Interesting Facts About PM Narendra Modi in Hindi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | PM Narendra Modi Facts

Interesting Facts About PM Narendra Modi in Hindi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | PM Narendra Modi Facts


PM Narendra Modi:-

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। वो देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। साल 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद वो प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे हैं। नरेंद्र मोदी लगातर दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए। राजनीति में उनके द्वारा उठाये जाने वाले हर कदम पर देश की नजर रहती है। मगर उनके निजी जीवन के बारे में लोग कम ही जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Interesting Facts About Narendra damodardas Modi in Hindi


Fact no 1.

Narendra_Modi_facts_in_hindi

मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। मोदी जी का पूरा नाम माननीय नरेन्द्र दामोदरदास मोदी हैं। मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद था। और उनकी माता का नाम हीराबेन है।


Fact no 2.

1958 में दिवाली के दिन गुजरात में कुछ बच्चों ने बाल स्वयंसेवक की शपत ली थी, उनमे एक बच्चा 8 साल का नरेंद मोदी भी था।
नरेंद मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका जन्म भारत की स्वतंत्रता के बाद हुआ है।


Fact no 3.

मोदी जी अपने 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थे।


Fact no 4.

मोदी जी के अंदर देशभक्ति की भावना कूट – कूट कर भरी हुई है जिसकी झलक स्कूल के दिनों के भाषणों से ही दिख जाती है।

Unknown Facts About Narendra Modi in Hindi|नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य

Fact no 5.

Narendra_modi_tea_stall

मोदी जी ने गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची है। नरेंद मोदी के बचपन में उनके माता पिता उन्हें नरिया या नरु के नाम से बुलाते थे।


Fact no 6.

मोदी जी जब भी कोई नया काम शुरू करते है तो अपने माता का आशीर्वाद लेना नही भूलते हैं।


Fact no 7.

हिमालय में कई महीनों तक साधुओं के साथ रहे। दो साल बाद जब वह हिमालय से वापस लौटे तब उन्होंने संन्यास जीवन त्यागने का फैसला लिया।


Fact no 8.

18 साल की उम्र में नरेंद्र मोदी का विवाह उनकी मां ने बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन से किया गया था।


Fact no 9.

नरेंद्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है और देशभर में मशहूर है।

PM Narendra Modi Facts in Hindi|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य

Fact no 10.

Narendra damodardas modi

नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं। उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया। नरेंद्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं। सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं, वे सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं।


Fact no 11.

मोदी महान विचारक और युवा दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने गुजरात में ‘विवेकानंद युवा विकास यात्रा’ निकाली थी।


Fact no 12.

नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेंद्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे। उन्हें बचपन में एक्टिंग का शौक था।

Narendra Modi Facts


Fact no 13.

नरेंद्र मोदी बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए। वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे।
संन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।


Fact no 14.

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का आयोजन किया और निवेश के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों को आकर्षित किया।


Fact no 15.

Narendra_modi_and_ratan_tata

बंगाल के सिंगूर में टाटा के नैनो कार संयंत्र के विरोध के बाद, नरेंद्र मोदी ने टाटा को एक संदेश भेजा जिसमें उन्हें गुजरात संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया - गुजरात में आपका स्वागत है।


Fact no 16.

वर्ष 2005 में, गुजरात दंगों के दाग के कारण मोदी को अमेरिका द्वारा वीजा से वंचित कर दिया गया था।


Fact no 17.

गुजरात में मुस्लिम कट्टरपंथी नरेंद्र मोदी के विरोधी थे, उनमें से एक थे जफर सरेशवाला जो मुख्यमंत्री बनकर लंदन गए और उनके खिलाफ प्रचार किया। बाद में जब वह मोदी से मिले तो उनके करीब हो गए।

PM Narendra Modi Facts in Hindi


Fact no 18.

लोकसभा की कमान संभालने के बाद लोगों की मोदी में दिलचस्पी होने लगी और 2 महीने में ही उनकी 40 से ज्यादा आत्मकथाएँ आ गईं।


Fact no 19.

नरेंद्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिल्कुल अलग थे।
नरेंद्र मोदी वडनगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेंद्र मोदी स्कूल में एक औसत छात्र थे।


Fact no 20.

Narendra_Modi_tea_stall

1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेशन पहुंच जाते थे और वहां से होकर गुजरने वाले सैनिकों की सेवा करते थे और चाय पिलाते थे।


निष्कर्ष:-

तो ये थी Narendra Modi तथ्य हिंदी से जुड़ी सारी जानकारी, क्या आप जानते हैं देश के प्रधानमंत्री से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, तो कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ