Interesting Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi | लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इन हिंदी | Lal Bahadur Shastri Facts in Hindi
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में पहली बार 17 साल की उम्र में जेल गए लेकिन बालिग न होने की वजह से उनको छोड़ दिया गया।
उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे जिनकी मृत्यु हो गई थी जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ साल के थे। उसकी माँ, अभी भी उसके बिसवां दशा में, अपने तीन बच्चों को अपने पिता के घर ले गई और वहीं बस गई।
लाल बहादुर की छोटे शहर की स्कूली शिक्षा किसी भी तरह से उल्लेखनीय नहीं थी, लेकिन गरीबी के बावजूद उनका बचपन काफी खुशहाल था। शास्त्री जी को वाराणसी में उनके चाचा के साथ रहने के लिए भेजा गया था ताकि वह हाई स्कूल में जा सके। उनके चाचा उन्हें नन्हे कहकर बुलाया करते थे। वह भरी गर्मी में भी बिना जूते के कई मील पैदल चलकर स्कूल जाते थे।
तो चलिए साथ में मिलकर पोस्ट को पढ़ते हैं:-
Interesting Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi
Fact no 1.
Fact no 2.
इनके पिता इनके बचपन में ही स्वर्गवासी हो गये थे तो इनकी माता इन्हेंं लेकर इनके नाना के यहाँ चली गयींं। पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि होने के कारण उन्होंने नाना-नानी के यहाँ रहकर प्राथमिक शिक्षा पूरी की।
Fact no 3.
उनके पिता जी का नाम शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माता जी का नाम रामदुलारी देवी था।
Fact no 4.
काशी विद्यापीठ से ‘शास्त्री’ की उपाधि मिलते ही जन्म से चले आ रहे जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव को हटा कर उन्होंने अपने नाम के आगे हमेशा के लिए ‘शास्त्री’ लगा लिया।
Unknown Facts About Lal Bahadur Shastri in Hindi|लाल बहादुर शास्त्री जी से जुड़े रोचक तथ्य
Fact no 5.
16 मार्च 1928 को उनकी शादी मिर्जापुर की ललिता देवी से हुई थी और उन्होंने दहेज के तौर पर एक चरखा और कुछ गज कपड़ा लिया था।
Fact no 6.
शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए देश की सेवा की और आजादी के बाद भी अपनी निष्ठा और सच्चाई में कमी नहीं आने दी।
Fact no 7.
शास्त्री जी गांधी जी के साथ ‘असहयोग आंदोलन’ में कार्यरत रहे और कुछ समय के लिए जेल भी गए।
Fact no 8.
भारत की स्वतंत्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रुप में नियुक्त किया गया था।
0 टिप्पणियाँ