Top 20 Interesting Facts About Facebook in Hindi | फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य | facts about Facebook in Hindi

Top 20 Interesting Facts About Facebook in Hindi | फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य | facts about Facebook in Hindi



Facebook In Hindi:-

फेसबुक आज के समय में लोगो के जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चुका है, जैसे अगर वह खाली बैठे तो फेसबुक, खाना खा रहे है तो फेसबुक, कही जा रहे है तो फेसबुक। तो आइये दोस्तों आज हम आपको आपके फ़ोन में पड़े हुए फेसबुक के बारे में बतायंगे, ये अनसुनी रोचक जानकारी आपने कभी नहीं सुनी होगी, तो चलिए साथ में मिलकर यह facts about Facebook in hindi के बारे में पढ़ते हैं।

Interesting facts about Facebook in hindi


Interesting Facts About Facebook in Hindi| फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य


Fact no 1.

Amazing facts about Facebook in hindi

फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 13,23,000 फोटो टैग किये जाते हैं।


Fact no 2.

फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 1.972 मिलियन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तथा स्वीकार किये जाते हैं।


Fact no 3.

फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 27,16,000 मेसेज भेजे जाते हैं।


Fact no 4.

फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 10.2 मिलियन कमेंट्स पोस्ट किये जाते हैं।


Fact no 5.

फेसबुक में प्रति सदस्य औसतन 130 फ्रेंड्स हैं।


Amazing Facts About Facebook in Hindi


Fact no 6.

18 से 34 वर्ष की उम्र वाले फेसबुक सदस्य सुबह नींद खुलने के बाद सबसे पहला काम फेसबुक चेक करने का ही करते हैं।


Fact no 7.

फेसबुक सदस्य प्रतिदिन लगभग 20 मिलियन एप्लीकेशन इंस्टाल करते हैं।


Fact no 8.

इस समय फेसबुक पर 3 करोड़ मृत लोगों के अकाउंट भी पाए गए हैं और एक अनुमान के मुताबिक अगले 100 सालों में यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंचने वाला है।



Fact no 9.

फेसबुक पर 'लाइक' बटन हर मिनट 18 लाख बार हिट होता है।



Fact no 10.

1 मिलियन से अधिक वेबसाइट्स अलग अलग तरह से फेसबुक से जुड़ी हुई है।


फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी


Fact no 11.

मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है।अगर आप फेसबुक के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा
और यदि आप ऐसे ही फेसबुक के URL के आगे नंबर 5 और 6 नंबर URL के पीछे लगाने से आप क्रिस हग्स और डस्टिन मोस्कोविट्ज के पेज तक पहुंच जाएंगे। ये दोनों फेसबुक के सह-संस्थापक और मार्क के रूममेट्स हैं।



Fact no 12.

फेसबुक का नीले रंग को होने के पीछे भी एक कारण है क्योकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का कलर ब्लाइंडनेस नामक बीमारी है इसी कारण फेसबुक के का रंग नीला रखा गया है।


Fact no 13.

आप कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।




Fact no 14.

Facebook के जन्मदाता (मार्क इलियट जुकरबर्ग) संस्थापक है।



Fact no 15.

मार्क इलियट जुकरबर्ग का जन्म न्यूयॉर्क में 14-मई-1984 को हुआ था।


Facts about facebook in hindi


Fact no 16.

इन्होने हावर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा गहन की थी।


Fact no 17.

जुकरबर्ग ने फेसबुक की स्थापना अपने सह-विद्यार्थीयों (Dustin Moskowitz, Eduardo saverin, chris hughes) के साथ मिलकर 4-फरवरी-2004 को की थी।



Fact no 18.

फेसबुक की इस विश्व प्रसिद्धि के कारण जुकेरबर्ग विश्व के सबसे कम उम्र के अरब पति में से एक है।



Fact no 19.

Facebook.com को अगस्त 2005 में रजिस्टर किया गया था।



Fact no 20.

Facts about Facebook in hindi

फेसबुक पर हर रोज 6 लाख से ज्यादा हैकिंग अटैक होते है लेकिन अभी तक कोई फेसबुक को हैक नहीं कर सका।



Also read:-










Facts about Facebook in Hindi कैसा लगा, मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए लेख में कोई कमी देखी है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, हम इसे सुधारेंगे और अपडेट करेंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे फेसबुक, व्हाट्सएप और अपने दोस्तों के बीच शेयर करें।

धन्यवाद!





एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ