top 10 psychology facts in hindi || top 10 intrasting facts about human psychology || psychology facts
टॉप 10 इंसानो से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य|Top 10 psychology facts
Fact no 1.
साइकोलॉजी के अनुसार
जब कोई लड़की आपसे ज्यादा सवाल पूछती है तो समझो वह आप मे दिलचस्प रखती है।
Fact no. 2
साइकोलॉजी के अनुसार
अगर कोई व्यक्ति कम हँसता है तो इसका मतलब यह नहीं की वह घमंडी हो ।
Fact no.3
साइकोलॉजी के अनुसार
अक्सर कोई आपसे कहता है कि उन्हें आपसे एक सवाल पूछना है तो आपका दिमाग उस समय आपके द्वारा किए गए उन सभी बुरे कार्यों को याद करता है।
Fact no. 4
साइकोलॉजी के अनुसार
यदि कोई आपको सलाह देते है तो इसके जवाब में "you are right" कहना अच्छा होता है बजाय "I know" के ।
Fact no. 5
साइकोलॉजी के अनुसार
किसी से बात करते समय उसका नाम लेकर बात कीजिए , इससे वो व्यक्ति आपको ज्यादा पसंद करेगा।
Fact no.6
साइकोलॉजी के अनुसार
15 साल की उम्र तक कोई भी बच्चा अपने आप को शीशे के सामने अच्छे से नही पहचान पाता है ।
Fact no.7
साइकोलॉजी के अनुसार
जो लोग शीशे के सामने खड़े होकर आत्मविश्वास के साथ बोल सकते हैं वे मानसिक रूप से बहुत शक्तिशाली होते है।
Fact no.8
साइकोलॉजी के अनुसार
लोग जब दुःखी होते है तो गाने के बोल पर ध्यान देते है ओर जब खुश होते हैं तो गाने पर ध्यान देते हैं।
Fact no.9
साइकोलॉजी के अनुसार
किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनाने लगेंगे इसलिए सोच समझ कर दोस्त बनए
Fact no.10
साइकोलॉजी के अनुसार
हर काम के लिए "हा" नही बोलना चाहिए क्योंकि लोग ऊनकी इज्ज़त करते है जिसकी सीमा होती है कभी कभी "नही" कहना भी ठीक है
0 टिप्पणियाँ