Top 20 Amazing Facts About Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 20 रोचक तथ्य | Interesting facts about Instagram in hindi

Top 20 Amazing Facts About Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 20 रोचक तथ्य | Interesting facts about Instagram in hindi


हैलो दोस्तों स्वागत है आपका dk facts में, तो आज इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम के बारे में जानेंगे, Instagram का शुरुवात सन 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने किया था। Instagram एक Mobile/Desktop का Application है जिससे आप Photos और Videos शेयर कर सकते है। इसे आप Publicly या Privately किसी तरह से शेयर कर सकते है। यहाँ आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और Celebrities को Follow कर सकते है। Instagram को Facebook ने April 2012 में $1 अरब ( करीब 6700 करोर ) में खरीदा। तो आइये जानते है Intagram से जुरे कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे। 




Interesting Facts About Instagram in Hindi| इंस्टाग्राम के बारे में रोचक तथ्य


Fact no 1.

Amazing facts about Instagram in Hindi
  1. Instagram October 6, 2010 में Launch किया गया था और इसको Launch करते ही इसके पहले दिन 25,000 लोग जुड़ गए थे, और यह एक बहुत बड़ी बात है।



Fact no 2.

Interesting facts about Instagram in Hindi

अगर Instagram पर सबसे ज्यादा post होने वाले Food की बात की जाए तो वह है Pizza और दूसरे नंबर पर आता है जापान का सबसे Popular Food शुशी।


Fact no 3.

अब हम अगर सबसे ज्यादा Popular Instagram Account की बात करें तो वह है पुर्तगाल के Football Player Free crstiano Ronaldo का जिसके Followers 300 Millions से ज्यादा है।



Fact no 4.

क्या आप जानते हैं कि Facebook ने Instagram को 1 Billion Dollar में खरीदा था सन् 2012 में उस समय पर Instagram के 30 Millions से ज्यादा Users थे।



Fact no 5.

Instagram पर सबसे जल्द 100 Millions Followers हासिल करने वाली पहली महिला जिनका नाम है Salena Gomez


Instagram Facts in Hindi


Fact no 6.

Instagram पर दुनिया भर में 1 Million से ज्यादा Advertisers है, जो कि Instagram पर हर दिन Ads चलाते हैं, और Instagram कि इससे कमाई होती है।




Fact no 7.

Instagram पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Emoji है, Heart Emoji इसको दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।



Fact no 8.

Gingham, Clarendon, Juno क्या आप जानते हैं कि यह तीनों Filter Instagram पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, और यह Photo को Edit करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।



Fact no 9.

अगर Google पर Instagram को Search करने की बात की जाए तो हर महीने 16 Billion से ज्यादा लोग इसको Google पर Search करते हैं।




Fact no 10.

सबसे ज्यादा हैरान करने वाला Instagram का Fact यह है, कि दुनिया भर के ज्यादातर Brands एक ही तरह की Post करते हैं और यह आज तक पता नहीं चल पाया है खुद Instagram के Founder इसका पता नहीं निकाल पाए कि ऐसा क्यों।


इंस्टाग्राम के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts About Instagram


Fact no 11.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि America में 100k Followers वाले Instagram Influencer अपनी हर एक Post पर $280 earn कर लेते हैं, और जब कि India में अगर देखा जाए तो केवल एक Post पर $100 ही प्राप्त कर पाते हैं।



Fact no 12.

अगर Instagram पर Post की जाने वाली stories की बात की जाए तो हर दिन Instagram पर 500 Millions से ज्यादा Stories Post की जाती हैं, यह एक Record की बात है क्योंकि आज तक इतनी Uploads कहीं नहीं किए गए।


Fact no 13.

सन् 2011 में Instagram पर सिर्फ 10 Million Users थे, लेकिन आज के इस वर्तमान युग में 2021, 10 साल के अंदर अदर Instagram Account के Users बढ़कर 1.16 Billion हो गए हैं।



Fact no 14.

शायद आप यह बात भी नहीं जानती होंगी कि जब Instagram को बनाया जा रहा था, तो इसका नाम Codename रखा गया था तब तक यह Launch नहीं हुआ था।



Fact no 15.

क्या आप जानते हैं कि Instagram किन शब्दों से मिलकर बना है, अगर नहीं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि Instagram के नाम के लिए दो अलग अलग शब्दों का इस्तेमाल किया गया है Instant Camera और ‌Telegram तब जाकर Instagram बना Insta+Gram.

Interesting facts about Instagram in Hindi


Fact no 16.

Instagram पर सबसे पहली Post इसके Co-founder@kevin ने की थी 16 July 2010 में और इस Post में एक पालतू Dog का फोटो post किया गया था यह kevin का ही पालतू Dog था।




Fact no 17.

एक अध्ययन में पता चला है, कि सभी इंस्टाग्राम खातों के 8% नकली हैं।




Fact no 18.

शुरुआत में इंस्टाग्राम को कोडनेम कहा जाता था. लेकिन लॉन्च होने से पहले इसका नाम बदलकर इंस्टाग्राम कर दिया गया।



Fact no 19.

Instagram k baare mein rochak tathya in hindi

इंस्टाग्राम के अधिकांश उपयोगकर्ता 16-30 वर्ष के बीच के हैं।



Fact no 20.

Instagram Facts in hindi
हर महीने इंस्टाग्राम के लिए 15 million से अधिक गूगल पेज आते है।

Also read:-









तो यह थे Instagram के 20 Amazing Facts शायद इनके बारे में आपने नहीं सुना होगा उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं। और हमें Instagram पर फ़ॉलो करना ना भूलें।


धन्यवाद!



Tags:-  इंस्टाग्राम के बारे में रोचक तथ्य, 20 Amazing facts about instagram in hindi, Social media amazing facts in hindi, facts about Instagram in Hindi, Interesting facts about Instagram in hindi.


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ