Top 20 Amazing psychology facts in hindi | interesting Psychological facts in hindi | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य इन हिंदी

Top 20 Amazing psychology facts in hindi | interesting Psychological facts in hindi | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य इन हिंदी



Meaning of Psychology:-


किसी भी व्यक्ति या वस्तु को देखकर जो हमारे मन में विचार उत्पन होते हैं, उसे ही हम साइकोलॉजी कहते हैं।


Amazing psychology facts in Hindi

दोस्तो आज हम ऐसे मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे मे जानने वाले हैं। साइकोलॉजी एक विज्ञान है जो हमारे दिमाग और आदतों को जोड़ता हैं यह वह प्रक्रिया हैं जो मनुष्य के दिमाग को पढ़ सकता हैं।


यदि हम किसी भी व्यक्ति के हाव भाव को देखते हैं तो हमारे मन में कुछ विचार उत्पन होते हैं उसे ही साइकोलॉजी कहते हैं।



अद्भुत मनौवैज्ञानिक तथ्य | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य इन हिंदी


Amezing Psychology facts in hindi


Fact no 1.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amazing psychology facts in hindi

इंसानों का दिमाग आधे से अधिक समय केवल यादों को दोहराता रहता है।




Fact no 2.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Interesting Psychological facts in hindi

जो लोग  बुद्धिमान होते हैं वह दूसरों के मुकाबले खुद को काम आंकते हैं इसलिए लोग उन्हें बुद्धिमान मानते हैं।




Fact no 3.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amazing psychology facts about love in hindi

जब कोई व्यक्ति पुराने समय को याद करता हैं तो उसे सबसे अधिक यह याद आता है कि उसने ऐसा पहले कब किया था।




Fact no 4.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

90 % लोगों का दिमाग यह सोचता है कि समय कुछ पल के लिए पीछे चला जाए ।




Fact no 5.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

अगर कोई भी व्यक्ति अपने नाखून को अधिक चबाता है तो इसका मतलब यह है कि वह परेशान है।




Fat no 6.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

कोई भी व्यक्ति दिन की बजाय रात को आसानी से रो सकता हैं।









Fact no 7.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

 अगर कोई व्यक्ति आपसे कुछ छुपा रहा है तो वह जिस चीज को छुपा रहा है उसी के बारे में बात करना शुरू कर दें यह सुनकर वह हड़बड़ा उठेगा और ऐसे में या तो वह आपको सच बोल देगा या एकदम शांत रहेगा।





Fact no 8.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

अगर कोई व्यक्ति गलत या असामान्य तरीके से खाना खाता है तो इसका मतलब यह है कि वो व्यक्ति बहुत अधिक तनाव में है ।





Fact no 9.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

मनोविज्ञान के अनुसार हमारी आंखों को मोबाइल स्क्रीन की तुलना में किताबो को पढ़ना आसान होता है ।




Fact no 10.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

यह कड़वी सच्चाई है कि लड़कियों के दुख या फिर दर्द अधिकतर लोग सुनने को तैयार हो जाते हैं और मदद भी करते हैं लेकिन यही बात किसी मर्द की हो तो कोई ध्यान नहीं देता।


Amazing psychology facts in hindi

Interesting Psychology facts about love in hindi

Fact no 11.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

अगर कोई इंसान आपसे जलता है तो इसका मतलब यह है कि वह इंसान आप जैसा बनना चाहता है लेकिन वह बन नहीं सकता।




Fact no 12.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

अगर आप अपने दिन को अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप कभी भी मॉर्निंग में स्ट्रेस ना लें।






Fact no 13.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

इंसान को सबसे बेहतरीन फीलिंग्स तब आती है जब उसे पता चलता है की वह किसी इंसान के लिए Special हैं या उसकी कोई वास्तव में care करता है ।



Fact no 14.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

यदि आप अपने उल्टे हाथ से अपने दाँत ब्रश करते हैं , तो आप अपने दिमाग को अलग तरह से काम करने के लिए मजबूर कर सकते हैं जिससे आपका आत्म नियंत्रण स्तर बढ़ जाएगा।




Fact no 15.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

हमारा दिमाग एक बोरिंग काम को भी पल भर में मजेदार बना सकता है अगर हम सच में उस काम को करना चाहते हैं तो ।




Fact no 16.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

अगर आप पहली बार कहीं नई जगह पर घूमने जाते हैं तो आप बहुत ज्यादा तरोताजा महसूस करता है और आपके अंदर एक सकारात्मक भाव पैदा होता है।



Fact no 17.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

जिन लोगों को छोटी छोटी बातों पर रोना आता है उन लोगों का स्वभाव नम्र होता है।




Fact no 18.

साइकोलॉजी के अनुसार:-

आमतौर पर लड़के, लड़कियों कि तुलना में अधिक तेजी से प्यार में पड़ते है।



Fact no 19.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Amezing Psychological facts about girls in hindi

हर खूबसूरत लड़की को देखकर लड़के बोलते है काश यह मेरी गर्लफ्रेंड होती।




Fact no 20.

साइकोलॉजी के अनुसार:-
Interesting Psychological facts about girls in hindi

पूरी दुनिया में हर रोज लगभग 30 लाख लोगों को उनकी लाइफ का पहला प्यार होता है।






तो उम्मीद हैं दोस्तो आपको ये top 20 Amazing psychology facts in hindi, intrasting psychology facts in hindi, Psychological facts about love, psychology facts about love in hindi पोस्ट पसंद आया होगा तो मिलते हैं ऐसी एक और पोस्ट में।

धन्यवाद!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ