Amazing Facts About Mobile Phones in hindi | मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About iphone in hindi
Interesting facts about mobile phones:-
भोजन के बिना जीवन की कल्पना नही किया जा सकता उसी प्रकार Smartphone के बिना वर्तमान युग की कल्पना नही किया जा सकता। वर्तमान समय में mobile जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. Mobile से लोग एक-दुसरे से आसानी से सपंर्क कर सकते है। प्राचीनकाल में लोगो से सपंर्क या सन्देश पहुँचना अत्यंत कठिन कार्य हुआ करता था. 90 के दशक में ये आम लोग के पहुँच में आने लगे और लोग कही-कही फोन use करने लगे। इस समय Mobile use करना बहुत ही महंगा होता था। जैसे-जैसे समय बिता गया। वैसे-वैसे ही मोबाइल फ़ोन सस्ता और उन्नत होते गये. आज का Smartphone किसी कंप्यूटर से कम नही है. लोग सूचनाएं प्राप्त करने के लिए mobile का ही use अधिक करते है। आज के mobile से आप बातें करने के आलावा बहुत कुछ कर सकते है।
तो आइये जानते हैं मोबाइल फ़ोन के बारे में कुछ रोचक बातें:–
Amazing Facts About Mobile Phones in Hindi | मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य
Fact no 1.
Apple फ़ोन कंपनी ने 2012 में एक दिन में 340,000 iPhone बेचे थे।
Fact no 2.
दुनिया का पहला First Text SMS नील पापवर्थ (Neil Papworth) द्वारा 3 दिसंबर 1992 को भेजा गया था, जिसमे लिखा था ‘Merry Christmas’ नील पापवर्थ (Neil Papworth) टेक्स्ट मैसेज SMS डेवलपर है।
Fact no 3.
जब आपका फ़ोन आप से खो जाता है, या फिर आपके फ़ोन में सिग्नल नहीं आते है, उस डर को ‘Nomophobia’ कहते है।
Fact no 4.
Indian Council of Social Science के मुताबिक भारत में लोग एक दिन में लगभग 6 घंटे फ़ोन का उपयोग करते है।
Fact no 5.
sonim XP3300 |
दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन Sonim XP3300 है। जिसे 84 फिट की ऊंचाई से गिराया गया लेकिन इसके बाद भी यह फ़ोन बिलकुल सही रहा। इस फ़ोन का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।
Amazing Facts About Mobile Phones in Hindi
Fact no 6.
दुनिया के सबसे ज्यादा फ़ोन चीन में बनाये जाते है।
Fact no 7.
आपके मोबाइल फोन में अपोलो 11 चंद्रमा लैंडिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले कंप्यूटरों की तुलना में अधिक कंप्यूटिंग पावर है।
Fact no 8.
सबसे पहला फ़ोन 1983 में US में Sell किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 4000 डॉलर थी।
Fact no 9.
मोबाइल फ़ोन से सबसे पहले फोटो फिलिप कान (Philippe Kahn) के द्वारा ली गई थी, जो की एक कैमरा फोन (Camera Phone) के आविष्कारक थे।
Fact no 10.
जापान में 90% मोबाइल कंपनियां Waterproof मोबाइल बनाती है, क्योकिं जापान के युवा फ़ोन का उपयोग Shower में भी करते है।
Interesting facts about mobile phones in hindi
Fact no 11.
मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन सिर दर्द का कारण भी बन सकता है।
Fact no 12.
सबसे पहले मोबाइल कॉल 3 अप्रैल, 1973 को द्वारा की गयी थी, जो की पूर्व मोटोरोला आविष्कारक थे।
Fact no 13.
एप्पल कंपनी के iPhone माइक्रोसॉफ्ट के सभी प्रोडक्ट की अपेक्षा में ज्यादा बिकते है।
Fact no 14.
Nokia 1100 फ़ोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन था।
Fact no 15.
ब्रिटेन में प्रति वर्ष 100,000 फोनो को टॉयलेट में गिरा दिया जाता है।
मोबाइल से जुड़े रोचक तथ्य
Fact no 16.
जो लोग मोबाइल का उपयोग करते है, वह अपना सबसे ज्यादा समय Social Media और Mobile Game में बिताते है।
Fact no 17.
एप्पल का iPhone अगर प्रतिदिन हम फुल चार्ज करते है, तो यह एक साल में $ 0.25 यूएस डॉलर की बिजली की खपत करता है।
Fact no 18.
एक Smartphone को बनाने के पीछे लगभग 250,000 अलग-अलग पेटेंट का उपयोग किया गया है।
Fact no 19.
सबसे ज्यादा मोबाइल मैलवेयर एंड्राइड यूजर को टारगेट करते है।
Interesting Facts About iphone in hindi
Fact no 20.
Fact no 21.
मलेशिया एक ऐसा देश है, जहाँ पर सिर्फ Text Message के द्वारा ही लोग अपने साथी को तालक दे सकते है, यह मलेशिया में Legal है।
Fact no 22.
एक रिसर्च के अनुसार ऐसा सामना आया है, की शार्क हमलों की अपेक्षा 2015 में Selfies लेने से ज्यादा लोगो की मृत्यु हुई है।
Fact no 23.
Also read:-
तो उम्मीद है दोस्तों आपको ‘मोबाइल से जुड़े 23 रोचक तथ्य | Mobile facts in hindi, Amazing facts about mobile phones, facts about mobile in hindi, intresting facts about mobile, 23 facts about mobile in hindi के बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर हां तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ