Interesting Facts About Red Fort in Hindi | दिल्ली के लाल क़िला से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Red Fort Facts in Hindi

Interesting Facts About Red Fort in Hindi | दिल्ली के लाल क़िला से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Red Fort Facts in Hindi



Red Fort In Hindi: भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला दिल्ली पर चार चाँद लगा देता है, किताबो में हमें यही पढ़ाया जाता है कि लालकिले को शाहजहाँ ने बनवाया था, लेकिन इस बात पर अभी भी बहुत ज्यादा मतभेद है, इस पोस्ट में आप जानेगे कि लालकिले को कब, किसने और कब बनवाया था, तो आइये जानते है लाल किले से जुडे कुछ मजेदार, अनसुने रोचक तथ्य के बारे में -



Interesting Facts About Red Fort in Hindi


Fact no 1.

Red Fort Facts in hindi

लाल किले का नाम वास्तव में किला- ए - मुबारक है।



Fact no 2.

लाल किले को उस्ताद हामिद और उस्ताद अहमद ने बनाया है ।



Fact no 3.

लाल किला अपने समय का सबसे मँहगा इमारत था।



Fact no 4.

लाल किला भी आगरा केे ताजमहल की तरह यमुना नदी के किनारे पर बसा है।


Amazing Facts About Red Fort in Hindi


Fact no 5.

Red Fort Facts in hindi

दिल्ली गेट से VIPs लोग प्रवेश करते है, और आम लोग लाहौर गेट से प्रवेश करते है।



Fact no 6.

स्‍वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री लाल किले से ही देश की जनता काेे संबोधित करते हैंं।


Fact no 7.

मुगल शासक बहादुर शाह जफर लाल किले पर राज करने वाला अंतिम मुगल शासक था


Red Fort in Delhi facts in hindi


Fact no 8.

इस किले को बनाने में पूरे 10 बर्षों का समय लगा था,इसका कार्य 1638 में शुरू हुआ और 1648 में खत्म हो गया।



Fact no 9.

लाल किले के दो द्वार हैं, प्रथम दिल्ली गेट और द्वितीय लाहौर गेट। लाहौर गेट इसलिए रखा गया क्योकि इसका मुख लाहौर की तरफ है।


Fact no 10.

लाल किलेे का वर्ष 2007 में यूनेस्‍को द्वारा विश्‍व विरासत की सूची में शामिल किया गया है


Interesting Facts About Red Fort In Hindi - लाल किले के बारे में रोचक जानकारी



Fact no 11.

दिल्‍ली का लाल किला मुगल बादशाह शाहजहॉ ने बनवाया था,
इस किले को बनाने में पूरे 10 बर्षों का समय लगा था।


Fact no 12.

अंग्रेजो द्वारा लाल किले पर अधिग्रहण करने के बाद लाल किला विनाशकारी होड़ में चला गया। अंग्रेजो ने किले के कई हिस्सों को ध्वस्त करना जारी कर दिया। सच कहा जाए तो ज्यादातर कीमती सामान ले गए या फिर उसे थोड़ दिया। आज जो आपके सामने लाल किला दिख रहा हैं उससे कई गुणा अधिक सुंदर पहले हुआ करता था। 



Fact no 13.

शाहजहाँ ने जन्नत की कल्पना करते हुए लाल किले के अंदर के कुछ भागों का निर्माण करवाया था जिसे अंग्रेजों ने जमीन दोज़ कर दिया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा खुदाई के दौरान लाल किले के असली तल का पता चला जो दिल्ली गेट के पास 3 फुट पर मिला है और नौबत खाने के पास इसकी गहराई छह फुट तक है।


Red Fort Facts in hindi|लाल क़िला से जुड़े रोचक तथ्य


Fact no 14.

लाल किले की दीवारों की लंम्बाई 2.5 किलोमीटर है। दिवारों की ऊँचाई यमुना नदी की ओर 18 मीटर जबकि शहर की ओर 33 मीटर है।



Fact no 15.

Red Fort Facts in hindi

कई लोगों को इस बात की जानकारी न हो, लेकिन कोहिनूर हीरा असल में दीवानी-ए-खास में स्थित शाहजहाँ के शाही सिंहासन का एक हिस्सा था, जिसे वर्षों बाद नादिर शाह ('फारसी नेपोलियन') द्वारा लूट लिया गया था। दुनिया का सबसे कीमती हीरा पन्ना, मोती, हीरे और माणिक जैसे मूल्यवान पत्थरों से जड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि जब अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया था तब वो हीरा चुराकर इंग्लैंड ले गए थे और आज वो हीरा इंग्लैंड की रानी का ताज सजा रहा है। खैर, अब न तो सिंहासन है और न ही कोहिनूर हीरा, लेकिन ऐसी बातें सुनकर लाल किले घूमने की दिलचस्पी आपकी बढ़ रही होगी।




निष्कर्ष:-

आशा करता हूँ की आपको ये लेख Interesting facts about Red Fort in hindi, लाल क़िला से जुड़े रोचक तथ्य, पसंद आया होगा आपके सुझाव हमें कमेंट करके जरुर बताये, और अपने फ्रेंड सर्कल में ज़रूर शेयर करें।

धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ