Interesting Psychology facts about brain in hindi | amezing psychological facts in hindi about brain | दिमाग से जुडे रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

Interesting Psychology facts about brain in hindi | amezing psychological facts in hindi about brain | दिमाग से जुडे रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य




Meaning of Psychology:-


किसी भी व्यक्ति या वस्तु को देखकर जो हमारे मन में विचार उत्पन होते हैं, उसे ही हम साइकोलॉजी कहते हैं।



दोस्तो आज हम ऐसे मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे मे जानने वाले हैं। साइकोलॉजी एक विज्ञान है जो हमारे दिमाग और आदतों को जोड़ता हैं यह वह प्रक्रिया हैं जो मनुष्य के दिमाग को पढ़ सकता हैं।



यदि हम किसी भी व्यक्ति के हाव भाव को देखते हैं तो हमारे मन में कुछ विचार उत्पन होते हैं उसे ही साइकोलॉजी कहते हैं।



तो चलिए दोस्तो कुछ amezing Psychology Facts about brain,  top 15 intrasting psychology facts about brain in hindi के बारे में जानते हैं।

दिमाग़ को तेज़ कैसे करें


दिमाग़ से जुडे अद्भुत मनौवैज्ञानिक तथ्य ( amezing Psychology facts about brain in hindi )


Fact no 1.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Intresting Psychological facts about brain in hindi

 हम अपने दिमाग का उपयोग 1-3% तक ही कर पाते हैं।



Fact no 2.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Intresting Psychology facts in hindi about brain

किसी के संबंध में अधिक विचार करने से उसकी छवि हमारे दिमाग मे स्थायी रूप से विद्यमान हो जाती हैं।



Fact no 3.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Amezing Psychological facts about brain in hindi

 किसी क्रिया या परिस्थिति के बारे में ज्यादा सोचने से हम पुरानी बातें भूलने लगते हैं।



Fact no 4.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amezing Psychology Facts in hindi about brain

 हमारा मस्तिष्क उन्ही बातों को स्मरण रखता हैं, जो हमारे लिए अधिक सुखदायी होते हैं।



Fact no 5.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychology facts about brain in hindi

 हमारा दिमाग अकसर उन लोगों के बारे में ज्यादा सोचता हैं, जिन्हें हम खुद से ऊपर या श्रेष्ठ समझते हैं। 




Fact no 6.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychological facts about brain in hindi

 हमारा दिमाग अक्सर नई-नई चीजों को देखना एवं नए विचारों को अर्जित करना पसंद करता हैं।



Fact no 7.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychology facts in hindi

 मनोविज्ञान के अनुसार किसी आदत को बनाने या छोड़ने में हमारे 21 दिन अति-महत्वपूर्ण होते हैं। 



Fact no 8.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychological facts in hindi

 कभी-कभी हमें ऐसा लगता हैं कि हम किसी के बारे में सोच या विचार कर रहे हैं। पर वास्तव में हमें यह पता नही होता कि हम किसके बारे में सोच और विचार कर रहे हैं।



Fact no 9.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
How to sharpen your mind in hindi

 मनोविज्ञान के अनुसार हमारा मस्तिष्क sex के अभाव में depression में जाने लगता हैं। यह हमारे स्वस्थ मस्तिष्क हेतु अति आवश्यक हैं।



Fact no 10. 

साइकोलॉजी के अनुसार:-
दिमाग से जुडे रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

 मनोवैज्ञानिकों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे की चुगली करता हैं किसी न किसी से। यहाँ तक कि जो उसका प्रिय होता हैं वह उसकी बातें दूसरों से अधिक शेयर करता हैं। 



Fact no 11.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
How to grow your mind in hindi

 किसी से बात करके एवं उसे अपनी समस्या बताने से हमारा मस्तिष्क तनाव (depression) से दूर रहता हैं।



Fact no 12.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


जिस समस्या का समाधान हमारे पास नहीं होता। उस समस्या का समाधान करने के लिए हमें सही समय का इंतजार करना चाहिए। 




Fact no 13.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Fast brain tip's and tricks in hindi


आपका दिमाग कोई भी दर्द महसूस नहीं करता क्योकि आपके दिमाग में कोई भी दर्द बताने वाला रिसेप्टर यानि तंतु नहीं होते।




Fact no 14.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
दिमाग़ को तेज़ कैसे करें


आपका दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता है और 18 तक पहुँचते-पहुँचते 100% विकसित हो जाता है ओर उसके बाद बढ़ना रूक जाता है।




Fact no 15.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Brain power in hindi

दिमाग की 10% प्रयोग करने वाली बात भी सच नहीं है। बल्कि दिमाग के सभी हिस्सों का अलग-अलग काम होता है।






उम्मीद हैं दोस्तो आपको ये top 20 intrasting psychology facts in hindi, Psychological facts about brain in hindi , दिमाग को तेज कैसे करें, दिमाग़ से जुडे रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य, पोस्ट पसंद आया होगा तो मिलते हैं ऐसी एक और पोस्ट में।


धन्यवाद!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ