Top 20 intrasting Psychology Facts about love in hindI | Psychological facts about love in hindi |
प्यार से जुड़े अद्भुत मनौवैज्ञानिक तथ्य
Love facts in hindi:-
हैलो दोस्तों इस पोस्ट में मैने आपको intrasting psychology facts in hindi about love, प्यार से जुड़े रोचक मनौवैज्ञानिक तथ्य के बारे में बताया है ।
दोस्तो प्यार एक ऐसा चीज़ है जो दुनिया में हर जीव को होता है।
प्यार (Love) दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत घटनाओं में से एक है. प्यार मनुष्य एवं अन्य जीवों के जीवन का वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जो उन्हें बेहतर बनाने और दुनिया को खुश-नुमा नज़रों से देखने के लिए प्रेरित करता है।
तो दोस्तो चलिए पढ़ते हैं Psychological facts about love in hindi, के बारे में।
Amezing Psychological facts about love in hindi
Fact no 1.
मनुष्य हमेशा सोचता रहा है कि केवल वही ऐसा प्राणी है जो जीवन भर किसी एक व्यक्ति से प्यार कर सकता है और शादी कर सकता है. लेकिन रिसर्च बताते हैं कि बहुत सारे जानवर जैसे कि भेड़िए, लंगूर, बंदर, दीमक इत्यादि भी एकल प्यार/शादी (Monogamy) में भरोसा करते हैं.
Fact no 2.
आपने सुना होगा कि प्यार अँधा होता है, यह एक तरह का सच है. प्यार में होना और ड्रग्स लेना दोनों ही प्रक्रियाएं दिमाग के सामान हिस्से को प्रभावित करती हैं. दोनों ही परिस्थितियों में दिमाग के अंदर डोपामाइन नाम का कंपाउंड बहता है जो हमें नशे जैसा महसूस कराता है.
Fact no 3.
दो प्यार करने वाले लोगों की पसंद – नापसंद धीरे-धीरे सामान होने लगती है. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो हमें प्यार करता है तो हम उसकी बातों और काम-काज से प्रभावित महसूस करने लगते हैं.
0 टिप्पणियाँ