसफी की पढ़ाई की. उन्हें भारत के इतिहास में अब तक के सबसे महान फिलॉसफर्स में से एक माना जाता है।



Fact no 9.

डॉ राधाकृष्णन अपनी डिग्री पूरी करने के बाद मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में फिलॉसफी के प्रोफेसर बन गए. यहां कुछ दिन बढ़ाने के बाद उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर बच्चों को फिलॉसफी पढ़ाई।



Fact no 10.

Second_president_of_India_doctor_Sarvepalli_radhakrishan

डॉ राधाकृष्णन ने 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. वह 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत के राजदूत भी रहे, डॉ राधाकृष्णन ने 1939 से 1948 तक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के चौथे वाइस-चांसलर के रूप में भी काम किया, 1984 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।




Fact no 11.

ईरान देश के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में 2 मई को ईरान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


Doctor Sarvepalli radhakrishan Facts in Hindi


Fact no 12.

डॉ. राधाकृष्णन देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों जैसे कि दिल्ली विश्वविद्यालय, बी.एच.यू. व आंध्र यूनिवर्सिटी के कुलपति जैसे प्रतिष्ठित पद पर रह चुके हैं।



Fact no 13.

राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी का एक कथन जिसे हम सब सदैव याद रखेंगे वो ये कि “शिक्षकों का दिमाग सदैव सही होना चाहिए क्योंकि देश को बढ़ाना में या बच्चो को अच्छी शिक्षा देनी में उन्ही का अहम योगदान होता है।



Fact no 14.

 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। उनका ऐसा मानना है कि शिक्षा से ही मानव मस्तिष्क का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा लोगो के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि शिक्षक दिवस दुनियाभर में 5 अक्टूबर जबकि भारत में यह 5 सिंतबर को क्यों मनाया जाता है?


Interesting Facts About doctor Sarvepalli radhakrishan in Hindi



Fact no 15.

Teachers_Day_in_USA

अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है और वहां सप्ताहभर इसके आयोजन होते हैं।

Also read:-










निष्कर्ष:-

तो दोस्तों ये थे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, interesting facts about doctor Sarvepalli radhakrishan in Hindi, teachers day facts in hindi, Happy Teachers Day,  से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी उम्मीद हैं दोस्तो ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपके कुछ सुझाव है तो कैमेंट में ज़रूर बताएं, पोस्ट पसंद आया होगा तो आपने सभी दोस्तों या फैमिली के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ