Top 30 Interesting Facts About Water in Hindi | जल के बारे में 30 रोचक तथ्य इन हिंदी | amazing Facts About Water

Top 30 Interesting Facts About Water in Hindi | जल के बारे में 30 रोचक तथ्य इन हिंदी | amazing Facts About Water




Interesting Facts about Water in Hindi ( पानी के बारें में रोचक तथ्य ) – 

जल के महत्व को सभी लोग जानते हैं कि मानव जीवन के लिए जल कितना महत्वपूर्ण है. परन्तु पढ़े-लिखे लोग भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हैं जिसके कारण पूरे दिन कई लीटर पानी को बर्बाद कर देते हैं. “जल ही जीवन है.” स्वच्छ पेय जल की बढ़ती समस्या के प्रति जागरूक हो और यथा सम्भव जल को संरक्षित जरूर करें।


इस पोस्ट में जल के बारें में कुछ रोचक जानकारियाँ ( Water in Hindi ) दी गयी हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।



Interesting Facts About Water in Hindi


Fact no 1.

Interesting Facts About Water in Hindi

ताज़ा पानी पीना हो तो अंटार्टिका से बेहतर कोई जगह नहीं। अंटार्टिका में दुनिया का 80% ताजा पानी मौजूद है।



Fact no 2.

दुनिया में मौजूद हर शख्स का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें पानी का भी योगदान है। एक स्वस्थ इंसानी शरीर में 70 प्रतिशत हिस्सा पानी का होता है। जिस प्रकार गाड़ी ईधन के बिना नहीं चल सकती ठीक इंसान भी पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता। 


Fact no 3.

Facts About Water in Hindi

पूरी दुनिया में मौजूद fresh water का 20 प्रतिशत पानी केवल रूस के बैकल झील में ही है।



Fact no 4.

भारत का पड़ोसी देश चीन जो की दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या होने का तमगा हासिल किए हुए हैं, उसमें 70 करोड़ लोगों कि आबादी को साफ पानी पीने के लिए नहीं मिल पाता है।


Amazing Facts About water in hindi | पानी से जुड़े अद्भुत तथ्य



Fact no 5.

कई देशों में कृषि के लिए पीने योग्य पानी की निकासी 90% से अधिक है: कंबोडिया 94%, पाकिस्तान 94%, वियतनाम 95%, मेडागास्कर 97%, ईरान 92%, इक्वाडोर 92%।



Fact no 6.

Amazing Facts About water in hindi

कागज़ की शीट बनाने में 2.6 गैलन पानी की खपत होती है।



Fact no 7.

नई कार निर्माण में 39090 गैलन पानी की खपत होती है।



Amazing Facts About Water In Hindi




Fact no 8.

Amazing Facts About water in hindi
जींस (Jeans) की एक जोड़ी बनाने में 2641 गैलन पानी लग जाता है।



Fact no 9.

1 कैलोरी खाद्य पदार्थ के उत्पादन में 0.26 गैलन पानी लग जाता है।




Fact no 10.

2.2 पाउंड चांवल का उत्पादन पाने में 924 गैलन पानी लग जाता है।


Fact no 11.

साफ पानी बिजली का कुचालक है। पानी में घुलने वाले तत्वों की वजह से पानी में करंट प्रवाहित हो पाता है। जैसे कि नमक मिला हुआ पानी जैसे कि पेशाब करंट का सुचालक है।



Fact no 12.

Hot water facts in hindi

आम धारणा है कि ठंडे पानी की अपेक्षा गर्म पानी जल्दी जम जाता है। हालांकि यह क्यों होता है यह स्पष्ट नहीं है और वैज्ञानिकों में इस बारे में मतभेद है।



Facts About Water in Hindi


Fact no 13.

Fact about Water in hindi

प्राणियों में जिराफ बिना पानी पिए सबसे लंबे समय तक ज़िंदा रह सकता है।



Fact no 14.

हम प्रतिदिन पसीने द्वारा 2 quarts (64 oz) पानी रिलीज़ कर देते हैं।



Fact no 15.

हमारे शरीर में 1% पानी की कमी हो जाने पर हमें प्यास लग जाती हैं।


Fact no 16.


उष्माधारिता (Heat Capacity) अधिक होने के गुण के कारण पानी धरती के तापमान को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।



Interesting Facts About water in Hindi




Fact no 17.

Water facts in Hindi

पानी universal solvent है, इसमें अधिकाश पदार्थों को घोला जा सकता है।



Fact no 18.

प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर और हिंद महासागर तीन प्रमुख महासागर है।




Fact no 19.

1 टन स्टील बनाने के लिए 300 टन पानी का इस्तेमाल होता है।




Fact no 20.

पृथ्वी पर पानी ही ऐसा पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीनों अव्स्था में पाया जाता है।



Fact no 21.

पानी एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस रूप में अपने द्रव रूप से हल्का होता है। इस कारण बर्फ पानी में तैर पाती है।


Fact no 22.

Best Facts About Water in Hindi

गन्दा पानी पीने से हर घंटे 200 बच्चे मर जाते हैं।


Unknown Facts About Water In Hindi



Fact no 23.

आंकड़े बताते हैं कि विश्व के करीब 1.5 अरब लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है।


Fact no 24.

धरती पर मौजूद 1% पीने योग्य पानी में से अब तक 0.003 पानी का उपयोग किया जा चुका है। इस पानी में से 75% का उपयोग कृषि विकास में हुआ है।



Fact no 25.

यदि समस्त धरती पर मौजूद पानी को एक गैलन जग में भरा जाए, तो उसमें से पीने योग्य पानी मात्र 1 चम्मच होगा।



Fact no 26.

जेलीफिश नामक एक मछली में 95 प्रतिशत पानी होता है।



Fact no 27.

Water facts

जानवरो में हाथी ही एक ऐसा जानवर है जो 5 किलोमीटर दूर पानी होने का पता लगा लेता है।



Fact no 28.

हमारी पृथ्वी पर लगभग 326 मिलियन ट्रिलियन गैलन पानी मौजूद है।



Fact no 29.

पृथ्वी की सारी नदियों की तुलना में कही ज्यादा पानी बादलों में मौजूद है।



Fact no 30.

धरती पर मौजूद ताजे पानी का 90 प्रतिशत ताजा पानी अंटार्टिका में मौजूद है।



Fact no 31.

Interesting Facts About Water in Hindi

पूरी दुनिया मे 748 मिलियन लोगों को पीने के लिए साफ पानी नही मिलता है।



Also read:-











दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Top 30 Best Interesting Facts about Water in Hindi, water facts in hindi, पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करें।


धन्यवाद!





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ