Top 20 intrasting Psychological facts about love in hindi | amezing Psychology Facts in hindi about love | प्यार से जुड़े रोचक मनोविज्ञानिक तथ्य
Meaning of Psychology:-
किसी भी व्यक्ति या वस्तु को देखकर जो हमारे मन में विचार उत्पन होते हैं, उसे ही हम साइकोलॉजी कहते हैं।
दोस्तो आज हम ऐसे मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे मे जानने वाले हैं। साइकोलॉजी एक विज्ञान है जो हमारे दिमाग और आदतों को जोड़ता हैं यह वह प्रक्रिया हैं जो मनुष्य के दिमाग को पढ़ सकता हैं।
यदि हम किसी भी व्यक्ति के हाव भाव को देखते हैं तो हमारे मन में कुछ विचार उत्पन होते हैं उसे ही साइकोलॉजी कहते हैं।
Intresting Psychological facts about love in hindi:-
प्यार एक ऐसा चीज़ है जो कही भी,कभी भीऔर कैसे भी हों सकता हैं।
तो चलिए दोस्तो कुछ love facts in hindi, amezing Psychology Facts about love, top 20 intrasting psychology facts about love in hindi के बारे में जानते हैं।
Top 20 intrasting psychology facts about love in hindi
Fact no 1.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
हेल्थ एण्ड ह्यूमन सर्विसेज की एक रिर्पोट के अनुसार, प्यार में पड़ने पर स्त्री और पुरूष के शरीर और दिमाग पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है. जिससे उनकी उम्र कुछ साल बढ़ जाती है।
Fact no 2.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
जब कोई प्यार में पड़ जाता है. उसका दिमाग काफी अच्छी तरह काम करता है. उसे दुनियादारी की काफी समझ आ जाती है. वह अधिक सोशल बन जाता है, लोगों की मदद करने लगता है. हर बूरे काम से तौबा कर लेता है. लोगों को अच्छी सलाह देने लगता है. उसकी भागवान में आस्था बढ़ जाती है।
Fact no 3.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
यह जानकर आपको हैरानी होगी कि सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर और पक्षी भी प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे कुछ जानवर और पक्षी है जो अपने लिये किसी एक को लाइफटाइम के लिये पार्टनर चुनते हैं. उसके बिछुड़ने पर तड़प-तड़प कर जान देते हैं या उसकी याद में जिंदगी गुजार देते हैं. दोबार जोडा नहीं बनाते हैं।
Fact no 4.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
एक रिर्पोट के अनुसार, ऑनलाइन प्यार में पड़ने वालों में से 23 प्रतिशत आगे चल कर शादी कर लेते हैं. 10 प्रतिशत अपना मतलब निकालने के लिए लगे रहते हैं. अन्य सिर्फ टाइमपास करते हैं।
Fact no 5.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
एक जानकारी के अनुसार, 18 से 22 वर्ष की उम्र युवा प्यार में अधिक पड़ते हैं. इस उम्र में ब्रेकअप के मामले भी अधिक देखे गए है. 22 से 28 साल वाले काफी सर्तक होकर प्यार की ओर कदम बढ़ाते हैं. 28 के बाद कम ही युवा प्यार के बारे में सोचते हैं. समझा जाता है तब तक उन्हें दुनियादारी की समझ आ जाती है।
Fact no 6.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
वैज्ञानिको का मानना है, सही उम्र में किया गया प्यार लंबे समय तक खत्म नहीं होता. कच्ची उम्र का प्यार अधिक दिनों तक नहीं चलता. मनोवैज्ञानिक कच्ची उम्र के प्यार को प्यार नहीं आकर्षण यानी अट्रैक्शन मानते हैं।
Fact no 7.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
प्यार और सेक्स को लेकर दिमाग अलग-अलग तरीके से सोचता है. प्यार के बारे में सोचने वाले शान्त होते हैं. जबकि सेक्स की सोचने वाले आक्रामक हो जाते हैं. तब वे प्यार पाने की नहीं पकड़ने की तैयारी में रहते हैं।
Fact no 8.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
अच्छे से सेटल लोगों की बजाएं स्ट्रगल करने वाले जैसे जाॅब की तलाश, कैरियर के स्ट्रगल में लगे, घर से दूर रहने वाले या फिर जिनका कोई सही ठिकाना ना ऐसे लोग जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं. मजे की बात यह है कि इन्हें पसंद करने वाली लड़की भी मिल जती है।
Fact no 9.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
सामान्य परिस्थिति में मिलने की बजाए. खतरे या मुसिबत से बचाने वाले से प्यार होने के चांस अधिक होते हैं. ऐसे रिश्ते मजबूत होते देखे गए है. यह भी सच है. लड़की को प्रभावित करने के लिए झूठा ड्रामा कर लड़की की अस्मित को लुट लेते हैं।
Fact no 10.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
शोध में पता चला है कि कुछ खास कलर जैस रेड, पींक, ग्रीन, यलो ड्रेस प्यार करने के लिए आकर्षित करती है।
Fact no 11.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
प्यार किसी भी इंसान के जीवन में काफी महत्तवपूर्ण होता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लंबे समय तक किये गए अध्ययन में पता चला है सफल और असफल प्यार इंसान की जिंदगी बना सकता है बिगाड़ भी सकता है।
Fact no 12.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
वैज्ञानिकों के अनुसार, लड़का जब प्यार करता है वह दिमाग से करता है. लड़की जब प्यार करती है. वह दिल से करती है. इसलिए वह अपने प्यार के लिए सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है।
Fact no 13.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
दो प्यार करने वाले अकेले में एक दूसरे की दी हुई चीज जैसे फोटो, रूमाल, कोई गिफ्ट आदि के साथ घंटों बातें करते हैं।
Fact no 14.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
पहली नज़र का प्यार सच्चा होता है या नहीं वो कुछ दिन बाद ही पता चलता है।
Fact no 15.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
जब किसी पुरुष को अन्य स्त्रियाँ देख पर मुस्कुरा रही होती हैं जो एक औरत को ऐसा पुरुष ज्यादा Attractive लगने लगता है।
Fact no 16.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं तो उसके देखने भर से आपका पूरा दिन अच्छा हो जाता है।
Fact no 17.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
"LOL" का मतलब इंटरनेट से पहले "lots of love" या "बहुत सारे प्यार" होता है।
Fact no 18.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
संस्कृत में 96 शब्द हैं प्यार के लिए" प्राचीन फारसी में 80 है और अंग्रेजी केवल एक।
Fact no 19.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
“Erotomania” वह मानसिक स्थिति है जिसमें पड़ने वाला सोचता है कि कोई प्रसिद्ध व्यक्ति उसके प्यार में है।
Fact no 20.
साइकोलॉजी के अनुसार:-
वैज्ञानिक सर्वे के अनुसार, एक खूबसूरत चेहरा, अच्छी बाॅडी की तुलना में ज्यादा आकर्षक माना जाता है।
तो उम्मीद हैं दोस्तो आपको ये top 20 intrasting psychology facts in hindi, Psychological facts about love, psychology facts about love in hindi पोस्ट पसंद आया होगा तो मिलते हैं ऐसी एक और पोस्ट में।
0 टिप्पणियाँ