Amazing Facts in Hindi About Life | interesting facts about life in hindi | जीवन से जुड़े रोचक तथ्य इन हिंदी

 Amazing Facts in Hindi About Life | interesting facts about life in hindi | जीवन से जुड़े रोचक तथ्य इन हिंदी




Amazing Facts in Hindi About Life – दोस्तों हम अपने आस-पास हर दिन होने वाली हजारों चीजों और घटनाओं को ज्यादा नोटिस नही करते है। अगर हम नोटिस करे तो हमको लगेगा की हमारा जीवन, हम जितना सोचते है उससे ज्यादा दिलचस्प है।

इस पोस्ट में हम आपके लिए जीवन के बारे में रोचक तथ्य लेकर आए है, जिन्हें आप शायद नही जानते है। तो आइए जानते है Amazing Facts in Hindi About Life के बारे में।


Amazing Facts About Life in Hindi

Fact no 1.

Amazing Facts in hindi about life

एक सिगरेट आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम करती है।



Fact no 2.

Interesting facts about life in hindi

70 लाख आदमीयों में से 1 आदमी ही 110 साल से ज्यादा जीएगा।



Fact no 3.

Life hacks in hindi

लगातार मीट खाने वाला आदमी अपनी Life में 7000 जानवर खा जाता है।



Fact no 4.

Psychology facts about life in hindi

मनुष्य बिना सोए 12 दिन से अधिक जीवित नहीं रह सकता लेकिन बिना खाए 2 महीने तक जीवित रह सकता है।



Fact no 4.

महिलाएं लगभग प्रतिदिन 15000 शब्द बोलती है लेकिन वहीं पर पुरुष केवल 9000 शब्द बोलते है।




Fact no 5.

मनुष्य अपने पूरे जीवन काल में लगभग 5,000,000 बार सांस लेता है।



Fact no 6.

जन्म के समय बच्चों में 300 हड्डियां होती है। बड़े होने पर 300 से कम होकर 209 तक पहुंच जाती है।



Fact no 7.

मनुष्य अपनी लाइफ के लगभग 2 सप्ताह kiss करने में गुजर देता है।



Fact no 8.

आम आदमी(common man) अपनी जिंदगी के लगभग छह वर्ष सपने (dream) देखने में व्यतीत कर देता है।




Fact no 9.

मानव जीवन प्रत्याशा (Human Life Expectancy) पिछले 2,00,000 वर्षों की तुलना में 50 वर्ष से ज़्यादा बढ़ी है।


Amazing Facts About Life in Hind


Fact no 10.

मानव  की त्वचा पर धरती पर रहने वाले कुल जीवों से भी अधिक जीव रहते है।



Fact no 11.

Psychological facts about life

औसतन अमेरिकी को पूरी ज़िंदगी में कैंसर होने का खतरा 50 प्रतिशत होता है।



Fact no 12.

जीवन से जुड़े रोचक तथ्य इन हिंदी

पूरी दुनिया में जो लोग पिछले 65 सालों से भी ज़्यादा समय से रह चुके है, उनकी कुल आबादी का दो तिहाई हिस्सा आज भी जीवित है।



Fact no 13.

मनुष्य अपनी ज़िंदगी के 25 साल नींद लेने में ही गुज़ार देता है।



Fact no 14.

जब बच्चा जन्म लेता है, तो उनके माता – पिता पहले 2 सालों तक अपनी 6 महीने की नींद को गंवा देते है।



Fact no 15.

औसतन ब्रिटिश महिला अपने जीवनकाल में अपने पास 111 पर्स रख चुकी होती है।



Fact no 16.

हम सुबह के मुकाबले प्रत्येक शाम को 1 सेंटीमीटर छोटे हो जाते है।



Fact no 17.

सामान्य मनुष्य अपने 1 वर्ष के जीवन में 50 लाख से अधिक बार सांस लेता है।



Fact no 18.

एक गधा रेत के दलदल में डूब सकता है परन्तु एक खच्चर नहीं।



Fact no 19.

अमेरिका के मूल निवासी अपने बच्चों का पहला नाम उस चीज के नाम पर रखते थे जिस चीज को वो अपने घर से बाहर निकलते ही सबसे पहले देखते थे।



Fact no 20.

एक बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को जितना दर्द होता है वो एक साथ 20 हड्डियों के टूटने के जितना होता है।


Daily Life Amazing Facts in Hindi


Fact no 21.

Facts about life in hindi

 जब कोई इंसान सच बोलता है तो उसके हाथ ज्यादा हिलते हैं जबकि कोई इंसान झूठ बोलता है तो उसके हाथ एक ही जगह पर बने रहते हैं।



Fact no 22.

Facts about girls in hindi

कभी कभी ऐसा होता है की हंसी बंद नहीं होती है तो अपने आप को चोंटी काट लें हँसाना बंद हो जायेगा।



Fact no 23.

Best psychology facts about life in hindi

 यदि कोई इंसान लगातार अपने नाखूनों को चबाता है तो इसका मतलब है वो परेशान हैं और कोई चिंता जनम बात सोच रहा है।



Fact no 24.

 हमारी पहली उंगली (अंगूठे के बाद वाली उंगली) बाकी उंगलियों से ज्यादा संवेदनशील होती है।



Fact no 25.

हमारे होठों की चमड़ी सिर्फ 3 – 4 परतों से मिलकर बनी होती है जिसके कारण होठों का रंग हल्का लाल और गुलाबी दिखाई देता है।


Fact no 26.

 यदि किसी की लम्बाई कम रह गई है तो इस बात के 90 प्रतिशत चांसिस है कि उसकी माँ ने गर्भाशय में चिंता होगी।



Fact no 27.

ज्यादा खाना खाने के बाद इंसान की सुनने की शक्ति कम हो जाती हैं। इसी तरह खाना ज्यादा खा लेने से इंसान की सोचने की शक्ति भी कम हो जाती है।



Fact no 28.

यदि आप दिन में सोते हैं और आपको सपने आए तो यह स्वास्थय के लिए लाभदायक होता है। इससे रचनात्मक शक्ति बढ़ती है।



Fact no 29.

Best fact about life in hindi

दुनिया में ज्यादातर लोग पेन खरीदने के बाद सबसे पहला शब्द अपना नाम लिखते है।


Fact no 30.

Amazing facts about life

 सबसे छोटी हड्डी हमारे कान में होती है।





‘लाइफ के बारे में आश्चर्यजनक रोचक तथ्य ~ 65+ Amazing Facts In Hindi About Life’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। 


धन्यवाद!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ