Top 20 intrasting Psychology Facts about love in hindI | Psychological facts about love in hindi | amezing Psychology facts about love in hindi

Top 20 intrasting Psychology Facts about love in hindI | Psychological facts about love in hindi |

प्यार से जुड़े अद्भुत मनौवैज्ञानिक तथ्य


Love facts in hindi:-

हैलो दोस्तों इस पोस्ट में मैने आपको intrasting psychology facts in hindi about love,  प्यार से जुड़े रोचक मनौवैज्ञानिक तथ्य के बारे में बताया है ।

दोस्तो प्यार एक ऐसा चीज़ है जो दुनिया में हर जीव को होता है।

प्यार (Love) दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत घटनाओं में से एक है. प्यार मनुष्य एवं अन्य जीवों के जीवन का वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जो उन्हें बेहतर बनाने और दुनिया को खुश-नुमा नज़रों से देखने के लिए प्रेरित करता है।


तो दोस्तो चलिए पढ़ते हैं Psychological facts about love in hindi, के बारे में।



Amezing Psychological facts about love in hindi


Interesting Psychological facts in hindi about love


Fact no 1.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Top 20 intrasting psychology facts about love in hindi

 मनुष्य हमेशा सोचता रहा है कि केवल वही ऐसा प्राणी है जो जीवन भर किसी एक व्यक्ति से प्यार कर सकता है और शादी कर सकता है. लेकिन रिसर्च बताते हैं कि बहुत सारे जानवर जैसे कि भेड़िए, लंगूर, बंदर, दीमक इत्यादि भी एकल प्यार/शादी (Monogamy) में भरोसा करते हैं.




Fact no 2.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychological facts about love in hindi

आपने सुना होगा कि प्यार अँधा होता है, यह एक तरह का सच है. प्यार में होना और ड्रग्स लेना दोनों ही प्रक्रियाएं दिमाग के सामान हिस्से को प्रभावित करती हैं. दोनों ही परिस्थितियों में दिमाग के अंदर डोपामाइन नाम का कंपाउंड बहता है जो हमें नशे जैसा महसूस कराता है.




Fact no 3.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychology facts in hindi about love

दो प्यार करने वाले लोगों की पसंद – नापसंद धीरे-धीरे सामान होने लगती है. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो हमें प्यार करता है तो हम उसकी बातों और काम-काज से प्रभावित महसूस करने लगते हैं.



Fact no 4.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

प्यार से जुड़े अद्भुत मनोविज्ञानिक तथ्य

जो प्रेमी जोड़े अपने सेक्सुअल रिलेशनशिप में ज्यादा एक्टिव और खुले विचारों के होते हैं उनके आपसी सम्बन्ध दूसरों की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं. 



Fact no 5.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Love facts in hindi

एक स्टडी के अनुसार भूखे पेट की तुलना में खाना खाने के बाद लोग ज्यादा अच्छे से रोमांस करते हैं.



Fact no 6.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychology facts in hindi about girl

जब दो लोगो के बीच प्रेम होता है और जब वे एक दुसरे से आँखे मिलते है तब उनके ह्रदय की गति एक ही बीट पर धडकने लगती है.




Fact no 7.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychological facts about love and attraction in hindi

सभी महिलाएं एक ऐसे पार्टनर से प्यार करना चाहती है. जिससे पास एक लक्ष्य हो, पैसा हो, सेन्स ऑफ़ हूमर हो, रेस्पेक्ट सोशल स्टेटस और जो उससे कद काठी में लंबा हो



Fact no 8.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Love facts in hindi

वैज्ञानिको की माने तो टीनएज यानी 16-17 की उम्र में होने वाला प्यार केवल बाह्य सुंदरता से आकर्षित होता है. इस कारण वे एक.दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह से नही समझ पाते.




Fact no 9.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Amezing Psychological facts about love in hindi

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार प्यार को जितना छिपाने की कोशिश की जाती है. उतनी ही वह सामने आ जाती है.



Fact no 10.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Interesting Psychological facts about love in hindi

 वैज्ञानिकों के अनुसार, प्यार की वजह से शरीर के हार्मोन में एक तरह की गड़बड़ी हो जाती है. जैसे कुछ हार्मोन का घट जाना या बढ़ जाना. जिसकी वजह से प्यार में पड़ा पुरूष जुनूनी हो जाता है



Fact no 11.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Psychology facts

वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी से किसी को प्यार उसके रंग, रूप या बाॅडी स्ट्रेक्चर देख कर नहीं बल्कि दिल में हुई धड़कनों की वजह से होता है. इसलिए कहा जाता है प्यार दिमाग से नहीं दिल से होता है.



Fact no 12.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Love facts

लड़के द्वारा किसी लड़की के प्यार में पड़ने पर उसके कम से कम दो दोस्त उससे दूर हो जाते हैं. ऐसा क्यों होता है, इस बारे में वैाानिक स्पष्ट नतीजे पर पहुंच नहीं पाएं है.




Fact no 13.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Love attraction facts in hindi

वैज्ञानिक मानते हैं, मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति भी प्यार में पड़ सकते है. प्यार के मामले में वे बड़े भाग्यशाली होते हैं. क्योंकि उन्हें प्यार करने वाली काफी समझदार होती है.




Fact no 14.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Amezing Psychological facts in hindi

प्रेम शब्द की उत्पत्ति  संस्कृत शब्द "लुभवती" से हुई है जिसका अर्थ है "इच्छा"।




Fact no 15.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


जीवन में प्रेम का अपना महत्व है, यदि किसी के जीवन में प्रेम नही है तो वह अकेलेपन का शिकार हो जाता हैं।




Fact no 16.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

Love of attraction in hindi



प्यार को दर्शाने के लिए दिल ❤️ के प्रतीक का इस्तेमाल 1250 से चली आ रही हैं।



Fact no 17.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


प्यार का मतलब सिर्फ रोमांस नहीं होता है बल्कि एक दूसरे की अपने आप से ज्यादा केयर करना होता है।




Fact no 18.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


अगर आपका दिल टूटा है और आपको बहुत रोने का मन करता है तो उसे रोकिए मत, रोने दीजिए रोने से थोड़ी देर बाद ही आपके अंदर सकारात्मक विचार उत्पन हो जायेंगे।




Fact no 19.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


जब हम किसी के प्यार में होते हैं तो हमारे काम करने की क्षमता कम हो जाती है क्योंकि हमारा मन इधर उधर भटकता रहता हैं।




Fact no 20.

साइकोलॉजी के अनुसार:-


दुनिया में कोई ऐसा पुरुष नहीं हैं जो एक ही महिला से आकर्षित हो।




तो उम्मीद हैं दोस्तो आपको ये top 20 intrasting psychology facts about love in hindi, Psychological facts about love in hindi पोस्ट पसंद आया होगा तो मिलते हैं ऐसी एक और पोस्ट में।


धन्यवाद






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ