Amezing Psychological facts in hindi | intresting Psychology facts in hindi about love | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

 Amezing Psychological facts in hindi | intresting Psychology facts in hindi about love | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य



Meaning of Psychology:-



किसी भी व्यक्ति या वस्तु को देखकर जो हमारे मन में विचार उत्पन होते हैं, उसे ही हम साइकोलॉजी कहते हैं।




दोस्तो आज हम ऐसे मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे मे जानने वाले हैं। साइकोलॉजी एक विज्ञान है जो हमारे दिमाग और आदतों को जोड़ता हैं यह वह प्रक्रिया हैं जो मनुष्य के दिमाग को पढ़ सकता हैं।




यदि हम किसी भी व्यक्ति के हाव भाव को देखते हैं तो हमारे मन में कुछ विचार उत्पन होते हैं उसे ही साइकोलॉजी कहते हैं।


इस आर्टिकल में हमने आपको Amezing Psychology Facts in hindi, intrasting psychology facts in hindi, के बारे में बताया है।


Amezing Psychological facts in hindi


Fact no 1.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychology facts in hindi

जो लोग बहुत ज्यादा हंसते हैं उनकी दर्द सहने की क्षमता अधिक रहती है।




Fact no 2.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychological facts in hindi

इंसान एक समय में केवल 3-4 चीजे ही याद रख सकते हैं।



Fact no 3.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychology facts in hindi about love


उच्च IQ level वाले लोगो को किसी के साथ प्यार में पड़ने में कठिनाई होती हैं।




Fact no 4.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychology facts in hindi about human behaviour


जो लोग मूर्खतापूर्ण सवालों पर तेज़ी से प्रतिक्रिया देते हैं वो स्वभाव से अधिक बुद्धिमान होते हैं।



Fact no 5.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Intresting Psychological facts about love in hindi

किसी जोक पर हंसने के लिए हमारे दिमाग को 5 अलग अलग हिस्सों में काम करना पड़ता है।




Fact no 6.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amezing psychology facts in hindi


मई के महीने में पैदा होने वाले बच्चे अन्य महीनो मे पैदा होने वाले बच्चो के तुलना में वजन में ज्यादा भारी होते हैं।




Fact no 7.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amezing Psychological facts about love in hindi


अगर आप अपने पसंदीदा गाने को अलार्म में लगा देते हो तो वो गाना आपको नापसंद होने लगेगा।



Fact no 8.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Best Psychological facts in hindi about human behaviour


जिन महिलाओं के दोस्त पुरुष होते हैं वे ज्यादा कुल और अच्छे मूड में रहती है।




Fact no 9.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Best Psychology Facts in hindi about love


महिलाएं ओसतन 47 घंटे और 15 मिनट से ज्यादा किसी भी सिक्रेट बात को नहीं रख सकती हैं। आखिर कार बोल ही देते हैं।




Fact no 10.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychology facts


एक से अधिक भाषा बोलने वाले लोग जब एक भाषा से दूसरी भाषा में बात बदलते हैं तो उनके हाव भाव भी बदल जाते हैं।




Fact no 11.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychological facts in hindi

अक्सर हम जिन कार्यों को करने के बारे में सोचते हैं या लोगो को बताते हैं, वह कार्य होने की संभावना कम हो जाती हैं।





Fact no 12.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amezing facts in hindi


जो व्यक्ति ज्यादा शांत प्रिय होते हैं, ऐसे लोग अपने भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित होते हैं, एवं सामान्य जीवन व्यतीत करना पसंद करते हैं।






Fact no 13.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Love facts in hindi


मनोविज्ञान के अनुसार हम दूसरों के सामने अपने कौशल का पूर्ण दिखावा करने में संकोच करते हैं। उदाहरण- हम जितना अच्छा नृत्य या संगीत अकेले में गा सकते हैं, उतना उच्च प्रदर्शन हम सभी के सामने नही कर पाते। 





Fact no 14.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Love facts

हम अपने crush से सिर्फ 3 महीने तक ही attract होते हैं अगर इसके बाद भी crush हमारे दिमाग में है तो वो crush नही प्यार होता हैं।




Fact no 15.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychology facts about girls in hindi


शुद्ध एवं प्राकृतिक वातावरण में जाने के बाद हम सदैव सकारात्मक अनुभव करने लगते हैं।





Fact no 16.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Psychology facts about boys in hindi

जो व्यक्ति अपने Phone को ज्यादा उपयोग करते हैं खासकर games मे ऐसे व्यक्तियों का brain धीरे-धीरे कार्य करता हैं और उनको भूलने की बीमारी हो जाती हैं।





Fact no 17.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychological facts about girls in love


किसी से बात करके एवं उसे अपनी समस्या बताने से हमारा मस्तिष्क तनाव (depression) से दूर रहता हैं।




Fact no 18.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Amezing facts about love


हमारा दिमाग अक्सर नई-नई चीजों को देखना एवं नए विचारों को अर्जित करना पसंद करता हैं।




Fact no 19.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Best intrasting facts in hindi

हम अपने दिमाग का उपयोग 1-3% तक ही कर पाते हैं।



Fact no 20.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Intrasting psychology facts in hindi about love

लड़कियां लड़को के मुकाबले कम depressed रहती हैं, क्योंकि वह अपनी ज्यादातर बाते अपने मित्रों से शेयर कर देती है, जिस कारण उन्हें अनेक सुझाव प्राप्त हो जाते हैं।





उम्मीद हैं दोस्तो आपको ये top 20 intrasting psychology facts in hindi, Psychological facts about human behaviour, psychology facts about love in hindi पोस्ट पसंद आया होगा तो मिलते हैं ऐसी एक और पोस्ट में।

धन्यवाद!





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ