छत्तीसगढ़ के बारे में रोचक तथ्य- interesting facts about Chhattisgarh in hindi | amazing facts about Chhattisgarh in hindi

 छत्तीसगढ़ के बारे में रोचक तथ्य- interesting facts about Chhattisgarh in hindi | amazing facts about Chhattisgarh in hindi



Chhattisgarh in Hindi:-

 प्राकृतिक विविधता, सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास के लिए प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ मध्य भारत के क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख राज्य है। यह भारत का 9 वां सबसे बड़ा राज्य है, जिसका क्षेत्रफल 135,192 km2 (52,198 वर्ग मील) है। 2020 तक, इसकी आबादी लगभग 29.4 मिलियन है, जिसके हिसाब से यह देश का 17 वां सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। यह राज्य भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है जिसने कम समय में काफी उन्नति की है। भारत की सबसे पुरानी जनजातियाँ भी यहाँ रहती हैं, उनमें से कुछ लगभग 10,000 साल से इस राज्य का हिस्सा बनी हुई हैं। स्थानीय और जनजातीय लोगों की संस्कृति, कला और धर्म का मिश्रण, छत्तीसगढ़ प्राचीन भारत के उदाहरण को प्रदर्शित करता है।

यदि आप भारत के इस समृद्ध राज्य के बारे में विस्तार से जानने के लिए उत्सुक है तो आपको हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए जिसमें आप छत्तीसगढ़ का इतिहास, संस्कृति, परम्परायें, भाषा,जनजातियाँ समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जान सकेगें।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर भारत के 26 वे राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया था और अपने प्राकर्तिक सौंदर्य और पुरानी परम्पराओ के कारण देश समेत पूरे विश्व के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है | आज के इस अंक में हम आपको भारत के इस सुन्दर राज्य छत्तीसगढ़ के सम्बन्ध में कुछ रोचक तथ्यों Chhattisgarh Facts की जानकारी, interesting facts about Chhattisgarh in hindi, देने जा रहे हैं जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।


Amazing Facts About Chhattisgarh in hindi


 Fact no 1.

Interesting facts about Chhattisgarh in hindi

छत्तीसगढ़ भारत का 26वां राज्य है और इसे 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग कर बनाया गया था।



Fact no 2.

Amazing facts about Chhattisgarh in hindi

 छत्तीसगढ़ के लोग कम शिक्षित होने के कारण आज भी जादू-टोने, तंत्र-मन्त्र जैसे अंधविश्वासों पर बहुत यकीन और भरोसा रखते है।



Fact no 3.

छत्तीसगढ़ के बारे में रोचक तथ्य

छत्तीसगढ़ में 3 राष्ट्रीय उद्यान और 11 वन्य जीवन शताब्दियां हैं और साथ ही राज्य में मौजूद  ज्यादातर पुराने मंदिर और एतिहासिक स्थान महिला शक्ति  से सम्बंधित है



Fact no 4.

Facts about Chhattisgarh in hindi

छत्तीसगढ़ में भारतीय नियाग्रा के नाम से प्रशिद्ध चित्रकूट जल प्रपात  झरना जगदलपुर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित है


Chhattisgarh culture in hindi


Fact no 5.

Chhattisgarh facts in hindi

छत्तीसगढ़ एक संसाधन संपन्न राज्य है जो देश के लिए बिजली और इस्पात का मुख्य स्रोत है | ये राज्य देश के 15 फीसदी स्टील का निर्माण करता है



Fact no 6.

Best fact about Chhattisgarh in hindi

छत्तीसगढ़ भारत  में फसल के उत्पादन में देश के उच्च राज्यों में आता है और इसे “धान का कटोरा” (Rice Bowl of India) के नाम से भी जाना जाता है



Fact no 7.

Amazing Facts in hindi

छत्तीसगढ़ भारत की 70 फीसदी तेंदु पत्तों के उत्पादन की पूर्ति करता है जिसका उपयोग बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है


Fact no 8.

 छत्तीसगढ़ के इतिहास के अनुसार इस क्षेत्र का प्राचीन नाम दक्षिण-कौसल था और पूर्व आधुनिक काल के दौरान यह क्षेत्र मराठों के नियंत्रण में था।


Fact no 9.

छत्तीसगढ़ के बीहड़ वनों तथा यहां की महानदी का स्पष्ट विवरण वाल्मीकि रामायण में भी मिलता है ।



Fact no 10.

छत्तीसगढ़ की आधिकारिक राजधानी रायपुर है और इस राज्य में 27 जिले आते  हैं ।


Interesting facts about Chhattisgarh in hindi


Fact no 11.

छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से मिलती है जिसमे इसके उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व उत्तर में झारखंड, पूर्व में उड़ीशा, दक्षिण में आंध्रप्रदेश, दक्षिण पश्चिम में तेलंगाना, पश्चिम में महाराष्ट्र और मध्य में मध्य प्रदेश है ।


Fact no 12.

छत्तीसगढ़ का आधिकारिक क्षेत्रफल 135,192 वर्ग किलोमीटर और आधिकारिक जनसँख्या 3.22 करोड़ लोगों की है जिनमे आदिवासी मूल के लोग बहुत संख्या में यहाँ रहते है।


Fact no 13.

छत्तीसगढ़ भारत देश का 16वां सबसे अधिक आबादी वाला राज्य हैइसकी आवादी में 1 करोड़ 28 लाख 27 हजार 915 पुरूष हैं और 1 करोड़ 27 लाख 12 हजार 281 महिलाएं हैं। इस राज्य की ग्रामीण जनसँख्या लगभग एक करोड़ 96 लाख 03 हजार 658 के करीब और शहरी आबादी 59 लाख 36 हजार 538 के करीब है।



Fact no 14.

छत्तीसगढ़ की लगभग 80 फीसदी जनसँख्या गांवों में ही निवास करती है और मात्र 20 फीसदी जनसँख्या शहरों में रहती है।



Fact no 15.

छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिर और उनके भग्नावशेष इस बात का प्रमाण है कि इस क्षेत्र में हिंदु संस्कृति के अलावा बौद्ध संस्कृति का भी काफी गहरा प्रभाव रहा है।


Facts about Chhattisgarh in hindi

Fact no 16.

छत्तीसगढ़ में करीब 93 प्रतीशत जनसंख्या में हिंदु धर्म को मानने वाली है और प्राचीन रीति-रिवाजो के प्रति बहुत सम्मान रखते है |


Fact no 17.

पूर्व-आधुनिक समय के दौरान यह क्षेत्र मराठों (नागपुर के भोंसले कबीले) के नियंत्रण में था। उसके बाद 1845-1947 तक इसका नियंत्रण अंग्रेजों के पास चला गया।


Facts image Chhattisgarh in Hindi


Fact no 18.

छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम दक्षिण-कौसल है।


Fact no 19.

छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे ऊंची चोटी दंतेवाड़ा जिले में स्थित है।



Fact no 20.

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता उत्पादन का 70% हिस्सा है। इन पत्तों का उपयोग 'बीड़ी' बनाने के लिए किया जाता है।

छत्तीसगढ़ के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts about Chhattisgarh 


Fact no 21.

क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला दंतेवाड़ा है। रायपुर जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा है।



Fact no 22.

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य त्योहार पोला, नवाखाई, दशहरा, दिवाली, होली और गोवर्धन पूजा हैं।



Fact no 23.

छत्तीसगढ़ सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले राज्यों में से एक है। एससी और एसटी को मिलाकर राज्यों की आबादी का 50% हिस्सा है।

Facts About Chhattisgarh in Hindi - छत्तीसगढ़ के बारे में रोचक जानकारी 

 

Fact no 24.

Chhattisgarh culture in hindi

कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में नागवंशी राजाओं द्वारा कराया गया माना जाता है। अपनी कामुक मूर्तियों के कारण इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है।

 

Fact no 25.

Folk dance in Chhattisgarh

पंथी, रावत नाचा, सैला राज्य के प्रमुख लोक नृत्य हैं।


तो उम्मीद हैं दोस्तो यह facts about Chhattisgarh in hindi, Amazing Facts About Chhattisgarh in hindi, chhattisgarh facts in hindI आर्टिकल आपको  पसन्द आया होगा, तो अपने family या freind के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ