Top 10 intrasting psychology facts in hindi about human behaviour | amezing Psychology Facts About love | रोचक मनौवैज्ञानिक तथ्य इन हिंदी

 Top 10 intrasting psychology facts in hindi about human behaviour | amezing Psychology Facts About love | रोचक मनौवैज्ञानिक तथ्य इन हिंदी


Meaning of Psychology:-


किसी भी व्यक्ति या वस्तु को देखकर जो हमारे मन में विचार उत्पन होते हैं, उसे ही हम साइकोलॉजी कहते हैं।



दोस्तो आज हम ऐसे मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे मे जानने वाले हैं। साइकोलॉजी एक विज्ञान है जो हमारे दिमाग और आदतों को जोड़ता हैं यह वह प्रक्रिया हैं जो मनुष्य के दिमाग को पढ़ सकता हैं।



यदि हम किसी भी व्यक्ति के हाव भाव को देखते हैं तो हमारे मन में कुछ विचार उत्पन होते हैं उसे ही साइकोलॉजी कहते हैं।



तो चलिए दोस्तो कुछ amezing Psychology Facts about human behaviour,  top 20 intrasting psychology facts about love in hindi के बारे में जानते हैं।

 

Amezing Psychological facts in hindi about human behaviour


Fact no 1.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Intrasting psychology facts in hindi

यदि आप सकारात्मक सोच वाले आदमी के साथ अपना समय बिताते हैं तो धीरे-धीरे आप पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। इसलिए कभी भी सकारात्मक सोच वाले इंसान को ही अपना दोस्त बनाये।




Fact no 2.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

क्या आपको पता है कि जब हमारे पास अधिक समय रहता है तो अक्सर हमारे दिमाग को समय की कमी महसूस होने लगती है।

 

Fact no 3.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amezing Psychology Facts in hindi


 80% लड़कियां अपना सारा दुख रो कर निकाल देती है, जबकि 27% लड़के ही ऐसा कर पाते है|




Fact no 4.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


लड़कियों की जरूरतें कभी पूरी नहीं हो पाती, सबसे दिलचस्प बात ये की उन्हे खुद नहीं पता होता की उन्हे क्या चाहिए|



Fact no 5.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Interesting Psychological facts in hindi

एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका दिल जहां एकदम कार्य करना बंद कर देता है वहीं मौत के बाद मस्तिष्क करीब सात मिनट तक चलता रहता है। पूरी तरह बंद होने से पहले दिमाग कुछ मिनटों के लिए चल रहा होता है।






Fact no 6.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

नींद और नींद से जुडे विषय वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च का विषय रहे हैं। नींद की प्रक्रिया न केवल वैज्ञानिकों बल्कि आम व्यक्ति के लिए भी रूचि का विषय रहा है। स्टडीज बताती हैं कि सोते वक्त हम लगभग दो घंटे सपने देखते हैं। कुछ लोगों को सपनों में रंगों का आभास होता है जबकि अन्य को ब्लैक एंड वाईट में सपने आते हैं।




Fact no 7.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Amezing Psychological facts about love in hindi

सांसों के बिना जीवन नहीं है। हम एक मिनट में लगभग 16 बार सांस लेते हैं। अर्थात एक घंटें में 960 सांसें और एक दिन में लगभग 23 हजार सांसें लेते हैं।



Fact no 8.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Intrasting Psychological facts about love in hindi

सुबह काॅफी पीने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि इससे मूड अच्छा रहता है और यादाश्त भी मजबूत होती है। इससे आप अलर्ट भी रहते हैं।




Fact no 9.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychological facts about human behaviour in hindi

हल्दी के इस्तेमाल से न केवल यादाश्त को मजबूती मिलती है बल्कि नए ब्रेन सेल भी बनते हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन घटक इसका मुख्य कारण है।



Fact no 10.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

जिस स्त्री पुरुष को पाना आपके लिए कठिन होता है, वो आपको उतना ही attractive लगता हैं। जितना ज्यादा आप उसके पीछे भागते है, उसके प्रति आपकी दिवानगी उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाती है।






Interesting Psychological facts in hindi about love




 तो उम्मीद हैं दोस्तो आपको ये top 20 intrasting psychology facts in hindi, Psychological facts about love and human behaviour in hindi पोस्ट पसंद आया होगा तो मिलते हैं ऐसी एक और पोस्ट में।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ