Interesting Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi | लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Lal Bahadur Shastri Facts in Hindi

Interesting Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi | लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Lal Bahadur Shastri Facts in Hindi


देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में पहली बार 17 साल की उम्र में जेल गए लेकिन बालिग न होने की वजह से उनको छोड़ दिया गया।

 उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे जिनकी मृत्यु हो गई थी जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ साल के थे। उसकी माँ, अभी भी उसके बिसवां दशा में, अपने तीन बच्चों को अपने पिता के घर ले गई और वहीं बस गई।

लाल बहादुर की छोटे शहर की स्कूली शिक्षा किसी भी तरह से उल्लेखनीय नहीं थी, लेकिन गरीबी के बावजूद उनका बचपन काफी खुशहाल था। शास्त्री जी को वाराणसी में उनके चाचा के साथ रहने के लिए भेजा गया था ताकि वह हाई स्कूल में जा सके। उनके चाचा उन्हें नन्हे कहकर बुलाया करते थे। वह भरी गर्मी में भी बिना जूते के कई मील पैदल चलकर स्कूल जाते थे।

तो चलिए साथ में मिलकर पोस्ट को पढ़ते हैं:-


Interesting Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi


Fact no 1.

Lal_Bahadur_Shastri

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे शहर मुगलसराय में हुआ था।


Fact no 2.

इनके पिता इनके बचपन में ही स्‍वर्गवासी हो गये थे तो इनकी माता इन्‍हेंं लेकर इनके नाना के यहाँ चली गयींं। पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि होने के कारण उन्होंने नाना-नानी के यहाँ रहकर प्राथमिक शिक्षा पूरी की।


Fact no 3.

उनके पिता जी का नाम शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माता जी का नाम रामदुलारी देवी था।


Fact no 4.

काशी विद्यापीठ से ‘शास्त्री’ की उपाधि मिलते ही जन्म से चले आ रहे जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव को हटा कर उन्होंने अपने नाम के आगे हमेशा के लिए ‘शास्त्री’ लगा लिया।

Unknown Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi|लाल बहादुर शास्त्री जी से जुड़े रोचक तथ्य

Fact no 5.

Lal_Bahadur_Shastri_in_Hindi

16 मार्च 1928 को उनकी शादी मिर्जापुर की ललिता देवी से हुई थी और उन्होंने दहेज के तौर पर एक चरखा और कुछ गज कपड़ा लिया था।


Fact no 6.

शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए देश की सेवा की और आजादी के बाद भी अपनी निष्ठा और सच्चाई में कमी नहीं आने दी।


Fact no 7.

शास्‍त्री जी गांधी जी के साथ ‘असहयोग आंदोलन’ में कार्यरत रहे और कुछ समय के लिए जेल भी गए।


Fact no 8.

भारत की स्वतंत्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रुप में नियुक्त किया गया था।


Fact no 9.

आर्थिक तंगी के कारण वो नदी तैरकर स्कूल में पढ़ाई करने जाते थे।

Lal Bahadur Shastri Facts in Hindi


Fact no 10.

Lal Bahadur Shastri in Hindi

काशी विद्यापीठ से संस्कृत की पढ़ाई करने के बाद जब लाल बहादुर शास्त्री(Lal Bahadur Shastri) जी निकले तो उन्हें ‘शास्त्री’ की उपाधि दी गई. उसके बाद उन्होंने अपने नाम लाल बहादुर के आगे ‘शास्त्री’ लगाना शुरू कर दिया।


Fact no 11.

16 साल की उम्र में शास्त्री जी पढ़ाई छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े और गांधी जी के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए.
‘जय जवान जय किसान’ (Jai Jawan Jai Kisan )का नारा हमें श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया।


Fact no 12.

श्री लाल बहादुर शास्त्री जी लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित लोक सेवक मंडल के भी आजीवन सदस्य रहे थे सर्वेंट्स ऑफ़ द पीपुल सोसाइटी के रूप में भी जाना जाता था।


Fact no 13.

1964 में लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ।

Amazing Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi

Fact no 14.

श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने प्रधानमन्त्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने हरित और श्वेत क्रांति को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने का कार्य किया और गुजरात के आनंद में स्थित अमूल दूध सहकारी के साथ मिलकर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना की।


Fact no 15.

Lal Bahadur death'

शास्त्री जी ने 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में अंतिम सांस ली थी. 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर करार के महज 12 घंटे बाद (11 जनवरी) लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हो गई थी।



निष्कर्ष:-

तो ये थी Lal Bahadur Shastri Facts in Hindi तथ्य हिंदी से जुड़ी सारी जानकारी, क्या आप जानते हैं लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, कुछ और तथ्य हो तो कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ